UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृह मंत्रालय द्वारा देशभर में आयोजित मॉक ड्रिल के तहत लखनऊ की रिजर्व पुलिस लाइन में ब्लैकआउट के बीच आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। जिसमें बड़ी संख्या में आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त किए गए। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की घटना के बाद पूरा देश इस तरह की कार्रवाई की उम्मीद कर रहा था। वहीं अब देश भर से इस ऑपरेशन पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।
मिसाइल हमलों में अपना पूरा परिवार खो दिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा मैं पाकिस्तान में किए गए सटीक और सफल हमलों के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं। ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे सुरक्षा बलों की उन बहनों के प्रति सच्ची भावना है, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपने पतियों को खो दिया। जिन लोगों ने हमारी बहनों और माताओं के पतियों को मारने का दुस्साहस किया, उन्होंने अब मिसाइल हमलों में अपना पूरा परिवार खो दिया है।
स्ट्राइक में उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ऑपरेशन सिंदूर उन बहन और बेटियों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी और देश की सेना की एक संवेदना है। जिन लोगों ने भारत की बहन और बेटियों के सिंदूर को छीनने का दुस्साहस किया था। स्ट्राइक में उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है और दुश्मन के कायराना हरकतों का जवाब ये नया भारत इसी मजबूती के साथ देगा। प्रधानमंत्री ने पहले ही दिन देशवासियों को आश्वस्त किया था और कल की घटना में एक बार फिर से नए भारत ने यह साबित भी किया।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, 22 को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/n1svPSK
Comments
Post a Comment