कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया गया है। रायपुर पुलिस ने गुरुवार को कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया। बता दें कि कालीचरण महाराज पर आरोप है कि उन्होंने धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहे थे। कालीचरण के किलाफ रायपुर और पुणे में केस दर्ज किए गए थे।
कालीचरण ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मसंसद के दौरान कहा था- 1947 में हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर कब्जा किया गया। मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया। नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया।
बयान पर पछतावा नहीं: कालीचरण
बयान पर कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें इसका कोई पश्चाताप नहीं है। रविवार शाम को कालीचरण ने रावणभाठा मैदान में धर्म संसद के अंतिम दिन अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपिता के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया था। अपने भाषण में कालीचरण ने नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी।
वायरल हुआ था वीडियो
गिरफ्तारी से पहले रायपुर में अपने किलाफ मामला दर्ज होने के बाद कालीचरण ने एक वीडियो भी जारी किया और अपने उस बयान को सही ठहराया था। जारी वीडियो में कालीचरण ने कहा कि गांधी के बारे में अपशब्द बोलने के लिए मेरे खिलाफ प्राथमिकी हुई है। मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता। यदि सच बोलने की सजा मृत्यु है तो वह मुझे स्वीकार है।
from Hindi Khabar https://ift.tt/3pCgP7a
Comments
Post a Comment