Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, दो जवान घायल

Accident News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के काफिले की एक गाड़ी का सड़क हादसा हो गया, जिसमें उनकी सुरक्षा में तैनात दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा संत कबीर नगर जिले के एनएच-28 पर शहर कोतवाली क्षेत्र के भुजैनी पेट्रोल पंप के पास हुआ। मंत्री अपने काफिले के साथ गोरखपुर से बस्ती जा रहे थे, तभी उनकी एक गाड़ी गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को किसी प्रकार की चोट नहीं आई, लेकिन सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को मंत्री ने तुरंत अपनी गाड़ी से बस्ती के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही मंत्री का काफिला वहां से गुजर चुका था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के कारण हुआ। हादसे के बाद मंत्री ने घायल जवानों के उपचार के लिए तत्काल कदम उठाए। इस घटना ने काफिलों की सुरक्षा व्यवस्था और सड़क पर भारी वाहनों की अनियमित आवाजाही ...

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Aaj Ka Rashifal: मेष राशि – आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे आपको सुखद अनुभव होगा। भाई-बहनों से अच्छा सहयोग मिलेगा और आप प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे, जिससे आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। वृषभ राशि आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। पारिवारिक रिश्तों में प्रेम और सहयोग बना रहेगा। दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, लेकिन मौसम के असर से सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। आपको नौकरी से संबंधित कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है, जिसे आप स्वीकार कर सकते हैं। मिथुन राशि आज का दिन आपके लिए बेहद फलदायक रहेगा। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन से माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि पिताजी से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो आज उनके साथ विवाद सुलझाना जरूरी होगा। पारिवारिक दायित्वों को आप बखूबी निभाएंगे, लेकिन किसी भी निर्णय को जल्दबाजी में न लें, वरना बाद में पछतावा हो सकता है। कर्क राशि आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में ध्यान देना होगा। पारिवारिक जीवन...

EPFO 3.0 योजना के तहत ATM से निकाल सकेंगे PF की धनराशि

EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में बड़े बदलाव की योजना बनाई जा रही है, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों के वित्तीय लक्ष्यों को बेहतर तरीके से पूरा करना है। खबरों के मुताबिक, सरकार EPFO 3.0 योजना के तहत एक नए सिस्टम को लाने की तैयारी की जा रही है। जिससे कर्मचारी भविष्य निधि (PF) का पैसा एटीएम से डेबिट कार्ड के जरिए निकाल पाएंगे। इस पहल की मदद से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद की वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ इमरजेंसी में पैसे की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी। हालांकि, एटीएम से निकासी की एक सीमा तय की जाएगी, ताकि रिटायरमेंट के वक्त आर्थिक सुरक्षा बनी रहे। इसके अलावा, श्रम मंत्रालय कर्मचारियों के योगदान पर 12% की सीमा को हटाने पर विचार कर रहा है, ताकि वे अपनी जरूरत और वित्तीय लक्ष्यों के मुताबिक अधिक पैसे जमा कर सकें। इसका मतलब है कि कर्मचारी अपनी सैलरी का कोई भी हिस्सा PF अकाउंट में जमा कर सकते हैं, जबकि नियोक्ता का योगदान सैलरी के आधार पर ही रहेगा। इससे कर्मचारियों को अपनी सेविंग्स को बढ़ाने का अधिक मौका मिलेगा। पेंशन में वृद्धि सरकार कर्मचारी पेंशन योजना (EPS-95) में भी ...

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Aaj Ka Rashifal: मेष राशि – आज का दिन सामान्य रहने वाला है। यदि आप लंबे समय से किसी समस्या से जूझ रहे थे, तो आज वह समस्या समाप्त हो सकती है। संतान को नई नौकरीमिलने से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। आपने यदि किसी से उधारी ली थी, तो वह भी कुछ हद तक पूरी हो सकती है। हालांकि, किसी अजनबी पर भरोसा करनेसे बचें, क्योंकि ऐसा करना आपको नुकसान दे सकता है। यदि आप किसी संपत्ति संबंधी डील पर विचार कर रहे थे, तो आज उसे फाइनल करने का अच्छा मौका है। वृषभ राशि आज का दिन आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। हालांकि, जो कार्य लंबे समय से अटके हुए थे, वे आज पूर्ण हो सकते हैं। अगर आप किसी स्वास्थ्यसमस्या से जूझ रहे थे, तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि लापरवाही से समस्या बढ़ सकती है। घर-परिवार में छोटे-मोटे झगड़े हो सकते हैं, इसलिए हर पक्ष को सुनकरसमझदारी से फैसले लें। आर्थिक मामलों में सावधान रहें और लेन-देन से संबंधित मामलों पर ध्यान दें। मिथुन राशि व्यवसाय करने वालों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा। हालांकि, पार्टनरशिप में किए गए समझौतों को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन आपको अपने पार्ट...

Gopalganj News : यूपी-बिहार के अपराधियों पर गोपालगंज की पुलिस ने इनाम किया घोषित, जानें वजह

Gopalganj News : फरार चल रहें अपराधियों की लिस्ट बनाकर गुरुवार को एसपी कार्यालय से जारी की गई है। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए डीआईयू की टीम का गठन किया गया है। अपराध पर लगाम लगाने के लिए गोपालगंज की पुलिस एक्शन में दिख रही है। फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। गोपालगंज की पुलिस ने गुरुवार को यूपी-बिहार के 133 अपराधियों की लिस्ट जारी कर इनाम की घोषणा की है। साथ ही अपराधियों को सरेंडर करने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया है। साफ कहा गया है कि अगर ये सरेंडर नहीं करेंगे तो न्यायालय से आदेश प्राप्त कर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। से फरार अपराधियों में हड़कंप कई स्थान पर कुर्की भी की गई है। गोपालगंज की पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित की ओर से उठाए गए इस कदम से फरार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जिले भर के अलग-अलग थानों से फरार चल रहें अपराधियों की सूची बनाई गई। डीआईयू टीम का गठन इन अपराधियों पर हत्या, बलात्कार, पोक्सो एक्ट, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश जैसे जघन्य अपराधों में शामि...

Amethi : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

Amethi : उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज में देर रात भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में स्कार्पियो सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस हादसे में घायल एक व्यक्ति के मौत की सूचना है। स्कोर्पियो सवार सभी लोग सुल्तानपुर जिले से अमेठी में एक शादी में शामिल होने आए थे। जिला अस्पताल रेफर गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्टेट बैंक के सामने का है जहां देर रात तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि स्कोर्पियो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख पुकार मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। स्थिति गंभीर देखते हुए सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी सात लोग घायल बरात सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के दरगाप...

Punjab : ए.एस.आई. के लिए दस हजार रिश्वत लेते हुए व्यक्ति को विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा

Punjab : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान आज एक व्यक्ति, मदन लाल शर्मा, निवासी गांव बघौरा, जिला पटियाला को पुलिस कर्मचारी के लिए दस हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को पटियाला जिले के गांव बलहेड़ी निवासी दिलबाग सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायत दर्ज करवाई प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर कहा कि उसका गांव के ही गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथि गुरनायब सिंह के साथ मौखिक विवाद हुआ था। इस पर ग्रंथि ने उसके खिलाफ थाना घनौर में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त थाने में तैनात ए.एस.आई. स्वर्ण सिंह मामले में उसका पक्ष लेने के लिए उस पर दस हजार रिश्वत देने का दबाव डाल रहा है और उसको कह रहा है कि अगर उसने रिश्वत नहीं दी, तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया जाएगा। शिकायत के अनुसार, आरोपी ए.एस.आई. ने शिकायतकर्ता को कहा कि यह राशि उसके परिचित मदन लाल को देने के लिए कहा थ...

Maharashtra : महाराष्ट्र चुनाव में कारारी हार से MVA पर मंडरा रहा खतरा? उद्धव ठाकरे हो सकते हैं गठबंधन से बाहर!

Maharashtra : शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे पर पार्टी नेताओं का दबाव है। दबाव के चलते महाविकास अघाड़ी छोड़ने का फैसला ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि यूबीटी के नेताओं ने नाराजगी जताई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम महायुति गठबंधन खासकर बीजेपी के पक्ष में आए हैं। हालांकि, महायुति की प्रचंड जीत के बाद अब विपक्षी गठबंधन एमवीए पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी से बाहर हो सकते हैं। यह एमवीए के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। नेताओं ने नाराजगी जाहिर की बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के सामने शिवसेना यूबीटी के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। नेताओं के दबाव में उद्धव ठाकरे एमवीए छोड़ने का फैसला ले सकते हैं। महाराष्ट्र चुनाव में हारे हुए यूबीटी नेताओं ने उद्धव ठाकरे से कहा है कि अब इस गठबंधन से बाहर निकल जाएं, क्योंकि अघाड़ी में रहने का उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ है। हारे हुए प्रत्याशियों ने आवाज उठाई है कि अब आगामी चुनाव उन्हें स्वतंत्र रूप से लड़ना चाहिए। गड़बड़ी के मुद्दे को प्रमु...

Prayagraj : पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को गंगा पूजन कर महाकुंभ की करेंगे शुरुआत

Prayagraj : प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। संगम से पहले प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी शृंग्वेरपुर धाम में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहां निषादराज पार्क, भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा, घाट का लोकार्पण करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को गंगा पूजन कर महाकुंभ-2025 की शुरुआत करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब पीएम महाकुंभ आयोजन की शुरुआत करेंगे। इससे पहले आमतौर पर डीएम या मेलाधिकारी ही गंगा पूजन कर माघ मेला या कुंभ की शुरुआत करते रहे हैं। बुधवार को प्रयागराज आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी देने के महाकुंभ एवं पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। संगम से पहले उनका शृंग्वेरपुर धाम में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहां निषादराज पार्क, भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा, घाट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद अरैल पहुंचेंगे और वहां से निषादराज क्रूज से संगम आएंगे। संगम नोज पर आयोजित सभा में पीएम नरेन्द्र मोदी साढ़े छह हजार करोड़ रुपये लागत की 150 से अधिक निर्मा...

Punjab : चेक गणराज्य के राजदूत ने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

Punjab : भारत में चेक गणराज्य की राजदूत डॉ. एलीस्का जिगोवा ने आज पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और चेक गणराज्य के बीच आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया। पंजाब विधानसभा सचिवालय में हुई इस बैठक में संधवां ने कृषि, उद्योग, प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण और पैकेजिंग सहित अन्य क्षेत्रों में भारत और चेक गणराज्य के बीच ठोस सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। पंजाब विधान सभा स्पीकर ने कहा कि दोनों देश ज्ञान और प्रौद्योगिकी के आपसी आदान-प्रदान से लाभ उठा सकते हैं। स्वभाव की सराहना की संधवां ने डॉ. एलीस्का जिगोवा से चेक गणराज्य की कंपनियों को पंजाब में निवेश करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया। चेक गणराज्य की यात्रा का निमंत्रण देते हुए, डॉ. एलीस्का जिगोवा ने चेक गणराज्य और भारत के आपसी संबंधों पर चर्चा की और दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को याद किया। उन्होंने पंजाबी समुदाय के मेहनती स्वभाव की सराहना की। डॉ. एलीस्का जिगोवा ने कहा कि चेक गणराज्य भारत के साथ अपने मजबूत द्विपक्षीय सहयोग को लगातार बढ़ा रहा है, जिससे दोनों ...

Punjab News : पंजाब में प्रसव के दौरान माताओं की मृत्यु दर को घटाने के लिए सृजन मोबाइल ऐप लॉन्च

Punjab News : प्रसव के दौरान और नवजात बच्चों को बेहतर देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए, पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज “सृजन” मोबाइल ऐप लॉन्च की, जो एक अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म है और जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को गर्भावस्था, प्रसव के दौरान और जन्म के बाद व्यापक देखभाल प्रदान करने के लिए सक्षम बनाना है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-कम-विशेष सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पंजाब घनश्याम थोरी और निदेशक परिवार कल्याण डॉ. जसमिंदर कौर और डिप्टी निदेशक मदर एंड चाइल्ड हेल्थ डिवीजन डॉ. नवजोत भी मौजूद थे। बर्न हेल्दी प्रोग्राम के तहत जापाईगो द्वारा सृजन ऐप तैयार करने में पंजाब सरकार को सहयोग दिया गया है। एंड्रॉइड आधारित ऐप सहायक इस मौके पर जन समूह को संबोधित करते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि एंड्रॉइड आधारित यह ऐप सहायक नर्स मिडवाइव्स (ए.एन.एम.) और मेडिकल अफसरों के लिए उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं को ट्रैक करके जन्म से पहले, प्रसव के दौरान और जन्म के बाद की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्...

Punjab News : कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद होंगे दिल्ली के प्रगति मैदान में पंजाब डे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

Punjab News : पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 के दौरान 27 नवम्बर को होने वाले ‘पंजाब डे’ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद इस अवसर पर पंजाब पविलियन का दौरा करेंगे, जहाँ विभिन्न विभागों और संस्थाओं जैसे मार्कफेड, वेरका, पी.एस.आई.ई.सी-इन्वेस्ट पंजाब, पंजाब पर्यटन विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण विभाग, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना और अन्य द्वारा पंजाब की विरासत, संस्कृति, औद्योगिक विकास, कृषि क्षेत्र में नवीनतम कदम और हस्तशिल्प वस्त्रों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस साल के व्यापार मेले का थीम “विकसित भारत @ 2047” है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों की विभागीय निदेशक श्रीमती अमृत सिंह ने बताया कि इन स्टॉलों पर तैनात विभागीय अधिकारी पंजाब पविलियन में आने वाले लोगों को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार द्वारा उठाए गए विकासात्मक और लोकहितकार...

पंजाब सरकार ने पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Punjab News: पंजाब सरकार ने पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन, पटियाला के चेयरमैन के खाली पद को भरने के लिए योग्य, ईमानदार, उच्च क्षमता और प्रशासनिक अनुभव रखने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों से आवेदन मांगे हैं। यह जानकारी आज पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि योग्यता मानदंडों के अनुसार, आवेदकों को भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन न्यूनतम 10 वर्षों तक कार्य किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक सूचना जारी करने की तिथि के अनुसार आवेदक की आयु 62 वर्ष से कम होनी चाहिए। इच्छुक आवेदकों को अपना पूर्ण बायोडाटा और एक अंडरटेकिंग सहित आवेदन पत्र सचिव, कार्मिक, पंजाब सरकार (पी.पी.-3 शाखा), कमरा नंबर 14, 6वीं मंजिल, पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर-1, चंडीगढ़ के कार्यालय में 7 दिसंबर 2024 को शाम 5:00 बजे तक जमा करना होगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एक खोज कमेटी योग्य उम्मीदवारों के नामों को शॉर्टलिस्ट करेगी। इन नामों पर पंजाब के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार कमेटी द्वारा विचार किया जाएगा। यह भी पढ़ें : नव-नियुक्त युवाओं ने पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती के लिए मुख्यमंत्री की सराह...