Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2026

‘युद्ध नशा विरुद्ध’ के 325वें दिन पंजाब पुलिस ने 1.3 किलो हेरोइन सहित 76 नशा तस्कर गिरफ्तार किए

War On Drugs : राज्य से नशों के पूर्ण उन्मूलन के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू की गई मुहिम “युद्ध नशा विरुद्ध” के 325वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 369 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके बाद राज्य भर में 49 एफआईआर दर्ज करके 76 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इससे 325 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 45,403 हो गई है. इन छापों के परिणामस्वरूप गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 1.3 किलो हेरोइन, 1 किलो अफीम, 18 किलो भुक्की, 130 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 2250 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है. पंजाब में 120 टीमों ने 369 ठिकानों पर छापेमारी उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं. पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति भी गठित की गई है. 120 टीमों ने 369 ठिकानों पर छापेमारी इस ऑपरेशन के दौरान 70 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 120 से...

‘गैंगस्टरां ते वार’: ऑपरेशन प्रहार के पहले दिन विदेश-आधारित गैंगस्टरों के 1300 से अधिक सहयोगी/साथी हिरासत में लिए गए

Punjab News : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा पंजाब को गैंगस्टर मुक्त राज्य बनाने के लिए ‘गैंगस्टरां ते वार’ मुहिम शुरू करने के साथ पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा आज ऑपरेशन प्रहार के पहले दिन विदेशी गैंगस्टरों के पहचाने गए और मैपड ठिकानों पर छापेमारी की गई. गैंगस्टरों के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि राज्य भर में ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत 72 घंटों की व्यापक कार्रवाई पहले से ही जारी है. राज्यभर में 2000 टीमों की बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन के पैमाने के बारे में बात करते हुए डीजीपी ने बताया कि ‘ऑपरेशन प्रहार’ के हिस्से के रूप में 12,000 पुलिस कर्मियों वाली 2000 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में विदेश-आधारित 60 गैंगस्टरों के सहयोगियों/साथियों से संबंधित पहचाने गए और मैपड ठिकानों पर छापेमारी की. पूरे नेटवर्क की गहन जांच शुरू ऑपरेशन प्रहार के पहले दिन के नतीजे साझा करते हुए विशेष डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (विशेष डीजीपी) कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि राज्य भर में विदेश-आधारित गैंगस्टरों के 1314 सहयोगिय...

उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज : 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट

North India Weather Alert : उत्तर भारत में ठंड कम होने के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 22 से 25 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बारिश के कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. भारत मौसम विभाग के अनुसार 22 से 25 जनवरी के बीच हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि आज (20 जनवरी) हिमाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसके अलावा 22 से 25 जनवरी के दौरान पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 20 और 21 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है. 23 जनवरी से बारिश का अलर्ट वही, दिल्ली में आज 20 जनवरी को सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि दोपहर में अच्छी धूप देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार...

मंत्री संजीव अरोड़ा का आदेश, 30 दिनों में स्क्रैप्ड वाहनों का शहर से बाहर करना होगा स्थानांतरण

Punjab News : पंजाब सरकार ने स्थानीय निकाय मंत्री संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में पुलिस थानों तथा शहर की सीमाओं के अंदर स्थित अन्य सरकारी भूमियों पर मौजूद सभी स्क्रैप्ड, छोड़े गए, लावारिस और जब्त किए गए वाहनों को व्यवस्थित तरीके से हटाने तथा शहरी क्षेत्रों से बाहर निर्धारित यार्डों में स्थानांतरित करने के लिए व्यापक निर्देश जारी किए हैं। यह निर्णायक कदम सरकार के व्यापक शहरी शासन सुधारों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य लोगों की सुरक्षा, स्वच्छता, ट्रैफिक प्रबंधन और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के सुचारू उपयोग को और बेहतर बनाना है। 30 दिनों के अंदर स्थानांतरित किए जाएंगे वाहन मंत्री ने बताया कि पुलिस थानों, ट्रैफिक पुलिस यार्डों, नगर पालिका की भूमियों तथा शहर की सड़कों के किनारे लंबे समय से खड़े ऐसे सभी वाहनों को 30 दिनों के अंदर शहर की सीमाओं से बाहर स्थित वाहन यार्डों में पहुंचा दिया जाएगा। पुलिस विभाग, नगर निगमों, ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों को तुरंत सर्वेक्षण करने, विस्तृत सूची तैयार करने तथा इस आदेश की समयबद्ध तरीके से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्णय...

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

Gujarat News : अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के शपथ समारोह को संबोधित किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है. भाजपा इतनी डरी हुई है कि “आप” की सभा रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के जज्बे से सभा हुई. पिछले 30 साल से भाजपा डर और भ्रष्टाचार के दम पर सरकार चला रही है, इनके मंत्री-विधायक चोर हैं और गुजरात को लूट रहे हैं. 2027 में गुजरात की सत्ता बदलने वाली है, फिर भाजपा वाले जेल जाएंगे. “आप” की सरकार बनी तो करदा प्रथा खत्म करेंगे, युवाओं को रोजगार और किसानों को बीज, खाद, पानी देंगे, उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे गुजरात चुनाव नजदीक आएगा, इनका अत्याचार बढ़ेगा और हमारे नेताओं को जेल में डालेंगे, लेकिन “आप” टूटेगी नहीं, बल्कि गुजरात में सत्ता परिवर्तन करेगी. अहमदाबाद में “आप” गुजरात के कार्यकर्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विनाशकाले विपरित बुद्धि. जब आदमी का विनाश आता है, तो भगवान सबसे पहले उसकी बुद्धि खत्म कर देता है. गुजरात में भाजपा का भी यही हाल...

ई.पी.आई.-2024 में पंजाब को ‘लीडर स्टेट’ का दर्जा, लैंडलॉक्ड राज्य होते हुए भी शीर्ष प्रदर्शन

Punjab News : नीति आयोग द्वारा जारी किए गए एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स (ई.पी.आई.) 2024 के लिए पंजाब ने ‘लीडर स्टेट’ के रूप में नाम कमाया है. यह जानकारी पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन, बिजली, स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री संजीव अरोड़ा ने साझा की. एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स (ई.पी.आई.) एक व्यापक, डेटा-आधारित ढांचा है, जो नीति आयोग द्वारा भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की निर्यात संबंधी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए विकसित किया गया है. इस ढांचे के तहत चार मुख्य स्तंभों-नीति ढांचा, व्यापारिक वातावरण, निर्यात इकोसिस्टम और निर्यात में प्रदर्शन-के आधार पर संस्थागत क्षमता, अनुसंधान एवं विकास बुनियादी ढांचा, लॉजिस्टिक्स तथा ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी सहित 70 से अधिक संकेतकों का अध्ययन करके मूल्यांकन किया जाता है. जहां संकेतांक प्रतिस्पर्धी संघवाद को प्रोत्साहित करता है, वहीं राज्यों को वैश्विक व्यापार प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए रणनीतिक क्षेत्रों की पहचान करने में सक्षम भी बनाता है. पंजाब के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि उल्लेखनीय है कि ई.पी.आई.-2024 रिपोर्ट नीति ...

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और जहरीली हवा से बढ़ी मुश्किलें

Weather Update : दिल्ली-NCR में ठिठुरन भरी ठंड का दौर लगातार जारी है. रविवार (18 जनवरी) को भी राजधानी के लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शनिवार रात से चली सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह कोहरे की वजह से धूप देर से निकलेगी और हल्के बादलों के कारण उसकी गर्माहट भी सीमित रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली में मौसम का मिजाज लगभग ऐसा ही बना रहेगा. 20 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट थोड़ी कम होकर 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, हालांकि ठंडी हवाएं लोगों को अभी भी परेशान करती रहेंगी. दिल्ली में ठंड और कोहरा जारी रविवार की सुबह तड़के तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया, जिससे घने कोहरे और सर्द हवाओं के चलते ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया. दिन चढ़ने के साथ तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है और यह पिछले दिनों की तुलना में 21 से 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. को...

गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल, अहमदाबाद-वडोदरा में बूथ वॉलिंटियर्स को दिलाएंगे शपथ

Arvind Kejriwal Gujarat Visit : आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 17 जनवरी से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. यह दौरा केवल औपचारिक कार्यक्रमों तक सीमित नहीं है, बल्कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के लगातार मजबूत होते संगठन, बढ़ते जनसमर्थन और जमीनी स्तर पर तैयार हो रही नई राजनीतिक ताकत को दर्शाता है. इसुदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल होंगे और अहमदाबाद तथा वडोदरा में पार्टी पदाधिकारियों व बूथ स्तर के 20 हजार वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाएंगे. यह आयोजन आम आदमी पार्टी की उस संगठनात्मक सोच को दिखाता है, जिसमें हर कार्यकर्ता को अहम भूमिका और स्पष्ट जिम्मेदारी दी जाती है. 9 हजार से अधिक वॉलिंटियर्स लेंगे शपथ उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को अहमदाबाद में सेंट्रल जोन का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसमें अहमदाबाद, गांधीनगर, खेड़ा और सुरेंद्रनगर लोकसभा क्षेत्रों के करीब 9 हजार से ज्यादा बूथ वॉलिंटियर्स शपथ लेंगे. यह सम्मेलन पार्टी के संगठन...

सीएम भगवंत मान का श्री अकाल तख़्त साहिब में ऐतिहासिक बयान, क्या होगा अगला बड़ा कदम

Amritsar News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान नंगे पांव अरदास करते हुए एक विनम्र सिख के रूप में श्री अकाल तख़्त साहिब के समक्ष नतमस्तक हुए। मुख्यमंत्री ने अपना पूरा दिन सिखों के सर्वोच्च तख़्त को समर्पित किया। श्री अकाल तख़्त साहिब सचिवालय में जत्थेदार साहिब के समक्ष पेश होकर उन्होंने अपने पूर्व बयानों के संबंध में विस्तार से स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने दोहराया कि वे एक विनम्र सिख के रूप में श्री अकाल तख़्त साहिब की सर्वोच्चता में पूर्ण विश्वास रखते हैं और इसके हर निर्णय को सिर-माथे स्वीकार करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पावन संस्था की सर्वोच्चता को चुनौती देने या कमजोर करने का प्रश्न ही नहीं उठता। उठाए गए सवालों पर दिया स्पष्टीकरण श्री अकाल तख़्त साहिब सचिवालय में पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि वे जत्थेदार साहिब के आदेशों का पालन करते हुए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा, “जत्थेदार साहिब के हुक्म पर एक विनम्र सिख के रूप में पेश हुआ और उठाए गए सवालों के उत्तर में अपना स्पष्टीकरण दिया है। श्री अकाल तख़्त साहिब समू...

पंजाब में नशा तस्करी का बड़ा खुलासा : अमृतसर से 40 किलो हेरोइन और चार आरोपी गिरफ्तार

Police Action : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के दौरान काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने नारकोटिक तस्करी मॉड्यूल के चार संचालकों को 40 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार करके इसका पर्दाफाश किया है. यह जानकारी आज यहां डायरेक्टर जनरल ऑफ पंजाब पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने दी. इन पकड़े गये व्यक्तियों की पहचान नरिंदर सिंह उर्फ नन्नी, सूरज, जैकब मसीह और अजय कुमार उर्फ रवि, सभी निवासी कोट ईसे खां, मोगा के रूप में हुई है. हेरोइन बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने नशों की खेप ले जाने के लिए इस्तेमाल की जा रही कारें टोयोटा कोरोला एल्टिस (रजिस्ट्रेशन नंबर पी.बी.03ए.के.1810) और बी.एम.डब्ल्यू. (रजिस्ट्रेशन नंबर यू.पी.14 सी.जे.4646) को भी अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी ने हेरोइन पंजाब में सप्लाई की डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार मुलजिमों ने हेरोइन की बड़ी खेप अपने हैंडलर, जो नशा तस्कर है, के निर्देशों पर पंजाब में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करने के लिए प्राप्त की थी. जानकारी के अनुसार स...

BMC चुनाव 2026 : मुंबई में मतदान शुरू, नेताओं और सेलिब्रिटीज ने किया वोट

BMC Elections 2026 : महाराष्ट्र में आज मुंबई महानगर पालिका (BMC) समेत 29 नगर निकायों के लिए मतदान हो रहे हैं. इस चुनाव में सभी की नजरे देश के सबसे बड़े और समृद्ध नगर निकाय BMC के परिणामों पर टिकी हैं. BMC में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और ठाकरे बंधुओं के मोर्चे के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना है. 227 वार्डों वाली BMC पर पिछले 25 सालों से शिवसेना का कब्जा रहा है. 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद यह BMC चुनाव पहली बार हो रहे हैं, जो मुंबई में ठाकरे परिवार के प्रभाव की भी परीक्षा लेंगे. महाराष्ट्र निकाय चुनाव 2026 में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, उन्होंने कहा कि वोट देना उन्हें नियंत्रण का एहसास कराता है और वे इसे अपनी आदत और उम्मीद के चलते कर रही हैं.” #WATCH मुंबई: महाराष्ट्र निकाय चुनाव 2026 में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमें कंट्रोल का एहसास देता है…मैं आदत और उम्मीद दोनों की वजह से वोट दे रही हूं…" pic.twitter.com/u0eYxSrfa0 — ANI_HindiNews (@AHi...

‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के 319वें दिन पंजाब पुलिस ने 5.4 किलो हेरोइन सहित 98 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Punjab News : प्रदेश से नशों के पूर्ण उन्मूलन के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू की गई मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” के 319वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 333 स्थानों पर छापेमारी की. इसके परिणामस्वरूप पूरे प्रदेश में 74 एफआईआर दर्ज कर 98 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 319 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 44,481 हो गई है. इन छापेमारियों के दौरान गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 5.4 किलो हेरोइन, 510 ग्राम अफीम, 110 किलो भुक्की, 724 नशीली गोलियां/कैप्सूल तथा 4,580 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है. CM ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं. पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ इस युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया गया है. पुलिस टीमों ने 333 स्थानों पर छापेमारी की इस अभियान के दौरान 72 गजेटेड अधिकारियों की निगरानी ...

उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

Delhi cold wave : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार, हरियाणा के हिसार में इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि दिल्ली और चंडीगढ़ में तापमान लगभग 4 डिग्री के आसपास बना हुआ है. 15 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते 30 जनवरी तक पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का असर और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर का असर बने रहने की संभावना है. साथ ही आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्के से लेकर घने कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है. उत्तर भारत में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग के मुताबकि, उत्तर भारत के 6 राज्यों में अगले 72 घंटे में बारिश की ...

मकर संक्रांति 2026 : 14 या 15 जनवरी? जानें सही तारीख और नियम

Makar Sankranti 2026 Date : मकर संक्रांति की तारीख को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई है. कुछ लोग इसे 14 जनवरी यानी आज मना रहे हैं, तो कुछ 15 जनवरी को. इस मामले में ज्योतिषविदों के बीच भी सहमति नहीं है, जिससे आम लोगों में भी दुविधा पैदा हो गई है. हालांकि अब इस भ्रम को दूर किया जा सकता है. निरंजनी अखाड़े द्वारा ‘जगद्गुरु’ की उपाधि से सम्मानित स्वामी ब्रम्हाश्रम महाराज ने मकर संक्रांति की सही तारीख स्पष्ट कर दी है. अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के अध्यक्ष स्वामी ब्रम्हाश्रम महाराज के अनुसार, 14 जनवरी को षटतिला एकादशी है. मकर संक्रांति पर चावल की खिचड़ी खाने और दान की परंपरा है, लेकिन एकादशी के दिन चावल वर्जित होता है. सिर्फ जगन्नाथ पुरी में चावल मुक्त है, वहां भगवान को चावल से बने महाप्रसाद का भोग लगाया जाता है. अन्य जगहों पर इसे दोषपूर्ण माना जाता है. मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाना उचित स्वामी ब्रम्हाश्रम महाराज के अनुसार, 15 जनवरी को द्वादशी तिथि है और सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहा है. इसलिए मकर संक्रांति इसी दिन मनाना उचित है. इस दिन आप खिचड़ी का दान और भोग कर सकते हैं औ...

क्या केंद्र ने नियम बदल कर पंजाब सरकार की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से छीनी खेल ट्रॉफी?

Punjab Government : देश के यूनिवर्सिटी खेलों की सबसे प्रतिष्ठित पहचान मानी जाने वाली मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स इस समय गंभीर सवालों के घेरे में हैं. आरोप हैं कि हाल के नियम बदलावों ने खेलों की निष्पक्षता को नुकसान पहुंचाया है और पंजाब सहित देश की सरकारी यूनिवर्सिटीज़ को पीछे धकेल दिया है, जबकि बीजेपी नेता की एक निजी यूनिवर्सिटी को असमान फायदा मिला है. पिछले साल भी इसी बीजेपी नेता की यूनिवर्सिटी को फायदा पहुंचाने के लिए अंतिम समय पर नियमों में बदलाव किया गया था. नियमों में बदलाव से पहले इस प्राइवेट यूनिवर्सिटी के सिर्फ तीन मेडल आते थे. पिछले सेशन के दौरान इस यूनिवर्सिटी के मेडल तीन से बढ़कर 32 हो गए थे. जोकि मौजूदा सेशन में मेडल बढ़कर 42 हो गए. इसी बात को लेकर पंजाब में विवाद छिड़ गया है. करीब 65 साल से MAKA ट्रॉफी पूरे साल के खेल प्रदर्शन पर दी जाती रही है. इसमें इंटरनेशनल टूर्नामेंट, AIU चैंपियनशिप और अलग-अलग खेलों में निरंतर प्रदर्शन को महत्व मिलता था. लेकिन 2023–24 के सत्र में, खेल सत्र खत्म होने के बाद अचानक नियम बदल दिए गए. पहले जहां KIUG का वे...

‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के 317वें दिन पंजाब पुलिस ने किए गिरफ्तार 69 नशा तस्कर

Punjab News : राज्य से नशों के पूर्ण उन्मूलन के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू की गई मुहिम “ युद्ध नशों विरुद्ध’” के 317वें दिन पंजाब पुलिस ने सोमवार को 272 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पूरे राज्य में 49 एफआईआर दर्ज कर 69 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 317 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 44,191 हो गई है। इन छापेमारियों के दौरान गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 3.3 किलोग्राम हेरोइन, 385 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 1.10 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। सीएम मान ने नशा-मुक्त राज्य बनाने के दिए निर्देश उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और एसएसपी को पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। नशों के विरुद्ध इस जंग की निगरानी के लिए पंजाब सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है। 272 स्थानों पर की गई छापेमारी इस अभियान के दौरान 58 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 800 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 100 से अधिक पुलिस...

CM मान ने राज्य के पहले स्टार्टअप कॉन्क्लेव का किया उद्घाटन, कॉन्क्लेव में 100 से अधिक स्टार्टअप्स ने लिया हिस्सा

Punjab News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कपूरथला स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एल.पी.यू.) में राज्य के पहले स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया, जिसके तहत नवाचार, कड़ी मेहनत और उद्यमिता को सरकार के आर्थिक दृष्टिकोण में प्रमुख प्राथमिकता दी गई है। पंजाब सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित यह स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव 2026 एक प्रमुख राज्य-स्तरीय मंच के रूप में उभरा है, जो नवाचार, उद्यमिता और राज्य के तेजी से विस्तार कर रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम को दर्शाता है। सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा – सीएम मान 100 से अधिक स्टार्टअप्स की भागीदारी, उद्यमों को सीड ग्रांट्स का वितरण तथा उद्योगपतियों, निवेशकों, इनक्यूबेटरों, अकादमिक विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं को एक ही छत के नीचे लाकर भगवंत मान सरकार ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि नए कारोबारी विचारों को सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होंने पंजाब के युवाओं को रोजगार पैदा करने वाला बनने के लिए प्रेरित किया और युवाओं की अगुवाई वाले विकास को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अपडेट रहने तथा उद्यम सृजन की नई सोच अपनाने क...

पंजाब में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर, बठिंडा सबसे ठंडा 1.6°C

Punjab Cold Wave : पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे का कहर जारी है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबकि बठिंडा 1.6 डिग्री सैल्सियस तापमान के साथ पंजाब में सबसे ठंडा रहा. वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक 12 से 15 जनवरी तक ‘यैलो अलर्ट’ रहेगा और इसके बाद मौसम में सुधार देखने को मिलेगा. वहीं, पंजाब के बार्डर एरिया वाले कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी बताया गया है. आलम यह है कि ठंड का कहर पंजाब के हर हिस्से में नजर आ रहा है, वहीं, पटियाला की बात की जाए तो वहां का न्यूनतम तापमान 3.8 जबकि बठिंडा का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. पंजाब भर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रिकार्ड हुआ है जोकि भारी ठंड बता रहा है. जालंधर में 14 डिग्री का दिन-रात अंतर जानकारो का कहना है कि धूप निकलने से फिलहाल दोपहर में मौसम सामान्य होने लगा है लेकिन जिला जालंधर के दिन और रात के तापमान में 14 डिग्री से अधिक अंतर देखने को मिल रहा है, इस तरह के मौसम में बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके चलत...

यूपी में फिर बढ़ी ठंड, कई जिलों में घने कोहरे और शीत लहर का अलर्ट

UP Cold Wave Alert : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन की हल्की राहत के बाद आज एक बार फिर सर्दी का प्रकोप तेज होने वाला है. मौसम विभाग ने नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में बेहद घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में कोहरे के साथ शीत दिवस की चेतावनी भी दी गई है, जिससे ठिठुरन और गलन और अधिक बढ़ने की संभावना है. यूपी में बीते दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी और दिन में खिली धूप से लोगों को कुछ राहत मिली थी. लेकिन आज सोमवार 12 जनवरी से एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. पहाड़ों से चल रही बर्फीली हवाओं के चलते दिन और रात दोनों समय गलन बढ़ेगी, जिससे ठंड का असर और बढ़ जाएगा. शीत लहर के कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों को कंपकंपाती ठंड का सामना करना पड़ेगा. कई जिलों में भीषण ठंड की चेतावनी मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज भी प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी क्षेत्र ...

पाल्मायरा हमलों के जवाब में अमेरिका ने IS ठिकानों पर बड़ा हमला किया

US airstrike Syria : सीरिया में पिछले महीने हुए हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी सिविलियन इंटरप्रेटर की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ एक और जवाबी हमलों का दौर शुरू किया है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक, अमेरिका ने पार्टनर फोर्सेज के सहयोग से सीरिया में बड़े पैमाने पर हमले किए हैं, जिनमें पूरे देश में इस्लामिक स्टेट के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. बीते शनिवार को अमेरिका की तरफ से किए गए हमले एक बड़े ऑपरेशन का हिस्सा हैं, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पिछले महीने पाल्मायरा में हुए ISIS के जानलेवा हमले का जवाब हैं. ISIS के हमले में सार्जेंट एडगर ब्रायन टोरेस-टोवर, सार्जेंट विलियम नथानिएल हॉवर्ड और सिविलियन इंटरप्रेटर अयाद मंसूर सकत मारे गए थे. पार्टनर फोर्सेज के साथ हुए हमले अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने शनिवार को जारी बयान में कहा, “हमारा संदेश बिल्कुल स्पष्ट है, अगर आप हमारे सैनिकों को नुकसान पहुंचाते हैं, तो हम आपको ढूंढ निकालेंगे और दुनिया में कहीं भी कार्वाई करेंगे, चाहे आप न्याय से बचने की कितनी भी कोशिश क्यों ना करें.” अमेरिकी सेना ने...

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से परेशान दिल्ली-NCR, IMD ने येलो अलर्ट जारी किया

Delhi Weather : दिल्ली-NCR में इस बार ठंड ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 10 और 11 जनवरी की दरम्यानी रात न्यूनतम तापमान गिरकर सिर्फ 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे कम स्तर दर्ज किया गया है. कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 11 और 12 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वही, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिन भी पूरे एनसीआर क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ी रहेगी. अधिक ठंड के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वहीं लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. विभाग ने सुबह और रात के समय अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और गर्म कपड़ों के इस्तेमाल की अपील की है. ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, 3 डिग्री तक गिरा पारा दिल्ली-NCR में शनिवार और रविवार की रात से ही कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. शाम ढलते ही कई इलाकों में कोहरे की चादर छा गई, जबकि सुबह के समय घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाता नजर आया. शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और बीते चार दिनों में न्यूनतम ताप...

‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के 314वें दिन पंजाब पुलिस ने 1.4 किलो हेरोइन सहित 82 नशा तस्कर गिरफ्तार

War On Drugs Punjab : प्रदेश से नशों के पूर्ण उन्मूलन के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर चलाई जा रही मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” के 314वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 320 स्थानों पर छापेमारी की. इसके परिणामस्वरूप राज्य भर में 62 एफआईआर दर्ज कर 82 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 314 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 43,802 हो गई है. छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 1.4 किलो हेरोइन, 10 किलो भुक्की, 710 नशीली गोलियां/कैप्सूल तथा 4,230 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है. मुख्यमंत्री ने नशा-मुक्त पंजाब के निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं. पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया गया है. ऑपरेशन में 321 संदिग्धों की जांच इस अभियान के दौरान 123 गजेटेड अधिकारियों की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों...

पंजाब पुलिस की फारेंसिक जांच में खुलासा, दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने ‘गुरु’ शब्द बोला ही नहीं – आप

Punjab News : सिख गुरूओं के बेअदबी मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पंजाब पुलिस की फारेंसिक जांच में साफ हो गया है कि दिल्ली की नेता विपक्ष आतिशी ने अपने वक्तव्य में “गुरु” शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. भाजपा और कांग्रेस पर गुरुओं की बेअदबी करने के लिए फर्जी वीडियो बनाने और उसे जारी करने की आम आदमी पार्टी ने कड़ी निंदा की है. साथ ही कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से माफी मांगने की मांग की है. आम आदमी पार्टी ने फर्जी वीडियो साझा करने वाले भाजपा और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद साफ है कि भाजपा और कांग्रेस ने जानबूझकर गुरुओं का नाम गंदी राजनीति में घसीटा और बेअदबी की. मोदी और राहुल गांधी सिख समाज से माफी मांगे. आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस से गुरुओं का अपमान करने के लिए सिख समाज समेत पूरे देश माफी मांगने की मांग की है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं गुरुओं की बेअदबी की है. इससे पूरे सिख समाज की आस्था को गहरा ठेस पहुंचा है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा मे...

‘बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट’ ओर ‘बेस्ट स्टेट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट’ पुरस्कार से पंजाब सम्मानित

Punjab News : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश की कृषि के आधारभूत ढांचे को और मजबूत करने तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के दिशा-निर्देशों के तहत बागवानी विभाग, जो ए.आई.एफ. योजना को लागू करने के लिए राज्य नोडल एजेंसी है, ने अपने निरंतर प्रयासों के कारण पंजाब की कृषि आधारभूत संरचना को मजबूत करने में अपनी शानदार कार्यक्षमता के लिए राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त की है। कृषि आधारभूत संरचना फंड (ए.आई.एफ.) योजना के तहत परियोजनाओं को बेहतरीन ढंग से लागू करने तथा प्रभावी निगरानी के लिए पंजाब को दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने बताया कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित एक क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान पंजाब को ‘बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट’ तथा ‘बेस्ट स्टेट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट’ के रूप में पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। पंजाब में कुल 31,076 परियोजनाओं को मंजूरी उन्होंने आगे बताया कि 31 दिसंबर, 2025 तक पंजाब ...

Flipkart Sale 2026 : फ्लिपकार्ट पर साल 2026 की पहली बड़ी Sale, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप समेत कई आइटम्स होंगे सस्ते

Flipkart Sale 2026 : नए साल की शुरूआत के साथ ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने Republic Day Sale की तैयारियां शुरू कर दी है। फ्लिपकार्ट पर साल की पहली सबसे बड़ी सेल अगले सप्ताह शुरू होगी। जिसमें नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, टैबलेट और होम अप्लायंसेज सभी आइटम्स सस्ते होने वाले हैं। इन मेंबरस को मिलेगा एक्सेस इसके साथ ही कंपनी ने फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) के अर्ली एक्सेस के साथ कुछ डील्स भी रिवील की है। Flipkart Plus और Flipkart Black मेंबरशिप वाले यूजर्स को सेल का 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा, जिससे वे सबसे पहले हॉट डील्स का लाभ उठा सकते हैं। क्रेडिट और डेबिट कार्ड एक्सक्लूसिव ऑफर जानकारी के मुताबिक Flipkart ने अभी तक सभी ऑफर्स का पूरा खुलासा नहीं किया है, लेकिन सेल से पहले एक बड़ा ऑफर कन्फर्म कर दिया है। जिसमें HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट और Easy EMI पेमेंट भी शामिल है। इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर भी एक्सक्लूसिव ऑफर दिए जाएंगे। इस दिन से शूरु होगी Sale फ्लिपकार्ट ने रिपब्लिक डे सेल 2026 (Republic Day Sale...

‘युद्ध नशा विरुद्ध’: 309वें दिन पंजाब पुलिस ने 94 नशा तस्करों को 593 ग्राम हेरोइन सहित किया गिरफ्तार

Punjab News : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा प्रदेश से नशों के खात्मे के लिए चलाई गई मुहिम “युद्ध नशा विरुद्ध” के लगातार 309वें दिन, पंजाब पुलिस ने आज 312 स्थानों पर छापेमारी की. इसके बाद पूरे प्रदेश में 94 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 79 एफआईआर दर्ज की गईं. इसी अभियान में 309 दिनों में अब तक कुल 43,206 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. छापों के नतीजे के रूप में गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 593 ग्राम हेरोइन, 1.2 किलोग्राम अफीम, 1198 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 11,620 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है. 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस सुपरिंटेंडेंट को पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कहा है. पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है. 71 गजेटेड अधिकारियों की निगरानी के तहत 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 120 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 312 स्थानों पर छाप...