नई दिल्ली: कोरोना की रफ्तार लगातार बेकाबू हो रही है। देशभऱ में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलें में भी लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए मामले आए और 2,43,495 रिकवरी हुईं और 439 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19 सक्रिय मामले: 22,49,335 कुल रिकवरी: 3,68,04,145 कुल मौतें: 4,89,848 कुल वैक्सीनेशन: 1,62,26,07,516 भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए मामले आए और 2,43,495 रिकवरी हुईं और 439 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19 सक्रिय मामले: 22,49,335 कुल रिकवरी: 3,68,04,145 कुल मौतें: 4,89,848 कुल वैक्सीनेशन: 1,62,26,07,516 pic.twitter.com/rLBOUGBlES — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2022 आपको बता दें कि देश में आज कल से 27,469 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,33,533 मामले आए थे। कोरोना वायरस के मिज़ोरम में 495 नए मामले वहीं मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 495 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी लोग की मौत नहीं हुई। #COVID19 कुल मामले: 1,60,148 सक्रिय मामले: 9,468 कुल डिस्च...