रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार दोपहर तक कोराेना संक्रमण के 32 नए मामले आए हैं। इसमें जशपुर से 16, महासमुंद से 12 और कोरबा से 2 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि निजी लैब हुए टेस्ट में रायपुर और बिलासपुर से 1-1 मरीजों की पहचान की गई है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 372 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 479 मामले सामने आ चुके हैं।
479 संक्रमित मिले : दुर्ग-11, राजनांदगांव -35, बालोद-24, बेमेतरा -15, कवर्धा -19, रायपुर-13, धमतरी -3, बलौदाबाजार- 20, महासमुंद -13, गरियाबंद -5, बिलासपुर-49, रायगढ़-13, कोरबा-44, जांजगीर-चांपा- 15, मुंगेली-82, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-7, कोरिया-29, सूरजपुर-8, बलरामपुर-16, जशपुर-32, जगदलपुर 2, कांकेर-19
344 एक्टिव केस : दुर्ग-1, राजनांदगांव-34, बालोद-13, बेमेतरा-15, कवर्धा-7, रायपुर-5 (मौत-1), धमतरी-3, बलौदाबाजार 14, महासमुंद 13, गरियाबंद -1, बिलासपुर- 46, रायगढ़ -13, कोरबा 15, जांजगीर-चांपा 5, मुंगेली-81, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा 7, कोरिया-28, सूरजपुर-1, बलरामपुर-16, जशपुर -32, जगदलपुर- 2, कांकेर-19
102 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-11, कवर्धा-12, रायपुर-7, बलौदाबाजार -6, गरियाबंद -4, बिलासपुर 3, कोरबा -29, जांजगीर-चांपा -10, कोरिया 1, सूरजपुर-7, मुंगेली-1
विभागों के बजट में भी 30% की कटौती हो सकती है
लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही राज्य सरकार माली हालत सुधारने की कोशिशों में लगी है। इसके चलते अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रमोशन के साथ बड़ा पद तो मिल रहा है, लेकिन उनके एरियर का भुगतान रोक दिया गया है। इसे बाद में किया जाएगा। वहीं, विभागों के बजट में 30 फीसदी कटौती का प्रस्ताव मांगा गया है। दूसरी ओर इस साल बिजली बिल में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
शनिवार को पहली बार दुकानें खुलने का समय 7 बजे तक बढ़ाया गया है। दुकानें तो खुलने लगी हैं, लेकिन लोग अभी पहले की ही तरह नियमों का पालन कर रहे हैं और शाम 6 बजे से घर पहुंच रहे हैं।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3ezsIlZ
Comments
Post a Comment