Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2025

अखिलेश यादव के बयान ने पुलिस महकमे में मचाई हलचल, एक पुलिस अधिकारी पर साधा निशाना

फटाफट पढ़ें: अखिलेश का बयान झांसी में हलचल मचाई एक अधिकारी पर आरोप लगाए बिना नाम पूर्व विधायक पर दर्ज हुई गंभीर रिपोर्ट बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल पुलिस कार्रवाई में आया नया मोड़ UP News : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान ने झांसी में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है, उन्होंने बिना नाम लिए एक पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए. पूर्व विधायक दीपनारायण यादव का बचाव करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन पर 32 हजार की डकैती का झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. अखिलेश यादव के मुताबिक, जिस अधिकारी ने यह मुकदमा लगाया हैं, वही वहां का स्क्रैप माफिया और भ्रष्ट अधिकारी है. जब वह नोएडा से ट्रांसफर होकर गया था, तब वहां लोगों ने राहत की सांस ली थी. आप किसी से भी पूछ सकते हैं. यही वह अधिकारी है जिसने 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज में समाजवादी पार्टी को हरवाने में भूमिका निभाई थी. सजातीय लोग ऊपर से नीचे तक बैठे हुए है. अखिलेश यादव का बयान सोशल मीडिया पर वायरल अखिलेश यादव का यह बयान रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कई लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को शेयर किया. वही...

यूपी में सर्दी तेज, पछुआ हवाओं से तापमान में गिरावट शुरू

UP Weather : दिसम्बर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने तेजी से असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में यूपी में तापमान करीब 4 डिग्री तक गिर सकता है. इसकी मुख्य वजह पहाड़ी इलाकों से आने वाली तेज पछुआ हवा है. रविवार की सुबह से ही तेज हवा चलने लगी. जिससे मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों और जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को परेशानी हुई. आसमान साफ होने के कारण धूप तो निकली, लेकिन पछुआ के तेज झोंकों ने गर्माहट महसूस नहीं होने दी. शाम तक हवा की गति 15 से 18 किलोमीटर प्रतिघंटा बनी रही. पछुआ हवाओं की रफ्तार तेज राजधानी लखनऊ स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार हाल ही में दो लगातार पश्चिमी विक्षोभ यूपी से होकर गुजरे हैं, जिनकी वजह से पछुआ हवाओं की गति बढ़ गई है. लखनऊ सहित कई जिलों में बीते तीन-चार दिनों में बढ़ा हुआ तापमान अब नीचे आने लगा है. अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों में तापमान 2.0 से 4.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. रविवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से तापमान में और गिर...

जालंधर कांड पर सीएम भगवंत मान का कड़ा रुख, पटियाला में सांस्कृतिक विरासत पर जताई खुशी

फटाफट पढ़ें: पंजाब में 44,920 किमी सड़कें, लागत 16,209 करोड़ अगले साल तक हर गांव और कस्बा कवर होगा निर्माण में उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा होगी सभी सड़कों का 5 साल रख-रखाव अनिवार्य बेहतर परिवहन और ग्रामीण विकास को बढ़ावा Punjab News : पंजाब के जालंधर में 13 साल की लड़की से हुए रेप और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जालंधर में हुई यह दरिंदगी हम पूरी गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस मामले को फास्ट ट्रैक पर ले जाकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. सीएम मान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह अत्यंत अमानवीय है. आज के समय में कोई भी ऐसी घटना सोच भी नहीं सकता, उन्होंने कहा कि लोगों के दिमागों में कितनी हैवानियत भरी हुई है. मान ने विरासत बचाने का वचन दिया गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पटियाला में जरिया फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब की अमीर विरासत और सांस्कृतिक रंग देखकर मन खुश हो गया है. मुख्यमंत्...

दिल्ली में फिर बढ़ा जहरीली हवा का असर, AQI 325 पर, दिसंबर मध्य तक राहत नहीं

Delhi Air Pollution : राजधानी दिल्ली में रविवार को एक बार फिर जहरीली हवा का कहर जारी है. पिछले दो महीने से भी अधिक समय से AQI में सुधार के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं. सरकार की ओर से जबकि GRAP-3 और GRAP-4 जैसे सख्त पाबंदियों के लागू होने के बावजूद हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 325 दर्ज किया गया है. जो सामान्य से काफी अधिक खतरनाक है. यानि अभी भी यह हैजडर्स श्रेणी में बना हुआ है. इसका बड़ा कारण PM2.5 और PM10 के स्तर में सुधार न होना है. प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्लीवासियों को सलाह दी गयी है कि बाहर कम से कम निकलें और एन-95 मास्क का इस्तेमाल करें. वहीं, दिसंबर मध्य तक AQI में सुधरने की कोई संभावना नहीं दिख रही. आज राजधानी में मौसम साफ रहेगा, न्यूनतम तापमान 11डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. 400 पार पर हालत अत्यंत खतरनाक AQI को उसके पैरामीटर के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में रखा जाता है. 300 से अधिक होने पर हवा की गुणवत्ता ‘सीवियर’ या ‘हैजडर्स’ मानी जाती है. 300 से 200 के बीच AQI...

अखिलेश यादव ने 2027 चुनाव से पहले एसआईआर पर कड़ी निगरानी के लिए पीडीए प्रहरी तैनात किए

फटाफट पढ़ें: यूपी में 2027 चुनाव से पहले हलचल अखिलेश ने एसआईआर बढ़ाने की मांग पीडीए प्रहरी तैनात, वोट सूची निगरानी वोट चोरी का मुद्दा नियंत्रित रखा सपा 403 सीटों पर सक्रिय, निगरानी जारी Akhilesh Yadav News : उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है. जबकि सपा इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर दबाव डालने की कोशिश कर रही हैं, वही अखिलेश यादव ने जमीन पर भी अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. अखिलेश यादव ने एसआईआर की प्रक्रिया में अपने पीडीए प्रहरी तैनात कर दिए हैं जो प्रदेश की हर विधानसभा और बूथ पर अपने समर्थकों के वोट को सूची में दर्ज कराने का काम कर रहे हैं. सपा इस बात को लेकर सतर्क है कि बिहार की तरह यूपी में भी उसे धोखा न मिले. पार्टी को यह समझ है कि यदि वोटिंग में अनियमितताओं पर ध्यान देने के चक्कर में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे अनदेखा रह गए, तो 2027 के चुनाव में सपा का बड़ा नुकसान हो सकता है. वोट चोरी के मुद्दे को नियंत्रित रूप में उठाना वहीं, सपा अब हर कदम...

दिल्ली की हवा फिर खराब : ठंड, धुंध और प्रदूषण से बढ़ी परेशानी

Delhi Toxic Air : दिल्ली में अब लोग सिर्फ सूरज निकलने का इंतजार नहीं करते, बल्कि साफ हवा की उम्मीद भी लेकर सुबह उठते हैं. लेकिन पिछले 16 दिनों से यह उम्मीद लगातार टूटती जा रही है. हर नए दिन के साथ बढ़ता प्रदूषण और गहराती धुंध राजधानी को मानो गैस चैंबर में बदल रहे हैं. 29 नवंबर को सुबह 6:05 बजे दिल्ली का औसत AQI 341 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. चिंता की बात यह है कि आने वाले सप्ताह में भी दिल्लीवासियों को इस जहरीली हवा से राहत मिलने की संभावना कम है. पड़ोसी जिलों में भी बढ़ता प्रदूषण स्तर आने वाले सप्ताह में हवा की गुणवत्ता के ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बने रहने की संभावना है. पुणे स्थित भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के कुल प्रदूषण में वाहनों से होने वाले उत्सर्जन का योगदान 18 प्रतिशत था. वहीं पड़ोसी जिलों में यह अनुपात सोनीपत में 8.7 प्रतिशत, करनाल में 3.9 प्रतिशत और पानीपत में 6.9 प्रतिशत दर्ज किया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि पराली जलाने का असर दिल्ली के प्रदूषण पर करीब 1.2 प्रतिशत रहा. अनुमान है कि शनिवार को भी राजधानी में वा...

खडूर साहिब में बर्थडे पार्टी पर पुलिस रेड : राजू शूटर समेत सात गिरफ्तार, छह पिस्टल बरामद

Police Raid : खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव में एक बर्थडे पार्टी के दौरान तरनतारन के सीआईए स्टाफ ने पैलेस को घेर लिया. पुलिस ने कुख्यात शूटर चरणजीत सिंह, राजू शूटर समेत सात लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. देर रात पूछताछ में उनकी निशानदेही पर छह पिस्टल बरामद की गईं. पंजाब के अलग-अलग जिलों में बड़ी घटनाओं में शामिल रहे चरणजीत सिंह और राजू शूटर ने सितंबर 2023 में तरनतारन के गांव कोट मोहम्मद खां में बैंक लूटने की कोशिश के दौरान सब-इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था. बाद में गिरफ्तार किए गए हैप्पी शूटर को उसके साथियों ने सिविल अस्पताल तरनतारन में इलाज के दौरान पुलिस पर हमला करके छुड़ा लिया था. बेटे के जन्म पर पार्टी में रिश्तेदार और गैंगस्टर शहर में एक गन हाउस से दर्जनों हथियार चुराने के मामले में आरोपी राजू शूटर को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था. बाद में कोर्ट ने उसे जमानत दे दी. हाल ही में राजू शूटर अपने बेटे के जन्म की खुशी में पार्टी कर रहा था, जिसमें कई रिश्तेदार और कई गैंगस्टर शामिल हुए थे. पुलिस ने पैलेस को घेरकर राजू शूटर समेत सात लोगों...

पंजाब सरकार ने आशीर्वाद योजना के तहत 4,443 लाभार्थियों को 22.66 करोड़ रुपये वितरित किए

फटाफट पढ़ें: 4,443 लाभार्थियों को 22.66 करोड़ रुपये दिए राशि जिलों से प्राप्त आवेदनों के बाद जारी प्रत्येक खाते में 51,000 रुपये डी.बी.टी. से लाभ केवल स्थायी निवासी बेटियों को राशि सीधे खाते में, प्रक्रिया पारदर्शी Punjab Government : सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार ने आशीर्वाद योजना के तहत चालू वित्त वर्ष 2025-26 में पात्र जातियों के 4,443 लाभार्थियों के कुल 22.66 करोड़ रुपये वितरित कर दिए हैं. यह राशि राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त योग्य आवेदनों की मंजूरी के बाद जारी की गई है. मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आशीर्वाद पोर्टल के माध्यम से अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, संगरूर और मालेरकोटल- इन 15 जिलों से कुल 4,443 योग्य आवेदन प्राप्त हुए. इन सभी लाभार्थियों के लिए कुल 22.66 करोड़ रूपये जारी किए गए. जिला-वार लाभार्थियों की संख्या जारी जारी की गई राशि के तहत प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में 51,000 रुपये की वित...

दिल्ली की हवा फिर खतरनाक स्तर पर, हालात गंभीर और राहत की उम्मीद कम

Delhi AQI Today : राजधानी दिल्ली की हवा शुक्रवार को भी लोगों को राहत नहीं दे सकी. दो महीने से अधिक समय से जारी प्रदूषण ने हालात और गंभीर बना दिए हैं. ग्रैप-3 और 4 जैसे सख्त उपाय लागू होने के बावजूद एयर क्वालिटी में सुधार नहीं दिखा. आज फिर दिल्ली का औसत AQI 489 दर्ज हुआ, जो हैजडर्स श्रेणी में आता है और सेहत के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह PM2.5 और PM10 के लगातार उँचे स्तर हैं, जो अब नियंत्रण में नहीं आ पाए हैं. CPCB के कई स्टेशनों पर हालात बेहद खराब इस जहरीली हवा का सबसे गंभीर असर बुजुर्गों बच्चों और सांस सम्बन्धी रोगियों को है. विशेषज्ञों ने फिलहाल लोगों को जितना संभव हो घर के अंदर रहने और एयर प्यूरीफायर का उपयोग करने की सलाह दी है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंतार्ण बोर्ड के 39 स्टेशनों में से कई जगहों पर हालत और भी अधिक खराब दर्ज किए गए हैं. दिल्ली की जहरीली हवा अब पूरी तरह जानलेवा स्तर पर पहुँच चुकी है. इस पर अब कोई दो राय नहीं. विशेषज्ञों के अनुसार इतने खतरनाक AQI में लगातार सांस लेने से न सिर्फ सांस सम्बन्धी बीमारियाँ बढ़ सकती हैं, बल्कि फेफड़ों की कार्यक्षमता भी ते...

सीएम मान ने जापान के साथ पंजाब की रणनीतिक औद्योगिक साझेदारी को मजबूत किया

Punjab News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज जापान के साथ उन्नत निर्माण, गतिशीलता, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सेवाओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी की वकालत की. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा के साथ जापान के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वर्चुअल विचार-विमर्श किया, जिसमें जापानी दूतावास, जेट्रो, जे.सी.सी.आई.आई. और भारत भर में कार्यरत 25 से अधिक प्रमुख जापानी कंपनियां जैसे पैनासोनिक, सुमितोमो, निप्पॉन, एनईसी, टोयोटा आदि शामिल थी. यह विचार-विमर्श 13 से 15 मार्च 2026 को इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आई.एस.बी.), मोहाली में आयोजित होने वाले 6वें प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट से पहले पंजाब की अंतरराष्ट्रीय पहुंच का महत्वपूर्ण हिस्सा था. इन्वेस्ट पंजाब ने राज्य के आर्थिक क्षेत्र के साथ-साथ एक ही प्राधिकरण के तहत कई विभागों की क्षमताओं को एकीकृत करने वाले अनूठे इन्वेस्ट पंजाब यूनिफाइड रेगुलेटरी मॉडल को प्रदर्शित किया. खाद्यान्न उत्पादन में अहम भूमिका मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब वह भूमि है जो साहस, लचीलापन, कड़ी मेहनत, उद्यम...

GRAP-3 हटते ही दिल्ली की हवा दोबारा बिगड़ी, AQI 400 के करीब पहुंचा

फटाफट पढ़ें: दिल्ली में AQI 350–400, हवा बेहद खराब वजीरपुर-बवाना में AQI 400 के पार GRAP-3 हटने के बाद भी प्रदूषण बरकरार कई इलाकों में हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में धुंध बढ़ी, मास्क पहनने की सलाह दी गई Delhi AQI : राजधानी दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन जहरीली हवा से लोगों को अब भी राहत नहीं मिल रही है. बुधवार को प्रदूषण स्तर में हल्का सुधार देखा गया था, मगर गुरुवार तड़के एक बार फिर हवा की गुणवत्ता बिगड़ गई. राजधानी के अधिकांश इलाकों में AQI 350 से 400 के बीच बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि वजीरपुर और बवाना में यह स्तर गंभीर श्रेणी तक पहुंच गया. बढ़ती ठंड के साथ कोहरा भी लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रहा है. राजधानी में पिछले एक महीने से हवा में लगातार प्रदूषण बना हुआ हैं. हालांकि बीते दो-तीन दिनों में इसमें कुछ सुधार जरूर दर्ज किया गया, इसी को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग CAQM ने गुरुवार शाम GRAP स्टेज-3 की पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला लिया. इसके बावजूद राजधानी की हवा अभी भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई हैं. दिल्ली में प्रदूषण स्तर फिर ब...

350वीं शहादत पर CM मान और केजरीवाल ने संगत के साथ की अरदास

Punjab News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संगत में शामिल होकर प्रदेश की तरक्की और भाईचारे की खुशहाली के लिए अरदास की. दोनों नेताओं ने गुरुद्वारा बाबा बुढ़ा दल छावनी में श्री गुरु तेग बहादुर जी और सिख शहीदों -भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला के 350वें शहादत दिवस पर आयोजित श्री अखंड पाठ साहिब के भोग समारोह में शामिल हुए और श्रद्धा से नमन किया. दोनों नेता शुक्राने के लिए पहुंची बड़ी संख्या में संगत के साथ शामिल हुए और सबकी भलाई के लिए अरदास की. दोनों नेताओं ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस संबंधी आयोजनों के दौरान सेवा करने का अवसर मिलना उनके लिए गर्व की बात है. गुरुओं ने अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया इस मौके पर मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि सिख धर्म ने पूरी दुनिया को बराबरी और इंसाफ का संदेश दिया है, उन्होंने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी हर व्यक्ति के लिए भाईचारे, धर्मनिरपेक्षता और मानवीय मूल्यों का मार्गदर्शन करते हैं. दोनों नेताओं ने कहा कि पंजाबियों, खासकर सिखों को, अपन...

26/11 मुंबई हमले की 17वीं बरसी : नायकों की वीरता और केस की पूरी कहानी

फटाफट पढ़ें: 26/11 हमले की 17वीं बरसी, नायक याद उज्ज्वल निकम ने कसाब को फांसी दिलाई निकम को 2016 में पद्मश्री मिला महाले ने जांच पांच दिन में पूरी की बावधनकर की टीम ने कसाब पकड़ा Mumbai Attack : मुंबई हमले को आज 17 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन देश आज भी उन नायकों को नहीं भूला है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना सैकड़ों लोगों की जान बचाई. 26/11 आतंकी हमले की 17 वीं बरसी पर हम ऐसे ही नायकों को याद कर रहे हैं. आज हम आपको पांच ऐसे वीर किरदारों की कहानी बता रहे हैं. मुंबई हमले में हेमंत करकरे, विजय सालस्कर और एसीपी अशोक काम्टे जैसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शहीद हुए थे. 26/11 के इस काले दिन में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को कैसे भुलाया जा सकता है, जिन्होंने आतंकियों से सीधे मोर्चा लेते हुए अदम्य साहस दिखाया. 26/11 केस में उज्ज्वल निकम की अहम भूमिका उज्ज्वल निकम देश के सबसे अनुभवी सरकारी वकीलों में से एक हैं. निकम ने 2009 में 26/11 मुंबई हमले के एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब के खिलाफ मुकदमा लड़ा और उसे फांसी की सजा दिलाई. 2008 के मुंबई हमले मामले में सरकारी अभियोजक के रूप में...

उत्तर भारत में ठंड तेज, चक्रवाती तूफान का अलर्ट, दिल्ली में हवा बढ़ी, यूपी-एमपी में मौसम शुष्क

Weather Forecast Today : पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में अब ठंड तेजी से बढ़ने लगी है, इसी बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनने की संभावनाए भी बढ़ गई है. हालात को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 26 से 29 नवंबर के बीच अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में हवा की रफ्तार बढ़ी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान हवाओं की रफ्तार तेज हो गई है. जहां पहले हवा सिर्फ 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. अब वो हवाएं 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. दिल्ली-एनसीआर में दिन में धूप होने के बावजूद ठंड का एहसास होने लगा है. तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में कोई बहुत बड़ी गिरावट नहीं देखी गई है, लेकिन आज यानि बुधवार (26 नवंबर) से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. यूपी में पूरे हफ्ते शुष्क मौसम मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क...

‘प्राण जाए पर वचन न जाए’, अपने संबोधन में पीएम मोदी का बड़ा बयान

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐतिहासिक धर्म ध्वजा फहराई गई। पीएम ने शुभ मुहूर्त में दोपहर 12 बजे ध्वजारोहण किया, जिसके साक्षी करीब 7,000 विशिष्ट मेहमान बने। इस अवसर पर पूरी अयोध्या दिव्य वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। कई श्रद्धालु इस क्षण को लेकर अत्यधिक उत्साहित दिखे, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए “जय सियाराम” का उद्घोष कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने जयघोष के साथ जनता को संबोधित भी किया जिसमें उन्होंने, प्राण जाए पर वचन न जाए…का मतलब भी समझाया।  सियावर रामचंद्र की जय पीएम मोदी ने अपना संबोधन ‘सियावर रामचंद्र के जयघोष’ के साथ शुरू किया। आज संपूर्ण भारत, संपूर्ण विश्व राममय है। सदियो की वेदना आज विराम पा रही है। सदियों के घाव भर रहे हैं। सदियों का संकल्प आज सि्द्धि को प्राप्त हो रहा है। आज धर्म ध्वजा की मंदिर में स्थापना हुई है। इसका भगवा रंग, सूर्य का चिन्ह, कोविदार वृक्ष राम राज्य की कीर्ति को गाता है। प्राण जाए पर वचन न जाए उन्होंने कहा कि, प्राण जाए पर वचन न जाए, अर्थात जो कहा जाए, वही ...

पंजाब सरकार की सराहनीय पहल, श्रद्धालुओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर, सुविधाओं के विशेष प्रबंध

Shri Guru Tegh Bahadur Ji : पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस समारोह में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रबंध किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इन शिविरों का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं की सराहना की। विशेष नेत्र शिविर में आंखों की जांच 2000 लोगों को मुफ्त में चश्मे दिए गए और 39 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन बिल्कुल निःशुल्क किया गया सरकार द्वारा लगाए गए ‘निग्हा लंगर’ नामक विशेष नेत्र शिविर में अब तक 5000 लोगों की आंखों की जांच की गई है। इनमें से 2000 लोगों को मुफ्त में चश्मे दिए गए और 39 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन बिल्कुल निःशुल्क किया गया। यह पंजाब सरकार की जनता के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। आनंदपुर साहिब में 39 क्लीनिक आनंदपुर साहिब में 39 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं, जहां आम जनता को निःशुल्क दवाइयां और जांच की सुविधा मिल रही है। सिर्फ रविवार को ही 1822 मरीजों ने इलाज करवाया और 174 लैब टेस्ट किए गए। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किए किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रो...

सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय, विपक्ष ने उठाए सवाल-सुशासन और कानून-व्यवस्था पर नई बहस

Bihar News : बिहार में एनडीए की नई सरकार में सम्राट चौधरी को गृह विभाग का प्रभार मिलने के बाद विपक्ष लगातार प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी बीच कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय सौंपा गया है, इसलिए उम्मीद हैं अब राज्य में गुंडाराज का अंत होगा और आम लोगों की जीवन बिना किसी डर-भय के आगे बढ़ सकेगा. जब पूछा गया कि क्या जेडीयू बीजेपी के दबाव में काम कर रही है, तो कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “जेडीयू को बीजेपी के दबाव में तो रहना ही पड़ेगा. बीजेपी बड़ी पार्टी है और केंद्र में उसकी सरकार है, इसलिए जेडीयू पर उसका प्रभाव स्वाभाविक है.” योगी मॉडल पर कांग्रेस का सवाल बिहार में ‘योगी मॉडल’ लागू होने की चर्चा पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “योगी मॉडल बिहार में कैसे चलेगा? बिहार बिल्कुल अलग राज्य है, यहां की संस्कृति भी अलग है” वहीं, इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शनिवार (22 नवंबर) को कहा था कि एनडीए सरकार का पूरा ध्यान “सुशासन” पर रहेगा, उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा था कि अपराधियों को अब...

6 राज्यों में बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत में शीतलहर तेज होने के आसार

फटाफट पढ़ें IMD ने बारिश और ठंड का अलर्ट दिया उत्तर भारत में तापमान तेजी गिरा दक्षिण–पूर्व में भारी बारिश जारी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10°C यूपी में मौसम शुष्क और कोहरा है Weather Forecast : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ठंड के बीच हो रही बारिश के कारण तापमान और गिर सकता है, जिससे आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, उत्तर भारत में शीतलहर का असर और तेज होने वाला है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. समुद्र के किनारे रहने वाले मछुआरों को इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है. बारिश के चलते तापमान में कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी. तेज हवाओं से ठिठुरन और बढ़ेगी दिल्ली में आज से ठंड बढने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान गिरकर लगभग 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की ...

ठाकुरगंज ने नया इतिहास रचा, पांच साल में AIMIM का विधायक बनेगा : ओवैसी

फटाफट पढ़ें ओवैसी ने ठाकुरगंज में सभा की AIMIM के पांच उम्मीदवारों की जीत गुलाम हसनैन को 76,463 वोट मिले सीमांचल के विकास और हक पर जोर चुनाव के बाद भी लड़ाई जारी Bihar News : सीमांचल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे AIMIM सुप्रीमो ने शनिवार शाम ठाकुरगंज के भोगडाबर स्थित कलभर्ट चौक पर जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र में AIMIM के पांच उम्मीदवारों की जीत पार्टी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है. ओवैसी ने ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में मिले अभूतपूर्व जनसमर्थन का विशेष रूप से जिक्र किया. जनता ने नया इतिहास रच दिया ओवैसी ने कहा कि ठाकुरगंज की जनता ने नया इतिहास रच दिया है. हमारे उम्मीदवार गुलाम हसनैन को 76,463 वोट मिले, जो अपने आप में एक बड़ी मिसाल है. जीत भले नही मिली, लेकिन जनता का भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले पांच वर्षों में ठाकुरगंज से AIMIM का विधायक अवश्य चुना जाएगा. ओवैसी ने कहा कि सीमांचल की वास्तविक तरक्की, मुसलमानों की राजनीतिक भागीदारी और पिछड़े इलाकों के वि...

नैनीताल में भीषण हादसा : बारातियों की कार 60 मीटर खाई में गिरी, तीन की मौत, एक घायल

फटाफट पढ़ें नैनीताल में बारातियों की कार खाई में गिरी हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हुई एक घायल को SDRF ने सुरक्षित निकाला रात और पहाड़ ने रेस्क्यू मुश्किल किया मृतक सभी अल्मोड़ा के निवासी थे Road Accident : नैनीताल के कैंची धाम के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बारातियों की कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलते ही SDRF की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच हई. शनिवार (22 नवंबर) देर रात खैरना पुलिस चौकी को सूचना मिली कि कैंची धाम के पास एक SUV खाई में गिर गई है. बताया गया कि गाड़ी में चार लोग सवार थे. सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके पर पहुंची. रतिघाट इलाके में टीम को वाहन गहरी खाई में गिरा मिला. पता चला कि यह गाड़ी अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रहे एक बारात दल की थी. ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी क्षेत्र ने बढ़ाई मुश्किलें मौके पर SDRF टीम को रेस्क्यू के दौरान बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. खाई काफी गहरी थी...

दिल्ली की हवा खराब, ठंड भी बढ़ी-AQI 447 पहुंचा खतरनाक स्तर पर

फटाफट पढ़ें दिल्ली में AQI 447, हवा बेहद खराब बताई गई PM2.5 और PM10 स्तर सामान्य से ऊपर रहे ग्रैप-3 लागू हुआ, पर हालात में सुधार नहीं धुंध और कोहरे से विजिबिलिटी प्रभावित रही बच्चों-बुजुर्गों को घर पर रहने की सलाह Delhi News : राजधानी दिल्ली में रविवार को मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन हवा अब भी बेहद प्रदूषित है. सुबह AQI 447 दर्ज किया गया, जो ‘हैजडर्स’ श्रेणी में आता है और स्वास्थय के लिए हानिकारक माना जाता है. इसकी बड़ी वजह PM2.5 और PM10 का लेवल न सुधरना है. यही नहीं प्रदूषण को सुधारने के लिए ग्रैप-3 के साथ कई तरह के प्रतिबंध भी दिल्ली सरकार ने लगाए हैं, लेकिन स्थिति नहीं सुधर रही. तापमान में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है, अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही सुबह-शाम धुंध और कोहरा भी देखने को मिलेगा. बच्चों-बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह पिछले एक महीन से दिल्ली की जहरीली हवा ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर रखा है. प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने ग्रैप-3 जैसा नियम ला...

नीतीश कुमार सिर्फ चेहरा, बीजेपी के इशारे पर चलेगी राज्य सरकार, RJD का NDA सरकार पर कड़ा प्रहार

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली बहुमत के बाद अब उनके विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। बीते कल यानी शुक्रवार को मंत्रियों को उनका विभाग भी उनके हवाले कर दिया गया है, लेकिन गृह विभाग को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। नीतीश कुमार द्वारा उममुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग सौंपने के बाद आरजेडी ने एनडीए सरकार पर कड़ा प्रहार किया है और इसको लेकर सवाल भी उठाया है। एजाज अहमद का एनडीए पर जुबानी वार दरअसल, बिहार की राजनीति में आरजेडी ने नई बयानबाजी करते हुए दावा किया है कि राज्य की सरकार अब नीतीश कुमार के नहीं बल्कि बीजेपी के इशारे पर चलेगी। आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने रणनीतिक चक्रव्यूह रचा था, जिसमें भूंजा पार्टी को माध्यम बनाया गया और वह इसमें सफल रही। ‘नीतीश सिर्फ मुख्य चेहरा रहेंगे’ एजाज अहमद ने बताया कि नीतीश कुमार इस बार सिर्फ मुख्य चेहरे के रूप में रहेंगे, जबकि सारा राजनीतिक खेल बीजेपी के इर्द-गिर्द चलेगा। उन्होंने गृह विभाग का उदाहरण देते हुए कहा कि सम्राट चौधरी को गृह विभाग मिलने से स्पष्ट हो गया है कि जेडीयू और एनडीए की रा...

दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा: आतंकियों ने 6.5 लाख में खरीदी थी AK-47, तुर्की-अफगानिस्तान कनेक्शन भी सामने आया

नई दिल्ली: दिल्ली में 10 नवंबर 2025 को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। NIA की ताज़ा पड़ताल में पता चला है कि इस हमले से जुड़े मुख्य आरोपियों ने न सिर्फ हथियार व विस्फोटक बनने की ट्रेनिंग ली थी, बल्कि तुर्की के जरिए अफगानिस्तान पहुंचने की भी कोशिश की थी। AK-47 की खरीद और ‘ हैंडलर्स ’ का नेटवर्क जांच एजेंसियों ने पाया कि आरोपी मुजम्मिल ने 6.5 लाख रुपये में एक AK-47 खरीदी थी। यह हथियार बाद में आदिल के लॉकर से बरामद हुआ। मुजम्मिल का हैंडलर मंसूर था वहीं उमर के पीछे हाशिम काम कर रहा था। दोनों ही एक बड़े ऑपरेटर इब्राहिम के निर्देश पर एक्टिव थे। तुर्की के रास्ते अफगानिस्तान भेजने की कोशिश रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में ओकासा के निर्देश पर मुजम्मिल, आदिल और मुजफ्फर तुर्की गए थे। वहां उन्हें एक ऐसे व्यक्ति से मिलना था जो आतंकियों को अफगानिस्तान भेजता था। लेकिन लगभग 5-6 दिन बाद उस एजेंट ने इनकार कर दिया , यह कहकर कि वह उन्हें अफगानिस्तान नहीं भेज सकता। ओकासा , तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़ा है, और उससे स...

उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण गंभीर : नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में AQI 400 के पार, सांस लेना मुश्किल

Air Pollution In Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में सर्दियों के बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है. कई शहरों में वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर तक पहुँच चुकी हैं. शुक्रवार 21 नवंबर को नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ जैसे शहरों में AQI लगातार 400 से ऊपर दर्ज किया गया. हवा में प्रदूषण का असर अब दिन में भी साफ महसूस होने लगा हैं. सुबह और शाम तो धुंध से घिरी रहती हैं, लेकिन दिन के समय में भी वातावरण में प्रदूषण की मोटी परत बनी रहती हैं. जिसकी वजह से दिन में निकल रही सूरज की रोशनी भी हल्की हो गई हैं. अब हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. ऐसे में प्रदूषण से बचने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. संजय नगर और इंदिरापुरम भी प्रभावित केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को गाजियाबाद का लोनी इलाका सबसे अधिक प्रदूषित रहा. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 469 तक पहुंच गया जो गंभीर श्रेणी में आता है. गाजियाबाद के दूसरे इलाकों के हालात भी अच्छे नहीं हैं. यहां के संजय नगर में एक्यूआई 443 और इंदिरापुरम में 413 एक्य...

казино – Официальный сайт Pin up играть онлайн Зеркало и вход.2156

Пин Ап казино – Официальный сайт Pin up играть онлайн | Зеркало и вход ИГРАТЬ Содержимое Пин Ап казино – Официальный сайт Преимущества официального сайта Pin Up Casino Играть онлайн в Pin Up Казино Зеркало и вход в Pin Up Казино Зеркало Pin Up Казино В современном мире азартных игр, где каждый день появляются новые онлайн-казино, сложно найти надежный и проверенный оператор. Однако, pin up casino – это исключение из правил. Это официальный сайт, который предлагает игрокам широкий спектр развлекательных игр, включая слоты, карточные игры, рулетку и другие азартные игры. Pin Up Casino – это международный оператор, который работает на основе лицензии Curacao. Это означает, что он подчиняется строгим правилам и нормам, чтобы обеспечить безопасность и честность игроков. Вам не нужно беспокоиться о безопасности своих данных и средств, потому что Pin Up Casino использует современные технологии для защиты информации. Официальный сайт Pin Up Casino предлагает игрокам ши...

श्री आनंदपुर साहिब में 350वें शहीदी दिवस की तैयारी पूरी, पंजाब सरकार के आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह

फटाफट पढ़ें गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी समागम 23–25 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब कार्यक्रम मान और केजरीवाल संग अखंड पाठ होगा सर्व धर्म सम्मेलन और विरासत-ए-खालसा टूर ड्रोन शो से एकता और श्रद्धा का संदेश Punjab News : श्री आनंदपुर साहिब में इस साल एक ऐसा समागम होने जा रहा है, जिसे पूरे पंजाब में बेहद श्रद्धा और गर्व के साथ देखा जा रहा है. पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को यादगार बनाने के लिए तीन दिन का विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया है. यह समागम 23 से 25 नवंबर 2025 तक चलेगा, और इसका हर पल सिख इतिहास, मानवता और बलिदान की उस विरासत से जोड़ता है, जिस पर पूरा पंजाब गर्व करता है. आध्यात्मिक माहौल में कार्यक्रम की शुरुआत 23 नवंबर से शुरू हो रहा यह कार्यक्रम एक गहरी आध्यात्मिक वातावरण के साथ आरंभ होगा. सुबह संगत रूपी मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अखंड पाठ की शुरुआत होगी. जो यह संदेश देता है कि सिख परंपरा में श्रद्धा और सेवा की भावना सबसे पहले ह...

नीतीश कुमार आज लेंगे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, गांधी मैदान में शक्ति प्रदर्शन को तैयार एनडीए

Bihar CM Oath : नीतीश कुमार आज 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार में ज्यादातर पुराने चेहरों के शामिल होने की संभावना है. बीजेपी ने अपने विधायक दल के नेता के रूप में सम्राट चौधरी और उप नेता के तौर पर विजय कुमार सिन्हा को चुना है जिसके चलते दोनों के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की पूरी संभावना है. मंत्रिमंडल में भी बीजेपी बड़े बदलाव के मूड में नहीं दिख रही है. गांधी मैदान में शपथ की तैयारियाँ पूरी मंत्रिमंडल में नए चेहरे चिराग पासवान की लोजपा(आर), उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो और जीतन राम मांझी की हम से शामिल होंगे. पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समारोह में मौजूद रहेंगे. बुधवार को नीतीश कुमार को राजग विधायक दल ने सर्वसम्मति से अपना...

उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर, नोएडा-गाजियाबाद सबसे अधिक प्रभावित

फटाफट पढ़ें UP में वायु प्रदूषण गंभीर, AQI 400+ ठंड और कोहरे के साथ हवा जहरीली नोएडा, ग्रेटर नोएडा AQI 416-445 गाजियाबाद के इलाकों में AQI 420-432 बागपत, मेरठ, हापुड़ AQI 332-382 AQI in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है. ठंड बढ़ने के साथ हवा और अधिक जहरीली हो रही है, जिससे लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है. पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता गंभीर बनी हुई हैं जिसकी वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. आज भी कई जगहों पर (AQI) 400-450 के बीच दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश में ठंड लगातरा बढ़ रही हैं. मौसम विभाग ने सुबह और शाम के समय कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की. आने वाले दिनों में ठंड अपना पूरा असर दिखाएगी, वहीं ठंड के साथ हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद और नोएडा में स्थिति गंभीर प्रदूषित हवा के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वाराणसी, शामली, कानपुर, लखनऊ सहित कई बड़े शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ा हुआ है, लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद...

तेजस्वी यादव हुए भावुक, RJD बैठक में कहा-“सबको निकाल देंगे तो बचेगा कौन?”

फटाफट पढ़ें पटना में तेजस्वी के घर आरजेडी बैठक हुई लालू-राबड़ी ने बागडोर तेजस्वी को दी तेजस्वी ने नेताओं पर सवाल उठाए रोहिणी ने परिवार और राजनीति छोड़ी बिहार चुनाव में RJD को हार मिली Bihar News : पारिवारिक विवाद और चुनावी हार के बीच पटना स्थित पोलो रोड पर तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी की बैठक हुई. बैठक में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी शामिल हुए. इस दौरान लालू यादव ने स्पष्ट किया कि पार्टी की बागडोर आगे भी तेजस्वी ही संभालेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के पुनरुत्थान में तेजस्वी की ही प्रमुख भूमिका रही है और उनके अलावा यह जिम्मेदारी कोई नहीं निभा सकता. सबको निकाल देंगे तो बचेगा कौन? वहीं, तेजस्वी यादव माइक पकड़ते समय भावुक दिखाई दिए, उन्होंने कहा, “हर कोई कहता है, इसे हटाओ, उसे हटाओ… अगर सभी को निकाल दें बचेगा कौन?” उनकी यह टिप्पणी हाल ही में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह, संजय यादव और रमीज़ जैसे करीबी नेताओं पर लगे आरोपों की ओर इशारा करती थी. तेजस्वी यादव ने कहा, ”आपलोगों का जो निर्णय होगा उसे हम स्वीकार करेंगे.” जिस पर राबड़ी देवी, मीसा भारती और तमाम विधायकों ने तेजस्वी को ...

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वीं शहीदी दिवस पर आयोजित कीर्तन दरबार में केजरीवाल ने कहा, “गुरु साहिब जैसा बलिदान इतिहास में नहीं मिलता”

Guru Tegh Bahadur : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वीं शहीदी दिवस के अवसर पर श्रीनगर के गुरुद्वारा श्री चट्टी पातशाही साहिब में आयोजित कीर्तन दरबार में शामिल हुए. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरु साहिब जैसा बलिदान इतिहास में नहीं मिलता है. हिन्दू धर्म को बचाने के लिए श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ने दिल्ली के चांदनी चौक में अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया, उन्होंने कहा कि बुधवार को श्रीनगर से यात्रा रवाना होगी और 22 नवंबर को आनंदपुर साहिब पहुंचेगी. सभी से अपील है कि पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वीं शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों. इस अवसर पर पंजाब सरकार की पूरी कैबिनेट समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. केजरीवाल ने शहादत दिवस पर दर्शन किए अरविंद केजरीवाल ने कीर्तन दरबार में शामिल होने पर खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि वैसे तो लोग श्रीनगर पर्यटन और काम को लेकर आते हैं. मैं बहुत सौभग्यशाली हूं कि मैं पहली बार श्रीनगर आया हूं और इस पवित्र स...