सीएम मोहन यादव आज धार के उमरबन से प्रदेश के 27 हजार श्रमिक परिवारों को 600 करोड़ रुपए की राशि वितरित करेंगे
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज श्रमिक परिवारों को राशि वितरित करेंगे। अनुग्रह सहायता योजना के 27,523 प्रकरणों में 600 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी।
धार जिले के उमरबन में राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत दुघर्टना में मृत्यु होने पर चार लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर दो लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं।
संबंल योजना में शामिल कर समस्त लाभ प्रदान किये जा रहे हैं
वहीं स्थायी अपंगता पर दो लाख रूपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख रूपये तथा अंत्येष्टि सहायता के रूप में पांच हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। नीति आयोग की पहल पर प्रदेश के गिग एवं प्लेटफार्म वर्कर्स को भी संबंल योजना में शामिल कर समस्त लाभ प्रदान किये जा रहे हैं।
श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है
संबल हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची भी प्राप्त होती है जिससे वे केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर रहे हैं। बता दें कि संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसमें श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ें : OnePlus 13s भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर आया सामने, मिलेगा दमदार प्रोसेसर और कॉम्पैक्ट डिजाइन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/OuvnJby
Comments
Post a Comment