Skip to main content

कल पीएम का उत्तराखंड दौरा, चुनावी राज्य में करेंगे 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास

  • लखवाड़ा बहुउद्देश्यीय परियोजना का करेंगे शिलान्यास, परियोजना से छह राज्यों को फायदा होगा
  • 8,700 करोड़ रुपये की सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास होगा;  कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए संपर्क में होगा सुधार
  • ऊधमसिंह नगर में एम्स ऋषिकेश सैटेलाइट सेंटर और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा;
  • प्रधानमंत्री काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क और राज्य भर में आवासीय, स्वच्छता व पेयजल आपूर्ति से जुड़ी कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल ( 30 दिसंबर, 2021 ) हल्द्वानी का दौरा करेंगे। वह यहां पर 17,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। ये परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय, स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई सेक्टरों/ क्षेत्रों से संबंधित हैं। इस कार्यक्रम में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, जो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं, एक पिथौरागढ़ में पनबिजली परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत 3,400 करोड़ रुपये है।

कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री लगभग 5750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लखवार बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना  लगभग 34,000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि की सिंचाई, 300 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन और छह राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान को पेयजल की आपूर्ति करने में सक्षम बनाएगी। इसके अलावे , लगभग 8700 करोड़ रुपये की कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।

कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी

जिन परियोजनाओं की आधारशिला (inaugurate) रखी जाएगी उनमें 4000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 85 किलोमीटर मुरादाबाद-काशीपुर सड़क को चार लेन का बनाना; गदरपुर-दिनेशपुर-मडकोटा-हल्द्वानी रोड (एसएच-5) के 22 किलोमीटर के हिस्से को दो लेन का और किच्चा से पंतनगर (एसएच-44) तक 18 किलोमीटर के हिस्से को दो लेन का बनाना; ऊधमसिंह नगर में 8 किलोमीटर लंबे खटीमा बाइपास का निर्माण; 175 करोड़ से अधिक की लागत से चार लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 109-D) का निर्माण शामिल है। इन सड़क परियोजनाओं से गढ़वाल, कुमाऊं और तराई क्षेत्र में सड़क संपर्क तथा उत्तराखंड और नेपाल के बीच सड़क संपर्क में सुधार होगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से राज्य में कई परियोजनाओं की आधारशिला

साथ ही बेहतर सड़क संपर्क से जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान तक पहुंच में सुधार के अलावा रुद्रपुर और लालकुआं में औद्योगिक क्षेत्रों को भी फायदा होगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पूरे राज्य में कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी प्रधानमंत्री द्वारा रखी जाएगी। परियोजनाओं में 625 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कुल 1157 किलोमीटर की 133 ग्रामीण सड़कों का निर्माण और लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 151 पुलों का निर्माण शामिल है। प्रधानमंत्री उधम सिंह नगर जिले में एम्स ऋषिकेश सैटलाइट सेंटर और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। इन दोनों अस्पतालों को क्रमश: 500 करोड़ रुपये और 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घरों का निर्माण

प्रधानमंत्री ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज और काशीपुर इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए करीब 2400 मकानों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इन घरों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 170 करोड़ रुपए से अधिक की कुल लागत से किया जाएगा।मोदी राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल की आपूर्ति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 13 जिलों में 73 जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन योजनाओं पर कुल मिलाकर करीब 1250 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इससे राज्य के 1.3 लाख से अधिक ग्रामीण परिवार लाभान्वित होंगे।

शहरों में जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे PM

इसके अलावा हरिद्वार और नैनीताल के शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रधानमंत्री इन दोनों शहरों के लिए जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इन परियोजनाओं से हरिद्वार में लगभग 14500 और हल्द्वानी में 2400 से अधिक नल जल कनेक्शन मिलेंगे, जिससे हरिद्वार की लगभग एक लाख आबादी तथा हल्द्वानी की लगभग 12000 आबादी को लाभ प्राप्त होगा।

काशीपुर में 41 एकड़ क्षेत्र में एरोमा पार्क और सितारगंज में 40 एकड़ क्षेत्र में प्लास्टिक औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखी जाएगी। इन दोनों परियोजनाओं का विकास राज्य अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास निगम उत्तराखंड लिमिटेड (एसआईआईडीसीयूएल) द्वारा लगभग 100 करोड़ रुपये की कुल लागत से किया जाएगा।

78 करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से नैनीताल के रामनगर में बनाए गए 7 एमएलडी और 1.5 एमएलडी की क्षमता वाले दो सीवेज शोधन संयंत्रों का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से ऊधम सिंह नगर में बनने वाले नौ सीवेज शोधन संयंत्रों (एसटीपी) के निर्माण; और नैनीताल में सीवरेज प्रणाली के उन्नयन के लिए 78 करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएन) लिमिटेड द्वारा निर्मित 5 मेगावाट की क्षमता एवं बिना जल भंडारण वाली सुरिंगड-II जलविद्युत परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।



from Hindi Khabar https://ift.tt/3z6QktG

Comments

Popular posts from this blog

असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.0 तीव्रता से कांपी धरती

Earthquake Guwahati : असम के मोरीगांव में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार असम के मोरीगांव में रिक्टर स्केल पर पांच की तीव्रता से धरती हिली। असम में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह असम के मोरीगांव में रिक्टर स्केल पर पांच की तीव्रता से धरती हिली। गहराई 16 किलोमीटर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप बृहस्पतिवार की सुबह आया। इसकी गहराई 16 किलोमीटर रही। न सिर्फ मोरीगांव बल्कि भूकंप के झटके गुवाहाटी शिलांग और असम के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप चलते किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। रिक्टर स्केल पर पांच की तीव्रता वाले भूंकप को मध्य तीव्रता का भूकंप माना जाता है जिसमें घर के अंदर रखी वस्तुओं में वाइब्रेशन महसूस होती है। इतनी तीव्रता के भूंकप में मामूली क्षति होने की भी संभावना होती है। भूकंप के झटके महसूस किए असम में इसके पहले जनवरी में भी भूकंप के झटके मह...

दक्षिण भारत में पंजाब निवेश संवाद तेज़, हैदराबाद और चेन्नई रोडशो में उद्योगों की मजबूत रुचि

Punjab News : पंजाब सरकार ने हैदराबाद और चेन्नई में अपने उच्च-स्तरीय निवेश एवं उद्योग संवादों की श्रृंखला को सफलतापूर्वक संपन्न किया, जिसके परिणामस्वरूप दक्षिण भारतीय उद्योगों में प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स’ समिट 2026 के प्रति उल्लेखनीय उत्साह देखने को मिला. यह outreach माननीय कैबिनेट मंत्री (उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन, पावर और एनआरआई मामलों) संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिनके साथ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, पंजाब डेवलपमेंट कमीशन और इन्वेस्ट पंजाब के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान मोबिलिटी, एयरोस्पेस, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थकेयर, पर्यटन और इंजीनियरिंग सेवाओं सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर किया गया. ब्रहमोस व कंपनियों संग MSMEs सहयोग चर्चा हैदराबाद में प्रतिनिधिमंडल ने Ceph Life Sciences, Vibrant Energy, ICFAI Foundation for Higher Education, TiE Global, Baba Group of Companies, Ellenbarrie Industrial Gases, Visakha Pharmacity (Ramky Group) और Bharat Electronics Limited (BEL) जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ विस्तृत चर्चाएँ कीं...

दिल्ली में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दी बारिश की चेतावनी

Weather Update : मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार, यानी आज के लिए बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बीते दो दिनों में मध्य, पश्चिमी और पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में पहुंचने वाला दक्षिण-पश्चिमी मानसून अब अगले 2 से 3 … from Hindi Khabar https://ift.tt/C1uJ63j