नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए, 7,585 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 3,48,38,804 सक्रिय मामले: 91,361 कुल रिकवरी: 3,42,66,363 कुल मौतें: 4,81,080 कुल वैक्सीनेशन: 1,44,54,16,714 भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,50,837 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 67,78,78,255 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/Ivs0Bst72x — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2021 स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,270 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 450 और 320 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,270 मरीज़ों में से 374 मरीज़ रिकवर हो गए हैं। #OmicronVariant ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,270 भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,50,837 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 67,78,78,255 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना वायरस के लिए 12,50,837 सैंपल टेस्ट मिज़ो...