Kolkata Hotel Fire : कोलकाता के एक होटल में लगी भीषण आग की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में मछुआ फलमंडी के पास स्थित रितुराज होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना को लेकर कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक विशेष टीम भी बनाई गई है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की घटना के बारे में कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा आग लगने की घटना मंगलवार रात करीब 8:15 बजे हुई। अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। आग कैसे लगी है उसकी आगे की जांच जारी है। जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।
शुभंकर सरकार ने कहा- यह एक दुखद घटना है
वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा- यह एक दुखद घटना है। सरकार की तरफ से वहां कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। मुझे नहीं पता कि सरकार क्या कर रही है। आपको बता दें कि कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी हादसे वाली जगह पहुंचे।
फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर कई लोगों को बचाया
आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। कोलकाता के होटल में आग इतनी तेज लगी थी कि लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद पड़े। हालांकि इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर कई लोगों को बचाया।
यह भी पढ़ें : OnePlus 13s भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर आया सामने, मिलेगा दमदार प्रोसेसर और कॉम्पैक्ट डिजाइन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/LwEfCOa
Comments
Post a Comment