आंध्र प्रदेश : खेल-खेल में कार में बैठे 4 बच्चे, अचानक लॉक हुआ दरवाजा, फिर जो हुआ जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Andhra Pradesh News : रविवार (19 मई, 2025) को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर चार बच्चों की कार में दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना विजयनगरम छावनी के अंतर्गत द्वारपुडी गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि 10 साल से कम उम्र के चार बच्चे खेलते समय एक खड़ी कार में घुस गए। कार के दरवाजे बंद हो जाने से वे अंदर फंस गए।
बाहर खेलने निकले थे बच्चे
इस दर्दनाक घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चों के माता-पिता ने उन्हें सुबह से न देखे जाने पर खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद, बच्चों के शव स्थानीय महिला मंडली कार्यालय के पास खड़ी एक कार से बरामद हुए।
रविवार की सुबह 8 साल के उदय, 8 साल की चारुमति, 6 साल की करिश्मा और 6 साल की मनस्वी खेलने के लिए निकले थे। चारुमति और करिश्मा सगी बहनें थीं, जबकि उदय और मनस्वी उनके साथ खेलने वाले दोस्त थे। जब बच्चे काफी समय तक वापस नहीं लौटे, तो उनके माता-पिता ने चिंता जताते हुए उनकी खोज शुरू की, जिसके बाद यह दर्दनाक सच्चाई सामने आई।
शादी समारोह में आए थे बच्चे
एमएसएमई मंत्री कोण्डापल्ली श्रीनिवास ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार के ये बच्चे पास में खेल रहे थे। तभी वे एक लावारिस कार में घुस गए और अंदर से लॉक हो गए। काफी देर बाद परिवार वालों को पता चला, लेकिन तब तक चारों बच्चों- एक लड़का और तीन लड़कियों की मौत हो चुकी थी। हालांकि, इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें- इंदौर के राजवाड़ा में 20 मई को होगी मंत्रिपरिषद की ऐतिहासिक बैठक-CM Mohan Yadav
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/1SNBFZP
Comments
Post a Comment