Jio Happy New Year 2022: जल्द ही नया साल 2022 आ रहा है और सेलिब्रेशन से पहले ही जियो ने अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस नए पेश किए गए प्रीपेड प्लान को जियो हैप्पी न्यू ईयर 2022 ऑफर कहा जा रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है इस प्लान में खास, कितनी है कीमत और क्या-क्या फायदे मिलेंगे…
Jio Happy New Year प्लान में ये सुविधाएं ग्राहकों को मिलेंगी
– दरअसल, जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2022 (Jio Happy New Year 2022) ऑफर पेश कर दिया है, जिसकी कीमत 2545 रुपये है। यह 365 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें ग्राहकों को डेली 1.5GB डेटा मिलेगा।
– जो ग्राहक इस प्लान को चुनते हैं, उन्हें एक साल में कुल 547.5GB डेटा मिलेगा। हालांकि, एक बार 1.5GB डेटा की डेली लिमिट समाप्त होने के बाद, इंटरनेट की स्पीड 64KBps हो जाएगी।
– इसके अलावा, जियो हैप्पी न्यू ईयर 2022 (Jio Happy New Year 2022) प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस और Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें Jio TV, Jio Security, Jio Cinema और Jio Cloud शामिल हैं।
बता दें कि जियो का यह ऑफर अभी सिर्फ रिलायंस जियो के माय जियो ऐप में ही दिख रहा है। यह प्लान पुराने डिटेल के साथ Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है, जिसमें 504GB डेटा और 336 दिनों की वैधता की पेशकश शामिल है। इस संबंध में जियो का कहना है कि यह प्लान अब 29 दिनों की अतिरिक्त वैधता प्रदान करता है, जिसे लिस्टेड प्लान के टॉप पर बताया गया है।
बता दें कि इससे पहले जियो ने 2020 में भी कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Jio Happy New Year 2020 प्लान पेश किया था। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस और Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। उस वक्त यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया था।
from Hindi Khabar https://ift.tt/3FtUi21
Comments
Post a Comment