Bihar News : बॉर्डर वाले नजदीकी इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। संदिग्धों की पहचान के लिए मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है।
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। बुधवार को भारत-नेपाल की सीमा पर आने-जाने वाली हर गाड़ियों की तलाशी ली गई। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। बिना वैध आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को नेपाल से भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।
इंडो-नेपाल बॉर्डर को हाई अलर्ट पर रखा गया
बॉर्डर वाले क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। संदिग्धों की तलाशी के लिए मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉयड की सहायता ली जा रही है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। इस संदर्भ में मधुबनी के एसपी ने जिले के महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इंडो-नेपाल बॉर्डर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
नेपाल के सभी क्षेत्रों में एसएसबी हाई अलर्ट पर
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने 22 तारीख को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। मंगलवार की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया। यही कारण है कि इसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में जवानों को अलर्ट पर रखा गया है। मधुबनी जिले में भारत से सटने वाले नेपाल के सभी क्षेत्रों में एसएसबी हाई अलर्ट पर है।
हर आने-जाने वालों की तलाशी ली ही जा रही
बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर बुधवार को हर आने-जाने वालों की तलाशी ली ही जा रही थी इसके साथ ही गाड़ियों की डिक्की तक को देखा जा रहा था। सब कुछ ठीक रहने के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही थी। किसी भी प्रकार का संदेह या कागजात नहीं होने पर सीमा के इस पार से उस पार या उस पार से इस पार आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई। वहीं दूसरी तरफ होटल लॉज किराएदारों को लेकर भी जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील सभी स्थलों पर निगरानी के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, 22 को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/1SlQ54w
Comments
Post a Comment