Washington : अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद पोटोमैक नदी में खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग और अमेरिकी सेना सहित कई एजेंसियां राहत बचाव अभियान में लगी हैं। घटनास्थल पर फायरबोट तैनात किए गए थे।
वाशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय एक यात्री विमान जेट सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। बुधवार को हुए हादसे के बाद हवाई अड्डे के पास पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान चलाया गया। हताहतों को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं वॉशिंगटन के पास एयरपोर्ट से सभी उड़ान और लैंडिंग पर रोक लगा दी गई है। पूरे इलाके में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। आसमान में एजेंसियों के हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं।
हरसंभव मदद का आह्वान किया
इस हादसे के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जानकारी दी गई है। ट्रंप के प्रेस सचिव ने उन्हे इस बारे में पूरी जानकारी दी है। वे इस मामले पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहत और बचाव कार्य तेजी से आगे बढ़ाने का आदेश दिया और लोगों से हरसंभव मदद का आह्वान किया।
टक्कर रात करीब 9 बजे
संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि बीच हवा में टक्कर रात करीब 9 बजे ईएसटी के आसपास हुई। ये हाइसा उस समय हुआ जब विचिटा कंसास से रवाना हुआ एक क्षेत्रीय जेट एयरपोर्ट रनवे के पास लैंडिंग के दौरान एक सैन्य ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस घटना ने 13 जनवरी 1982 को पोटोमैक में गिरी एयर फ्लोरिडा की उड़ान की घटना को याद दिलाया जिसमें 78 लोग मारे गए थे। उस दुर्घटना को खराब मौसम के कारण बताया गया था।
यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के सदस्य अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/Hu9nPml
Comments
Post a Comment