Operation Sindoor Air Strike : पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, हमलों से सबसे अधिक प्रभावित क्षोत्रों में मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर का अहमद ईस्ट इलाका शामिल हैं। जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों (बहावलपुर (02), मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, सियालकोट) पर एयर स्ट्राइक की। इस एयर स्ट्राइक में इन जगहों पर मौजूद कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गए। खासतौर से मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में तबाही का मंजर सबसे अधिक दिखा। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया गया कि हमले मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में हुए। पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हमले की पुष्टि की है। अभी नुकसान का पूरा जायजा लिया जा रहा पाकिस्तानी सेना का कहना है कि जैसे ही एयरस्ट्राइक की खबर मिली, उनके फाइटर जेट्स ने फौरन उड़ान भरी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी नुकसान का पूरा जायजा लिया जा रहा है और विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी। मुजफ्फराबाद में ब्लास्ट...