Coronavirus Updates: देश में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में सामने आए 26,727 नए मामले, 277 मरीजों की हुई मौत
नई दिल्ली: मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,727 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देशभर में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के अंतर्गत अब तक 89 करोड़ 02 लाख 08 हजार 007 कोरोना के टीके लगाए जा चुके है।
कोरोना महामारी से 277 लोगों की मौत
बता दें कि, पिछले 24 घंटों में 277 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 28 हजार 727 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर अब 3 करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गई है। जबकि, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2 लाख 75 हजार 224 हो गए हैं।
कोरोना वायरस के आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 64 लाख 40 हजार 451 डोज़ दी गईं थी। जिसके बाद अब कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 89,02,08,007 हो गया है। इसके साथ ही भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 4 लाख 48 हजार 339 हो गई है।
- कुल सक्रिय मामले: 2,75,224
- कुल मामले: 3,37,66,707
- कुल डिस्चार्ज: 3,30,43,144
- कुल मृत्यु: 4,48,339
- कुल वैक्सीनेशन: 89,02,08,007
from Hindi Khabar https://ift.tt/3ip8z6t
Comments
Post a Comment