Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2025

मई की शुरुआत में बदला मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश और आंधी का यलो अलर्ट जारी

Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी एक मई को दिल्ली-एनसीआर, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश व हरियाणा-पंजाब के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद। देश भर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है, वहीं कुछ स्थानो पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया उत्तर प्रदेश के मौसम में अगले पांच दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने चार मई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में धूल भारी आंधी आकाशीय बिजली गिरने और हल्की मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बिहार राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित कई राज्यों में तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया गया है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यून...

जातिगत जनगणना पर मोदी सरकार का निर्णय ऐतिहासिक और अब तक का सबसे बड़ा फैसला : सीएम मोहन यादव

CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा जनगणना न केवल घोषणा करना बल्कि जनगणना में जातिगत जनगणना के निर्णय का परिपालन कराना यह आजादी के बाद किसी भी देश के प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा निर्णय है। हमारे लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार इसीलिए कई मायनों में सब से हटकर है। यह भी सत्य है कि हमारे देश में स्व अटल बिहारी वाजपेयी की भी सरकार रही लेकिन हम को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने 24 दलों को मिलाकर सरकार चलाई। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सहयोगी दलों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ जिस प्रकार से देश हितैषी निर्णय लिए हैं, यह युग परिवर्तन का समय है। जनगणना को जोड़कर जनगणना की बात कही देश की ऐसी सारी बातें जिसके कारण देश में अतीत के घटनाक्रमों से बहुत कष्ट हुआ और उन कष्टों के निवारण के लिए एतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है जिन्होंने जातिगत जनगणना को जोड़कर जनगणना की बात कही है। मैं प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय का पूर्णत समर्थन करता हूं : सीएम कैबिनेट के इस फैसले से समता समरसता सुशासन और समाजिक न्याय के एक नए युग का मैं प्रधानमंत्री मोद...

सीएम मोहन यादव आज धार के उमरबन से प्रदेश के 27 हजार श्रमिक परिवारों को 600 करोड़ रुपए की राशि वितरित करेंगे

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज श्रमिक परिवारों को राशि वितरित करेंगे। अनुग्रह सहायता योजना के 27,523 प्रकरणों में 600 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। धार जिले के उमरबन में राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत दुघर्टना में मृत्यु होने पर चार लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर दो लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं। संबंल योजना में शामिल कर समस्त लाभ प्रदान किये जा रहे हैं वहीं स्थायी अपंगता पर दो लाख रूपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख रूपये तथा अंत्येष्टि सहायता के रूप में पांच हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। नीति आयोग की पहल पर प्रदेश के गिग एवं प्लेटफार्म वर्कर्स को भी संबंल योजना में शामिल कर समस्त लाभ प्रदान किये जा रहे हैं। श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है संबल हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची भी प्राप्त होती है जिससे वे केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर रहे हैं। बता दें कि संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के ...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उमरबन दौरे पर, सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार जिले के उमरबन का दौरा करेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नवयुगल विवाह सूत्र में बंधेंगे। यह आयोजन राज्य सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं के अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह को सुगम और गरिमामय बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। विकास परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उमरबन में 2140 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा धार जिले के विकास को नई गति देने और स्थानीय नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से हो रहा है। यह भी पढ़ें :  OnePlus 13s भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर आया सामने, मिलेगा दमदार प्रोसेसर और कॉम्पैक्ट डिजाइन Hindi Khabar App:  देश, राज...

विशाखापत्तनम में चंदनोत्सवम के दौरान भीषण हादसा, दीवार गिरने से सात लोगों की मौत

Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान भीषण हादसा हो गया। दीवार का बीस फीट लंबा हिस्सा गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए। एनडीआरएफ और एपीएसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस हादसे के बारे में एसडीआरएफ के एक जवान ने बताया कि यह घटना रात करीब 2:30 बजे हई थी। घटना में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एसडीआरएफ के जवान ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली हम लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। यह एक घटना दुर्भाग्यपूर्ण है : बीजेपी के पूर्व एमएलसी माधव वहीं हादसे के बारे में बीजेपी के पूर्व एमएलसी माधव ने कहा कि यह एक घटना दुर्भाग्यपूर्ण है जो अक्षय तृतीया के अवसर पर घटी है। रात में 2.30 बजे हुई। सरकार घटना की जांच करेगी और पीड़ितों को मुआवजा देगी। यह भी पढ़ें :  OnePlus 13s भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर आया सामने, मिलेगा दमदार प्रोसेसर और कॉम्पैक्ट डिजाइन Hindi Khabar App:  देश,...

होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग

Kolkata Hotel Fire : कोलकाता के एक होटल में लगी भीषण आग की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में मछुआ फलमंडी के पास स्थित रितुराज होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना को लेकर कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक विशेष टीम भी बनाई गई है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की घटना के बारे में कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा आग लगने की घटना मंगलवार रात करीब 8:15 बजे हुई। अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। आग कैसे लगी है उसकी आगे की जांच जारी है। जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है। शुभंकर सरकार ने कहा- यह एक दुखद घटना है वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा- यह एक दुखद घट...

वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार शतक पर समस्तीपुर में जश्न, कोच और अंपायर ने जताया गर्व

Bihar News : राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान की ओर से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले है। 14 साल की उम्र में 35 बॉल पर शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने लोगों का दिल जीत लिया है। वैभव सूर्यवंशी की इस उपलब्धि पर समस्तीपुर के पटेल मैदान में जमकर आतिशबाजी की गई। एक-दूसरे को मिठाई खिलाई गई। बचपन में वैभव सूर्यवंशी के किक्रेट कोच रहे ब्रिजेश कुमार प्रभास ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत खुशी की बात है कि पटेल मैदान का बच्चा इस मुकाम तक पहुंचा है। वैभव सूर्यवंशी वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की है उनपर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। पूरा समस्तीपुर शहर आज खुशी मना रहा है आने वाले समय में थोड़ा नियंत्रण करें बहुत ही जल्दी वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेलें, हमारी यही आशा है। मुकेश कुमार ने कहा कि वैभव शुरू से ही प्रतिभाशाली रहा बिहार के रहने वाले क्रिकेट अंपायर मुकेश कुमार ने कहा कि वैभव शुरू से ही प्रतिभाशाली रहा है। जब वो हमारे साथ मीडिया कप खेलने जाता था तब देखन...

दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

Delhi Weather : मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली में गर्मी और लू का कहर पिछले कुछ दिनों से जारी है। इस बीच मौसम में बदलाव के संकेत मिले हैं। दिल्ली में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना वयक्त की है। जबकि बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। दिन के समय में पन्द्रह से बीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मंगलवार शुक्रवार और शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी मौसम विभाग ने मंगलवार शुक्रवार और शनिवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। येलो अलर्ट के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल...

पहलगाम आंतकी हमला, एनआईए की जांच में बड़ा खुलासा, आतंकियों ने की थी नरसंहार की वीडियो रिकॉर्डिंग

Pahalgam Terror Attack : जम्मू -कश्मीर के पहलगाम आंतकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। जांच एजेंसी ने खुलासा किया है कि आतंकियों ने पूरे नरसंहार की वीडियो रिकॉर्डिंग की थी। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था और 26 पर्यटकों को गोली मार दी थी। इस आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए कर रही है। एनआईए ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना वाले दिन से ही इस हमले की जांच में जुट गई हैं। जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकी हमले के सबूत जुटाने के लिए कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की है जिसमें खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने इस नरसंहार की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की थी। इसके लिए उन्होंने अपने शरीर पर बॉडी कैमरे लगा रखे थे। आतंकी हमले को लेकर जम्मू में केस दर्ज किया एनआईए से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने इस आतंकी हमले को लेकर जम्मू में केस दर्ज किया है और अनौपचारिक तौर से जांच हमले वाले दिन से ही शुरू कर दी थी। घटना वाले दिन ही स्थानीय पुलिस को लेकर आईजी के नेतृत्व में जांच एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची थी औ...

दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी, बीते छह सालों में सबसे गर्म रहा रविवार, जानें कब मिलेगी राहत?

Delhi Weather : मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिल्ली और आसपास के शहरों में गर्मी का कहर जारी है। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने कहा कि यह 25 अप्रैल 2019 के बाद से दिल्ली में रात का सबसे अधिक तापमान है। दिल्ली में 25 अप्रैल 2019 को 28 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। बीते तीन वर्षों में सबसे गर्म रहा दिल्ली में शनिवार का दिन बीते तीन वर्षों में सबसे गर्म रहा, क्योंकि तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। यह इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान था और पिछले तीन वर्षों में अप्रैल महीने का भी सबसे गर्म दिन साबित हुआ। अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट आई दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट आई। अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है। सापेक्षिक आर्द्रता 42 प्रतिशत और 28...

पाकिस्तान ने एलओसी पर फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Pakistan Violated Ceasefire on LoC : पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है शनिवार की रात पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर फिर से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। शनिवार की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा ( एलओसी ) पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का जवाब दिया। भारतीय सेना के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। संलिप्तता से इंकार किया और स्वतंत्र जांच की मांग की ये गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हैं। इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। वहीं पाकिस्तान ने किसी भी संलिप्तता से इंकार किया और स्वतंत्र जांच की मांग की है। इस हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े निर्णय लिए हैं। इस मुठभेड़ में आतंकी भागने में कामयाब हो गए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना लगातार एक्शन में है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बीते दिनों कुलगा...

पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच करेगी NIA, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी जिम्मेदारी

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। अब एनआईए इस पूरे मामले की जांच करेगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम घटनास्थल पर मौजूद है, जिसमें फोरेंसिक टीम और जांच टीम शामिल है। अब एनआईए इस मामले में औपचारिक रूप से केस दर्ज करके विस्तृत जांच करेगी साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस समेत अन्य एजेंसी इस पूरे मामले में एनआईए की जांच में सहयोग करेंगी। एनआईए जल्द इस मामले में अपनी जांच शुरू कर देगी। पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए गए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश है। आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन वन क्षेत्र में पर्यटकों हमला किया। इस हमले में 26 लोग मारे गए जबकि एक दर्जन से अधिक पर्यटक घायल हुए हैं। वहीं हमले के बाद भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले की हर एंगल से जांच करेगी आतंकी हमले की गंभीरता और देश के...

पिछले तीन वर्षों में सबसे गर्म रहा शनिवार, तापमान 42 डिग्री से ऊपर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Weather : मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार यानी आज बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों के मौसम में तेजी से उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को पिछले साल से सबसे अधिक तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले दिल्ली में अधिक तापमान 2022 में दर्ज किया गया था। जब अधिकतम तापमान अप्रैल में 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.1 डिग्री कम है। दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 35 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच रहा। तापमान में भी कमी की संभावना दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। दिन के समय अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में दो मई...