नई दिल्ली: कोरोना की रफ्तार लगातार बेकाबू हो रही है। देशभऱ में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलें में भी लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए मामले आए और 2,43,495 रिकवरी हुईं और 439 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19 सक्रिय मामले: 22,49,335 कुल रिकवरी: 3,68,04,145 कुल मौतें: 4,89,848 कुल वैक्सीनेशन: 1,62,26,07,516
आपको बता दें कि देश में आज कल से 27,469 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,33,533 मामले आए थे।
कोरोना वायरस के मिज़ोरम में 495 नए मामले
वहीं मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 495 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी लोग की मौत नहीं हुई।#COVID19 कुल मामले: 1,60,148 सक्रिय मामले: 9,468 कुल डिस्चार्ज: 1,50,099 कुल मौतें: 581
वायरस के लिए 14,74,753 सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,74,753 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,69,95,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
पूरे भारत में कोविड की 162.73 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी
साथ ही सुबह जारी आकंड़ो के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि अब तक पूरे भारत में कोविड की 162.73 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 13.83 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं।
from Hindi Khabar https://ift.tt/3fRwg5R
Comments
Post a Comment