उत्तर प्रदेश। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है। 31 मई को लॉकडाउन 4 पूरा हो रहा है। अब सबकी निगाहें इस ओर टिकी हैं कि लाॅकडाउन 5.0 लगेगा या नहीं। हालांकि यह केंद्र सरकार की तरफ से तय होगा कि लॉकडाउन बढ़ाना है या नहीं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके सबका फीडबैंक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दिया है।
केंद्र के दिशा-निर्देशों पर निर्भर रहेगा यूपी
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में अधिकांश राज्य लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में ही दिखे। वहीं उत्तर प्रदेश केंद्रीय दिशा-निर्देश पर निर्भर रहेगा। सूत्रों के मुताबिक यूपी सरकार लॉकडाउन के बारे में केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी।
पहले की तरह ये रह सकते हैं बंद
- सरकार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर पहले की तरह पूरी तरह रोक जारी रख सकती है।
- मॉल और सिनेमा हॉल को बंद रखना जारी रख सकती है केंद्र और राज्य सरकारें।
- स्कूलों को फिर से खोलने या मेट्रो ट्रेन सेवाओं को शुरू करने पर राज्यों को निर्णय लेने की अनुमति दी जा सकती है।
- 25 मार्च से बंद धार्मिक स्थलों पर निर्णय लेने की अनुमति राज्यों को दी जा सकती है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2Mb9E19
Comments
Post a Comment