Punjab News : कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद होंगे दिल्ली के प्रगति मैदान में पंजाब डे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
Punjab News : पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 के दौरान 27 नवम्बर को होने वाले ‘पंजाब डे’ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद इस अवसर पर पंजाब पविलियन का दौरा करेंगे, जहाँ विभिन्न विभागों और संस्थाओं जैसे मार्कफेड, वेरका, पी.एस.आई.ई.सी-इन्वेस्ट पंजाब, पंजाब पर्यटन विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण विभाग, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना और अन्य द्वारा पंजाब की विरासत, संस्कृति, औद्योगिक विकास, कृषि क्षेत्र में नवीनतम कदम और हस्तशिल्प वस्त्रों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस साल के व्यापार मेले का थीम “विकसित भारत @ 2047” है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों की विभागीय निदेशक श्रीमती अमृत सिंह ने बताया कि इन स्टॉलों पर तैनात विभागीय अधिकारी पंजाब पविलियन में आने वाले लोगों को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार द्वारा उठाए गए विकासात्मक और लोकहितकारी कदमों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। अमृत सिंह ने आगे बताया कि पंजाबी संगीत जगत के प्रसिद्ध गायक लखविंदर वडाली पंजाब डे कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
ये भी पढ़ें: ‘फडणवीस बनेंगे CM, एकनाथ शिंदे नहीं मानेंगे तो…’, रामदास अठावले का बड़ा बयान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/p5EFNmL
Comments
Post a Comment