Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2025

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण, टीम के साथ किया फोटो सेशन

Delhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को आम बजट पेश करेंगी। बजट पेश करने से पहले निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं जहां पर बजट टीम के साथ फोटो सेशन किया गया। फोटो सेशन के बाद वो राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुई थी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आठवां बजट लोकसभा में पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण सुबह करीब 8.50 बजे वित्त मंत्रालय पहुंचीं। वित्त मंत्री से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मंत्रालय पहुंच गए थे। इस बार वित्त मंत्री सीतारमण क्रीम रंग की साड़ी में नजर आईं। बजट टीम के साथ उन्होंने फोटो सेशन करवाया इसके बाद वित्त मंत्री राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति पहुंचीं जहां पर उन्होंने बजट की कॉपी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी। लोकसभा में बजट पेश करेंगी बजट की कॉपी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपने के बाद निर्मला सीतारमण लोकसभा जाएंगी जहां पर कैबिनेट की बैठक होगी। जहां पर बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद 11 बजे वो लोकसभा में बजट पेश करेंगी। सात बजट पेश किए निर्मला सीतारमण को साल 2019 में भारत की पहली ...

Budget 2025: निर्मला सीतारमण आज रचेंगी इतिहास, लगातार 8वां बजट करेंगी पेश

Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी यानी आज आठवां आम बजट पेश करेगी। यह मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट है और बजट आमतौर पर सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश किया जाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठवां आम बजट पेश कर एक नया इतिहास रचेंगी। यह मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट है और बजट आमतौर पर सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश किया जाता है तथा उसके बाद उसे राज्यसभा के पटल पर भी रखा जाता है। वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का यह आठवां बजट होगा जिसमें अब तक उनके द्वारा पेश किए गए दो अंतरिम बजट भी शामिल हैं। गति देने में मदद मिल सके वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार की पूरी कोशिश वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा जोर इस साल भी पिछले साल की तरह ही इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यय सामाजिक कल्याण ग्रामीण भारत के साथ ही अर्थ व्यवस्था में हाल में आई नरमी को गति देने के उपायों पर हो सकती है। इसमें आम लोगों विशेषकर नौकरीपेशा लोगों को भी राहत मिल सकती है ताकि उनकी व्यय योग्य आय में वृद्धि हो सके और उनके व्यय से अर्थव्यवस्था को भी गति...

बिहार के गेस्ट शिक्षकों को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सेवा समाप्ति के आदेश को किया रद्द

Biha News : मार्च 2024 में बिहार के शिक्षा विभाग की तरफ से गेस्ट शिक्षकों को हटाने का आदेश दिया गया था। इसके बाद गेस्ट शिक्षकों ने पटना हाईकोर्ट का रुख किया था। पटना हाईकोर्ट ने बिहार के गेस्ट शिक्षकों को हटाने का आदेश निरस्त कर दिया है। इससे गेस्ट शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है अब सरकारी विद्यालयों से गेस्ट शिक्षक नहीं हटाए जाएंगे। पटना हाईकोर्ट के इस आदेश से 12वीं के 4257 गेस्ट शिक्षकों को राहत मिली है। समाप्त नहीं किया जा सकता साल 2024 में बिहार के शिक्षा विभाग की तरफ से गेस्ट शिक्षकों को हटाने का आदेश दिया गया था। इसके बाद गेस्ट शिक्षकों ने पटना हाईकोर्ट का रुख किया था याचिका डाली गई थी। पटना हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि याचिकाकर्ताओं की सेवा बिना सुनवाई का उचित अवसर दिए समाप्त नहीं की जा सकती। राज्यपाल के अनुमोदन से जारी अधिसूचना को किसी कार्यकारी आदेश के माध्यम से समाप्त नहीं किया जा सकता। अस्थायी तौर पर नियुक्त किया पटना हाईकोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अतिथि शिक्षकों का पक्ष सुनने के लिए उचित अवसर प्रदान करें। मार्च में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में...

महाकुंभ भगदड़ के दो दिन बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगाए गए अज्ञात मृतकों की तस्वीरें

Mahakumbh : बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर कुछ तस्वीर लगाई गई हैं। इनमें उन मृतकों की भी तस्वीर लगाई गई हैं जिनके शवों की पहचान अभी तक नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ से मौत का शिकार हुए श्रद्धालुओं की तस्वीरें जारी कर दी गई हैं। स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल कैंपस स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मरने वालो की तस्वीर लगाई गई हैं। जिन मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हुई है उनके शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। जिन किसी के परिवार के महाकुंभ की भगदड़ में गायब हैं वो इन तस्वीरों को देखकर उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं। पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में मारे गए लोगों की ये तस्वीरें पोस्टमार्टम हाउस में दो स्थानो पर लगाई गई हैं। इनमें से कुछ मृतकों को रंगीन तस्वीरें तो हैं तो कुछ की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें लगाईं है। ये वो तस्वीरें हैं जिन मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हुई है उनके शव इसी पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। जिनके परिवार के लोग महाकुंभ क्षेत्र से लापता है वो इस पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पहले तस्वीरों से अपनों के...

अमेरिका में बड़ा हादसा, सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री जेट, राहत बचाव अभियान जारी

Washington : अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद पोटोमैक नदी में खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग और अमेरिकी सेना सहित कई एजेंसियां राहत बचाव अभियान में लगी हैं। घटनास्थल पर फायरबोट तैनात किए गए थे। वाशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय एक यात्री विमान जेट सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। बुधवार को हुए हादसे के बाद हवाई अड्डे के पास पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान चलाया गया। हताहतों को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं वॉशिंगटन के पास एयरपोर्ट से सभी उड़ान और लैंडिंग पर रोक लगा दी गई है। पूरे इलाके में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। आसमान में एजेंसियों के हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं। हरसंभव मदद का आह्वान किया इस हादसे के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जानकारी दी गई है। ट्रंप के प्रेस सचिव ने उन्हे इस बारे में पूरी जानकारी दी है। वे इस मामले पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर र...

हादसे की वजह तलाशने आज प्रयागराज जाएंगे मुख्य सचिव और DGP, CM को सौंपेंगे रिपोर्ट

Mahakumbh 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को बृहस्पतिवार को प्रयागराज जाने का आदेश दिया है। महाकुंभ में मंगलवार देर रात हुए हादसे की जांच तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग से कराने का आदेश दिया है। वहीं मृतकों के परिवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देना का एलान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक भी हो गए। सीएम ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को बृहस्पतिवार को प्रयागराज जाने का आदेश दिया है। दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंपेंगे। लोगो का इलाज जारी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने पहले से इतने श्रद्धालुओं के आने के बारे में रणनीति बनाई थी। एहतियात के तौर पर मंगलवार को कई विभागों के प्रमुख सचिव भी प्रयागराज भेजे थे। कल शाम सात बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाकर स्नान कर रहे थे और तमाम ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा इसी दौरान अखाड़ा मार्ग स्थित संगम तट पर हुआ जिसमें ...

महाकुंभ में मची भगदड़ पर अखिलेश यादव ने जताया दुख, कहा- घायलों को तुरंत चिकित्सा व्यवस्था दी जाए

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में मचे भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि: – गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यह घटना बेहद दुखद है। हमारी सरकार से अपील है कि घायलों को तुरंत चिकित्सा व्यवस्था दी जाए, और मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि: – गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। – मृतकों के शवों को चिन्हित… pic...

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़, लगभग 10 लोगों की मौत

Stampede in Mahakumbh :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बुधवार रात को मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई। जिसमें 10 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि यह भगदड़ संगम नोज पर पोल नंबर 11 से 17 के बीच मची। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक हताहतों के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कार्याधिकारी ने दी जानकारी वहीं महाकुंभ में भगदड़ की खबरों पर विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा था- ‘संगम रूट पर कुछ बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है।’ उधर, अखाड़ों का अमृत स्नान आज रद्द कर दिया गया है। सभी अखाड़ों के संतों और महंतों ने आम लोगों के साथ स्नान किया। पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात हादसे को लेकर पीएम मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। पीएम ने घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया है। अमित शाह ने मदद देने की कही बात...

दिल्ली का सियासी पारा हाई, अमित शाह और योगी आज फिर करेंगे बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधान सभा चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में दिल्ली का सियासी पारा हाई है। गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता मंगलवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे। अमित शाह कस्तूरबा नगर कालकाजी और बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा और रोड-शो करेंगे वहीं सीएम योगी मंगोलपुरी विकासपुरी और राजेंद्र नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बड़े नेता अब चुनावी मैदान में उतरने लगे हैं। मंगलवार को अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और बीजेपी नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे। जनसभा और रोड-शो करेंगे शनिवार के दिन अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने के साथ ही दो जनसभा को संबोधित किया था। मंगलवार को वह कस्तूरबा नगर कालकाजी और बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड-शो करेंगे।जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी को तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया था। म...

आज ओडिशा और उत्तराखंड का दौरा करेंगे PM मोदी, देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। पीएम मोदी भुवनेश्वर के जनता मैदान में उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह उत्तराखंड के देहरादून जाएंगे और शाम छह बजे 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन करेंगे। ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित इस प्रमुख वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन “ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट” का उद्देश्य राज्य को पूर्वोदय विजन के केंद्र के साथ-साथ भारत में एक प्रमुख निवेश गंतव्य और औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। नीतिगत चर्चाएं होंगी पीएम मोदी मेक इन ओडिशा प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें जीवंत औद्योगिक इकोसिस्टम विकसित करने में राज्य की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जाएगा। ये दो दिवसीय सम्मेलन 28 और 29 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। यह उद्योग जगत के लीडर्स निवेशकों और नीति निर्माताओं के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। इस सम्मेलन में सीईओ और नेताओं की गोलमेज बैठकें क्षेत्रीय सत्र, बी2बी बैठकें और नीतिगत...

पूर्व विधायक ने खानपुर MLA कार्यालय में की तोड़फोड़ और फायरिंग, समर्थकों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Haridwar Firing Case : बीजेपी के पूर्व विधायक और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस चैंपियन को देहरादून से रुड़की लेकर पहुंची है। बीजपी के पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उन्हे देहरादून से रुड़की लेकर पहुंची है। वहीं निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थक भी हिरासत में लिए गए हैं। एसएसपी और भारी पुलिस बल रुड़की में डेरा डाले हुए हैं। सिविल लाइंस कोतवाली के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा है। समर्थकों से मारपीट कर दी इसके पहले पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन व निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया हैं। रविवार के दिन चैंपियन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और तोड़फोड़ करते हुए समर्थकों से मारपीट कर दी। आरोप है कि तोड़फोड़ के दौरान फायरिंग भी की गई है। कुछ देर बाद विधायक उमेश कुमार भी वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि वह भी बंदूक लेकर भागे और हंगामा कर दिया। जिसके बाद समर्थकों ने उन्हें संभाला। सूचना मिलते ही भारी सख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली।...

ट्रंप ने कोलंबिया पर लगाए कई प्रतिबंध, राष्ट्रपति पेट्रो ने अमेरिका पर 25 फीसदी टैरिफ का कर दिया ऐलान

America-Colombia : अमेरिका ने कोलंबिया पर कई प्रतिबंध लगा दिए तो वहीं राष्ट्रपति पेट्रो ने अमेरिका पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को लेकर एक्शन शुरू कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे कोलंबियाई नागरिकों को दो विमानों में भरकर कोलंबिया भेज दिया। कोलंबिया ने इन विमानों को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए और उन्होंने कोलंबिया पर एक्शन लेते हुए कई सेंक्शन लगा दिए। राष्ट्रपति पेट्रो ने ट्रंप को आंख दिखाते हुए अमेरिका के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया। बैन लगाने का आदेश दे दिया कोलंबिया द्वारा विमानों की लैंडिंग की इजाजत नहीं दिए जाने से नाराज डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के अधिकारियों के वीजा को रद्द करने और तत्काल ट्रैवन बैन लगाने का आदेश दे दिया। साथ ही कोलंबिया के सत्ताधारी दल के सभी सदस्यों और समर्थकों पर भी वीजा प्रतिबंध लगा दिया। इस बड़ी कार्रवाई के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। हम कोलंबिया के द्वारा नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अम...

गणतंत्र दिवस के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने की एडवाइजरी जारी, कई रास्ते किए बंद

Traffic Advisory : रिपब्लिक डे परेड को ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा का सख्त पहरा है। दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि वाहन चालक ट्रैफिक नियमों और गाइडलाइंस का पालन करें। राजधानी दिल्ली में सुबह से ही गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्य पथ सहित अलग-अलग जगहो पर कार्यक्रमों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने आज कई रास्ते बंद कर दिए हैं तो कुछ रास्तों पर रूट डायवर्जन लगाए हैं। वहीं कई इलाकों में सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों की ही एंट्री हैं। अगरआप दिल्ली में घर से बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लें। लोगों से अपील की दिल्ली पुलिस ने रिपब्लिक डे कार्यक्रम सहित 26 से 31 जनवरी 2025 तक लाल किले पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत पर्व के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि सुचारू रूप से ट्रैफिक को संचालित करने और किसी भी असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था का पूरी तरह से पालन करें। सामान्य रूप से चलती रहेंगी दिल्ली के अतिरिक्त...