Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी एक मई को दिल्ली-एनसीआर, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश व हरियाणा-पंजाब के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद।
देश भर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है, वहीं कुछ स्थानो पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है।
तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया
उत्तर प्रदेश के मौसम में अगले पांच दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने चार मई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में धूल भारी आंधी आकाशीय बिजली गिरने और हल्की मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बिहार राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित कई राज्यों में तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। साथ ही दिल्ली में छह मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है।
तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना
वहीं राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई क्षेत्रो में आज से मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। इसके प्रभाव से तापमान में कमी आने का अनुमान है।
तेज बारिश के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक मई को जोधपुर बीकानेर अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तेज बारिश के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। साथ ही चालीस से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के परिवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जेल में जहर खिलाकर मारने की जांच की मांग खारिज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/xS2zKPd
Comments
Post a Comment