Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

वन्य जीव सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर सरकार देगी कानपुर प्राणि उद्यान को सौगात, नए बाड़ों और तितली पार्क का होगा उद्घाटन

कानपुर:   उत्‍तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हुए टूरिज्म कार्निवाल के बाद अब लोगों को वन्य जीव सप्ताह में यूपी के पर्यावरण प्रकृति के रंग देखने को मिलेंगे। प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में वन विभाग के जरिए लोगों को कई बड़ी सौगातें दी हैं। अलग अलग जनपदों में स्‍थापित प्राणि उद्यानों में बाड़ों की संख्‍या को बढ़ाने संग वन्‍य जीव प्रेमियों के लिए सुविधाओं का विस्‍तार किया है। एक से सात अक्‍टूबर तक मनाया जाएगा वन्य जीव सप्ताह वन्य जीव सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर कानपुर के प्राणि उद्यान को ढेर सारी सौगातें मिलेंगी। एक अक्‍टूबर को कानपुर प्राणि उद्यान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग के मंत्री दारा सिंह चौहान नए बाड़ों और तितली पार्क का उद्घाटन करेंगे। वन विभाग की ओर से विभिन्‍न कार्यक्रमों का होगा आयोजन  प्रदेश में वन विभाग की ओर से एक से सात अक्टूबर के बीच मनाए जाने वाले वन्य जीव सप्ताह में वन्य जीव से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अगले वर्ष होने वाले 35 करोड़ पौधारोपण के लिए 100 करोड़ पौधों की नर्सरी का शुभारंभ करेंगे। लखनऊ प्राण...

सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर प्रयागराज से महीने भर से चलने वाले स्वच्छ भारत कार्यक्रम की आज करेंगे शुरुआत

नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Information and Broadcasting Minister Anurag Singh Thakur) आज प्रयागराज से आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में महीने भर चलने वाले स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आज शुभारंभ करेंगे। बता दें कि इस अभियान का लक्ष्य लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए है। इसके साथ ही इस अभियान (clean india program) के तहत कचरा साफ करने में भागीदारी के लिए एकजुट करना है। जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम (clean india program) नेहरू युवा केन्द्र संगठन (Nehru Yuva Kendra Sangathan) से संबद्ध यूथ क्लबों और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े संस्थानों के नेटवर्क के जरिए देशभर में 744 जिलों के छह लाख गांवों में शुरू किया जा रहा है। वहीं दूसकी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और कायाकल्प तथा शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन -अमृत के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। from Hindi Khabar https://ift.tt/3D5j6vo

Coronavirus Updates: देश में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में सामने आए 26,727 नए मामले, 277 मरीजों की हुई मौत

नई दिल्ली: मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,727 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देशभर में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के अंतर्गत अब तक 89 करोड़ 02 लाख 08 हजार 007 कोरोना के टीके लगाए जा चुके है। कोरोना महामारी से 277 लोगों की मौत बता दें कि, पिछले 24 घंटों में 277 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 28 हजार 727 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर अब 3 करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गई है। जबकि, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2 लाख 75 हजार 224 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में #COVID19 15,914 नए मामले सामने आए और 122 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। https://t.co/PvsdLXUspR — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2021 कोरोना वायरस के आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्स...

देश में धान की सबसे बड़ी खरीद की शुरुआत आज से, योगी सरकार ने खरीद केंद्रों पर तैयारियां की पूरी

लखनऊ :  देश में धान की सबसे बड़ी खरीद शुक्रवार को शुरू होने जा रही है। राज्‍य सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं, खरीद केंद्रों पर किसानों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर राज्‍य सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा लाभ दिया जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए किसानों से धान की खरीद की जाएगी। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का दिया जाएगा पूरा लाभ धान खरीद में नए रिकार्ड बनाने की तैयारी कर चुकी राज्य सरकार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खरीद केंद्रों पर धान खरीदेगी, इसके लिए 75 जिलों में 4000 से अधिक क्रय केन्द्र बनाए हैं। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है,पिछले साल सरकार ने 66 मीट्रिक टन धान की खरीद की थी। किसानों की सुविधा और तौल में पारदर्शिता रखते हुए प्रत्येक क्रय केन्द्र पर 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 01 नमी मापक यंत्र, विनोईंग फैन और पॉवर डेस्टर समेत धान की सफाई के लिए डबल जाली के छलने की व्यवस्था की गई है। क्रय केन्द्रों पर किसानों को मिलेंगी जरूरी सुविधाएं रविवार और राजपत्रित अवकाश को छोड...

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अटल मिशन -अमृत के दूसरे चरण का शुभारंभ

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और कायाकल्प तथा शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन -अमृत के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। In line with our commitment to ensure top quality urban spaces that are garbage free and water secure, the Swachh Bharat Mission-Urban 2.0 and AMRUT 2.0 would be launched at 11 AM tomorrow, 1st October. https://t.co/bMF2feXkAr — Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2021 मालूम हो कि, प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन और अमृत (Swachh Bharat Mission and Amrit) को सभी शहरों को कचरा मुक्त करने और जल संरक्षण के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए तैयार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार के ये दोनों महत्वाकांक्षी मिशन शहरों की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे स्वच्छ भारत मिशन और अमृत के दूसरे चरण (Swachh Bharat Mission-Urban 2.0 and AMRUT 2.0) का शुभारंभ करने जा ...

Jharkhand News: बोकारो में दिखा चक्रवाती तूफान गुलाब का असर, भारी बारिश से जनजीनवन अस्त-व्यस्त

बोकारो :   मॉनसून का कहर और चक्रवाती तूफान गुलाब का असर बोकारो जिला में भी देखने को मिल रहा है। चक्रवाती तूफान गुलाब के कारण पिछले 29 और 30 सितम्बर  दो दिनों से लगातार दिन रात हो रही बारिश से पूरा चास और बोकारो जलमग्न हो गया है चास प्रखंड के कई जगहों पर भारी बारिश के कारण मकान ढह गए घरों के अंदर घुटनों से ऊपर तक पानी घुस गया खेत खलिहान भी इस पानी की वजह से तबाह हो गए। वहीं शहरी क्षेत्रों की भी बात की जाए तो जगह जगह बड़े-बड़े पेड़ गिर जाने से आवागमन भी बाधित हुई है जिस कारण शहर की बिजली भी गुल हो गई है इस तबाही के मंजर का आलम यह है कि चार पहिए और दो पहिए  वाहन भी तेज पानी के बहाव में बहते दिखाई दे रहे हैं। वहीं चास की लाइफ लाइन माने जाने वाली गरगा नदी भी अपने रौद्र रूप में आकर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जहां देखें चारों तरफ पानी ही पानी लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है लगातार हो रही तेज बारिश और हवा के कारण राहत कार्य भी पूरी तरह से बाधित है। रांची समेत पूरे झारखंड में बुधवार को चक्रवाती तूफान गुलाब का असर दिखा। कई इलाकों में ...

मुख्यमंत्री से दिव्यांग तैराक ने की भेंट, बोले- युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने

देहारदून:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक अवार्ड से सम्मानित मध्य प्रदेश के दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह लोहिया ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उन्होंने इंग्लिश चैनल पार करने के साथ ही अमेरिका में 42 कि.मी. की कैटलीना चैनल को 11.34 घंटे में पार किया है। अब तक वे 7 नेशनल तथा 3 इंटरनेशनल पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर चुके हैं तथा अनेक मेडल प्राप्त कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने सत्येंद्र सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगता की विषम परिस्थितियों को आपने अपने अदम्य साहस एवं जीवटता के बल पर सफलता की मिसाल कायम कर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने हैं। आपने साबित किया है कि मजबूत मानसिक मनोबल के बल पर कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है। तैराक सत्येंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगों को सहयोग और सम्मान मिलने से उनके मन में दिव्यांगता की सोच समाप्त होती है तथा हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर विधायक...

वीवो X70 सीरीज लॉन्च:प्रोफेशनल और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कर पाएंगे, 60x जूम वो दिखाएगा जहां आपकी नजर नहीं पहुंच रही; आईफोन 13 प्रो से होगा मुकाबला

from टेक ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/39TTuoZ

एलन मस्क दोबारा बनें दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति, जेफ बेजोस का छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के बीच दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति होने के नंबर ऊपर नीचे होता रहता है। फिलहाल एलन मस्क ने जेफ बेजोस को पछाड़ कर पहले पायदान पर आ गए हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क दुनिया के तीसरे ऐसे शख्स हैं जिन्होंने 200 बिलियन डॉलर का नेटवर्थ  को पार कर लिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में मस्क ने बेजोस को पछाड़ा बता दें ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार टेस्ला सीईओ एलन मस्क की संपत्ति 4.13 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 213 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति 198.03 अरब डॉलर से घटकर 197 अरब डॉलर पर आ गई है। 4.13 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के बाद एलन मस्क ने जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के संपत्ति में 1.52 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है,इसके साथ ही उनकी संपत्ति 96.8 अरब डॉलर के मूल्य की हो गयी है। 1.52 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ मुकेश अंबानी 11वें सबसे अमीर व्यक्ति के...

सरदार पटेल की जयंती पर गुरुग्राम में ‘रन फॉर यूनिटी’ के आयोजन की घोषणा, यूथ क्लब खोलने का भी प्लान

हरियाणा। गुरूग्राम में 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राज्य स्तर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जायेगा। इसके अंतर्गत पांच किलोमीटर की दौड़ रखी जाएगी, जिसमें हर आयु वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर होंगे। राज्यमंत्री ने किया खेल स्टेडियम का निरीक्षण यह जानकारी बुधवार को पंचकूला में आयोजित एक बैठक के दौरान दी गई, जिसके अध्यक्ष हरियाणा के खेल एवं युवा मामले के राज्यमंत्री संदीप सिंह थे। इस दौरान युवा आयोग के चेयरमैन अजय गौड़, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन और सभी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद खेल राज्यमंत्री ने ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। पुरस्कार देने की योजना को किया जा रहा ऑनलाइन राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को पुरस्कार देने की योजना को जल्द ही ऑनलाइन किया जायेगा, इस पर काम चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि...

देश छोड़कर गए लोगों के मकानों को किराए पर देगा तालिबान

काबुल: तालिबान ने अपने देश की मुद्रास्फीती को बचाने के लिए एक नायाब रास्ता खोज निकाला है। तालिबान ने कहा है कि जो लोग काबुल छोड़ कर विदेशों में चले गए हैं उनके मकानों को किराए पर चढ़ा दिया जाएगा। साथ ही किराए से आने वाली आमदनी को केंद्रीय बैंकों को दिया जाएगा। तालिबान ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट अरबी भाषा में किया गया है। गौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान की मौजूदा आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वो गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। तालिबान ने कहा है कि जो लोग देश छोड़कर पश्चिम की ओर भागे हैं उनके मकानों को किराये पर दे दिया जाएगा। किराये से आने वाली आमदनी को केंद्रीय बैंक को दिया जाएगा, जिससे आर्थिक हालातों में बेहतरी हो। साथ ही मकान मालिकों के देश लौटने पर उन्हें भी इस आमदनी का हिस्सा सौंपा जाएगा। 15 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद कई लाख लोगों ने देश छोड़ दिया था। लगभग एक लाख लोगों को खुद अमेरिकी सेना ने काबुल के बाहर निकालने में मदद की थी। दरअसल, तालिबान के काबिज होने के बाद पश्चिमी देशों ने अफ़ग़ानिस्तान के अंतरराष्ट्...

सिद्धू करेंगे चन्नी से मुलाकात, क्या बनेगी बात?

चंडीगढ़: पंजाब के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो गरूवार दोपहर 3 बजे राज्य के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से दो दिन पहले इस्तीफा दे दिया था। नवजोत सिंह सिद्धू नई नियुक्तियों से नाराज़ हैं। सिद्धू के इस्तीफे के बाद कई पद अधिकारियों ने भी समर्थन के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। pic.twitter.com/L5wdRql5t3 — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 28, 2021 कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर बताया कि वो उन्हें आज दोपहर 3 बजे चरणजीत चन्नी ने मुलाकात के लिए बुलाया है। साथ ही वो हर बातचीत के लिए तैयार हैं। सिद्धू ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने मुझे बातचीत के लिए बुलाया है। मैं 3 बजे राजभवन पहुंचकर उनसे मुलाकात करूंगा। हर मुद्दे पर बातचीत के लिए उनका स्वागत है।’ Chief Minister has invited me for talks … will reciprocate by reaching Punjab Bhawan, Chandigarh at 3:00 PM today, he is welcome for any discussions ! — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 30, 2021 नवजोत सि...

पीएम मोदी ने वीडियो कान्फेंस के जरिए जयपुर में पैट्रोरसायन प्रौदयोगिकी संस्थान किया उद्घाटन, कहा- भारत ने आपदा में आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी (CIPET) का उद्घाटन किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान (Rajasthan) में बांसावाड़ा (Banswara), सिरोही (Sirohi), हनुमानगढ़ (Hanumangarh) और दौसा जिलों में चार नये चिकित्सा महाविद्यालयों (medical colleges) का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर में "सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी(CIPET)" का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/fEYj2C0cjF — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2021 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस जैसी आपदा में आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया है। राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का कार्यक्रम और इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी का उद्घाटन इसी दिशा में एक अहम कदम है। भारत ने कोविड आपदा में आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया है। राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का कार्यक्रम और इंस्टीट्यूट ऑफ पे...

मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन की मैराथन बैठक, आठ घंटों में 16 विभागों की करेंगे समीक्षा

रांची: गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनहित से जुड़ी योजनाओं को लेकर कई समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली बैठकों में ऐसे विभागों को चुना गया है जिसका लाभ सीधे जनता को मिलता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभाग के मंत्री, सचिव के साथ-साथ सभी जिलों के उपायुक्त व एसपी भी रहेंगे। बता दें बैठक की शुरुआत कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से होगी। बैठक की समाप्ती शाम छह बजे गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन की बैठक से होगी। राज्य सरकार इस बैठक के ग्रामीण विकास योजनाओं में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा कर सकती है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, बिरसा हरित ग्राम, पोटो हो खेल व 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त आवंटन के विरुद्ध स्वीकृत योजनाओं पर मुख्यमंत्री सोरेन समीक्षाकर सकते है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से कोरोना के निमित्त ऑक्सीजन प्लांट व आरटीपीसीआर लैब के प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा होगी, इसके साथ ऊर्जा विभाग से बिजली बिल के डीपीएस माफी के लिए शिविर आयोजन पर समीक्षा ...