नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के बीच दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति होने के नंबर ऊपर नीचे होता रहता है। फिलहाल एलन मस्क ने जेफ बेजोस को पछाड़ कर पहले पायदान पर आ गए हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क दुनिया के तीसरे ऐसे शख्स हैं जिन्होंने 200 बिलियन डॉलर का नेटवर्थ को पार कर लिया है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में मस्क ने बेजोस को पछाड़ा
बता दें ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार टेस्ला सीईओ एलन मस्क की संपत्ति 4.13 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 213 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति 198.03 अरब डॉलर से घटकर 197 अरब डॉलर पर आ गई है। 4.13 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के बाद एलन मस्क ने जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति
भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के संपत्ति में 1.52 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है,इसके साथ ही उनकी संपत्ति 96.8 अरब डॉलर के मूल्य की हो गयी है। 1.52 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ मुकेश अंबानी 11वें सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान पर काबिज हैं।
from Hindi Khabar https://ift.tt/3olzwM4
Comments
Post a Comment