Skip to main content

पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों और विकास परियोजनाओं की समीक्षा, युवाओं के भविष्य पर जताई प्रतिबद्धता

Punjab News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि जहाँ राज्य सरकार पंजाबी युवाओं को डॉक्टर और इंजीनियर बनाकर भविष्य की जरूरतों के लिए तैयार करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है, वहीं अकाली दल राज्य को डायनासोर युग में वापस खींचने पर तुला हुआ है.

आज यहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आप’ सरकार पंजाब के युवाओं को डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की दिशा में काम कर रही है ताकि वे जीवन में सफल हो सकें. उन्होंने कहा कि अकाली दल, जिसने राज्य में नशों को लाकर युवाओं को बर्बाद किया, अब पंजाब को डायनासोर युग में वापस ले जाना चाहता है. व्यंग्यात्मक लहजे में भगवंत सिंह मान ने कहा कि अकालियों का ‘डायनासोर’ असल में हवा से भरा एक प्लास्टिक का खिलौना है, जिसे लोग जल्द ही उड़ा देंगे.

सरकारी स्कूलों में बदलाव की मिसाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में सरकारी स्कूलों में हुई मेगा शिक्षक-अभिभावक बैठकों (मेगा पी.टी.एम.) में 23.3 लाख अभिभावकों की भागीदारी एक बेहद सकारात्मक संकेत है, जो पंजाब के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह एक मिसाल कायम करने वाला बदलाव है, क्योंकि पहले ऐसी बैठकें केवल निजी स्कूलों में होती थीं, जबकि सरकारी स्कूलों में यह व्यवस्था लगभग नदारद थी, उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों की भलाई के लिए अपनाई जा रही सबसे बेहतरीन पहलों में से एक है.

न्यूजीलैंड विवाद पर कार्रवाई जरूरी

न्यूजीलैंड में नगर कीर्तन के विरोध के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार को यह मामला न्यूजीलैंड सरकार के समक्ष उठाना चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि न्यूजीलैंड एक शिक्षित देश है, लेकिन प्रवास का मुद्दा एक वैश्विक चिंता बन चुका है. भगवंत सिंह मान ने पंजाब और पंजाबियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई.

धूरी पंचायतों के साथ विकास समीक्षा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धूरी विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. चुने हुए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें गाँवों और लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए. भगवंत सिंह मान ने इस बात पर जोर दिया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का पूरा उपयोग किया जाए, ताकि जरूरतमंदों को रोजगार मिल सके और विकास कार्य कुशलता से पूरे किए जा सकें.

विकास कार्यों को प्राथमिकता दें

मुख्यमंत्री ने सरपंचों से अपील की कि विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएँ और किसी प्रकार की शिकायत की गुंजाइश न रहे, उन्होंने सरपंचों, पंचायतों, पंचायत समितियों और ज़िला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार का उद्देश्य हर गाँव को शहरों के बराबर सुविधाएँ उपलब्ध कराना है.

हर गाँव को मिनी-बस सेवा से जोड़ा जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामुदायिक केंद्रों को पूरा करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि आम लोगों को अधिकतम लाभ मिल सके, उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास कार्यों के लिए अधिकारियों के बीच पूर्ण समन्वय होना चाहिए और आश्वासन दिया कि पंचायतों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. भगवंत सिंह मान ने घोषणा की कि हर गाँव को मिनी-बस सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा और युवाओं को बस परमिट जारी किए जाएँगे.

हर गाँव में विकास को सकारात्मक संकेत

इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिला परिषदों और ब्लॉक समितियों के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और उनसे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम करने की अपील की, उन्होंने बताया कि उनका शपथ ग्रहण समारोह जनवरी के पहले सप्ताह में होगा, जिसके बाद मगसीपा (महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) में उनके कर्तव्यों और ज़िम्मेदारियों को लेकर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएँगे. भगवंत सिंह मान ने संतोष व्यक्त किया कि विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है, क्योंकि पहली बार हर गाँव में विकास कार्य सक्रिय रूप से चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नितिन नवीन बने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार सरकार में हैं मंत्री

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप



from Hindi Khabar https://ift.tt/iHqYbov

Comments

Popular posts from this blog

असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.0 तीव्रता से कांपी धरती

Earthquake Guwahati : असम के मोरीगांव में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार असम के मोरीगांव में रिक्टर स्केल पर पांच की तीव्रता से धरती हिली। असम में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह असम के मोरीगांव में रिक्टर स्केल पर पांच की तीव्रता से धरती हिली। गहराई 16 किलोमीटर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप बृहस्पतिवार की सुबह आया। इसकी गहराई 16 किलोमीटर रही। न सिर्फ मोरीगांव बल्कि भूकंप के झटके गुवाहाटी शिलांग और असम के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप चलते किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। रिक्टर स्केल पर पांच की तीव्रता वाले भूंकप को मध्य तीव्रता का भूकंप माना जाता है जिसमें घर के अंदर रखी वस्तुओं में वाइब्रेशन महसूस होती है। इतनी तीव्रता के भूंकप में मामूली क्षति होने की भी संभावना होती है। भूकंप के झटके महसूस किए असम में इसके पहले जनवरी में भी भूकंप के झटके मह...

दक्षिण भारत में पंजाब निवेश संवाद तेज़, हैदराबाद और चेन्नई रोडशो में उद्योगों की मजबूत रुचि

Punjab News : पंजाब सरकार ने हैदराबाद और चेन्नई में अपने उच्च-स्तरीय निवेश एवं उद्योग संवादों की श्रृंखला को सफलतापूर्वक संपन्न किया, जिसके परिणामस्वरूप दक्षिण भारतीय उद्योगों में प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स’ समिट 2026 के प्रति उल्लेखनीय उत्साह देखने को मिला. यह outreach माननीय कैबिनेट मंत्री (उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन, पावर और एनआरआई मामलों) संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिनके साथ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, पंजाब डेवलपमेंट कमीशन और इन्वेस्ट पंजाब के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान मोबिलिटी, एयरोस्पेस, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थकेयर, पर्यटन और इंजीनियरिंग सेवाओं सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर किया गया. ब्रहमोस व कंपनियों संग MSMEs सहयोग चर्चा हैदराबाद में प्रतिनिधिमंडल ने Ceph Life Sciences, Vibrant Energy, ICFAI Foundation for Higher Education, TiE Global, Baba Group of Companies, Ellenbarrie Industrial Gases, Visakha Pharmacity (Ramky Group) और Bharat Electronics Limited (BEL) जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ विस्तृत चर्चाएँ कीं...

दिल्ली में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दी बारिश की चेतावनी

Weather Update : मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार, यानी आज के लिए बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बीते दो दिनों में मध्य, पश्चिमी और पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में पहुंचने वाला दक्षिण-पश्चिमी मानसून अब अगले 2 से 3 … from Hindi Khabar https://ift.tt/C1uJ63j