Delhi Weather Update: बर्फीली हवाओं के चलने से दिल्ली में ठंड़ का सितम जारी, धुंध और कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की ठंड़ का सितम जारी है। इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में पिछले दिनों बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिसके बाद राजधानी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Cold) में इन दिनों घना कोहरा और बर्फीली ठंड का माहौल है।
मालूम हो कि भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस बीच दिल्ली एनसीआर में ठंड बचने के लिए लोग आग तापते दिखे। दिल्ली में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।
जिसके बाद कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरना एक ऑटो चालक ने बयान देते हुए बताया कि ठंड़ के कारण लोग ऑटो में नहीं बैठ रहे है और न ही कोई सवारी मिली है। आगे ऑटो चालक ने बताया कि यहां बहुत ज्यादा ठंड़ है इसलिए हम सब यहां आग जलाकर ताप रहे है।
from Hindi Khabar https://ift.tt/3H1tiaW
Comments
Post a Comment