Accident News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के काफिले की एक गाड़ी का सड़क हादसा हो गया, जिसमें उनकी सुरक्षा में तैनात दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा संत कबीर नगर जिले के एनएच-28 पर शहर कोतवाली क्षेत्र के भुजैनी पेट्रोल पंप के पास हुआ। मंत्री अपने काफिले के साथ गोरखपुर से बस्ती जा रहे थे, तभी उनकी एक गाड़ी गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
हादसे में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को किसी प्रकार की चोट नहीं आई, लेकिन सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को मंत्री ने तुरंत अपनी गाड़ी से बस्ती के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर
स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही मंत्री का काफिला वहां से गुजर चुका था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के कारण हुआ। हादसे के बाद मंत्री ने घायल जवानों के उपचार के लिए तत्काल कदम उठाए।
इस घटना ने काफिलों की सुरक्षा व्यवस्था और सड़क पर भारी वाहनों की अनियमित आवाजाही को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दुर्घटना से संबंधित जानकारी जुटाई गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने घायल जवानों की स्थिति का जायजा लिया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एनएच-28 पर ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/3f5hGPM
Comments
Post a Comment