Kiren Rijiju : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए संबोधन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में इतना स्पष्ट और प्रभावशाली संबोधन दिया है कि अब किसी प्रकार के सवाल या संदेह की कोई गुंजाइश नहीं बचती है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि इसके बावजूद किसी के मन में सवाल हैं, तो वे कुछ नहीं कह सकते. ऐसे लोगों के लिए उन्हें केवल तरस आता है, क्योंकि सत्य सामने होते हुए भी वे भ्रम में हैं.
विपक्ष पर किरेन रिजिजू का बयान
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में दिए गए भाषण को पूरी तरह स्पष्ट, तथ्यात्मक और प्रेरणादायक बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने न सिर्फ सरकार की नीतियों और मंशा को बेझिझक तरीके से सामने रखा, बल्कि यह भी बताया कि कैसे भारत आज पहले से कहीं अधिक मज़बूत, आत्मनिर्भर और वैश्विक मंच पर प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में उभरा है.
रिजिजू ने कहा कि पीएम के इस व्यापक और सटीक संबोधन के बाद किसी तरह के सवाल या संदेह की कोई गुंजाइश नहीं बचती. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब विपक्ष को अपनी नकारात्मक और अवसरवादी राजनीति छोड़कर देश हित में प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इतनी स्पष्टता और तथ्यों के बावजूद विपक्ष, खासकर कांग्रेस, सवाल उठाता है तो वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. रिजिजू ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज जो नैरेटिव कांग्रेस रचने की कोशिश कर रही है, वह पाकिस्तान में चल रहे विमर्श से काफी मिलता-जुलता है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और देशहित के खिलाफ है.
चिदंबरम के बयान पर रिजिजू ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही कहा है कि संकीर्ण मानसिकता से दिए गए बयानों से देश को कोई लाभ नहीं होगा. सभी नेताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में सोचने की ज़रूरत है.”
रिजिजू ने चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि एक पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश करेंगे, तो यह न सिर्फ चिंताजनक है, बल्कि आपत्तिजनक भी है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं और देश की एकता व सुरक्षा से समझौता करने की मानसिकता झलकती है.
एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करने का समय
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि, इस तरह की बयानबाजी से न तो कांग्रेस को राजनीतिक लाभ मिलेगा और न ही देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को मजबूती मिलेगी. ऐसे वक्त में जब देश को एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करना चाहिए, तब जिम्मेदार नेताओं से इस तरह की टिप्पणी की अपेक्षा नहीं की जाती.
यह भी पढ़ें : पंजाब के नौजवानों को सरकार की सौगात, बेहतर होगी तकनीकी शिक्षा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/MoFXmQH
Comments
Post a Comment