लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में लगातार का पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर दोबारा निशाना साधा है।
BSP अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं तथा समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, अति-दुःखद।
बसपा सरकार में गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराया: मायावती
आगे उन्होनें कहा यूपी में बीएसपी की रही सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया व करीब 15-20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी, किन्तु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया, जिसे ही भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है। इन्होंने अपना क्या किया?
from Hindi Khabar https://ift.tt/3nRLoES
Comments
Post a Comment