Dimple Yadav Controversy : समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मोर्चा खोल दिया है. जहां मंगलवार को लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया की है. उन्होंने इसे नारी गरिमा ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति और परंपरा का अपमान करार दिया है.
डॉ. सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा,
“भारत में नारी निर्बल नहीं, बल्कि शक्ति, संस्कार और सृजन की प्रतीक है। यहां मां के चरण छुए जाते हैं, बेटियाँ लक्ष्मी मानी जाती हैं और साड़ी पहनने वाली महिलाएं पूज्य होती हैं।”
उन्होंने कहा कि जो लोग इस गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, वे न राष्ट्रभक्त हो सकते हैं और न ही संस्कृति के समर्थक.
मौन रहना भारत विरोधी मानसिकता का समर्थन: राजेश्वर सिंह
डॉ. सिंह ने सपा नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा कि इस विषय पर उनकी चुप्पी छद्म धर्मनिरपेक्षता की ढाल में छिपा कायर मौन है. जो लोग कट्टरपंथी सोच रखने वालों की टिप्पणियों पर भी चुप रहते हैं, वे भारत विरोधी मानसिकता के वाहक हैं. विधायक ने मौलाना की मानसिकता को अफगानिस्तान, ईरान और यमन जैसी कट्टर सोच से जोड़ते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
डॉ. सिंह ने ऋग्वेद के ‘देवी सूक्त’ का हवाला देते हुए कहा,
“मैं ही राष्ट्र की अधिष्ठात्री हूं… भारत की संस्कृति ने हमेशा नारी को नेतृत्व और शक्ति का प्रतीक माना है।”
उन्होंने चेतावनी दी कि यह 21वीं सदी का भारत है, जहां नारी सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
from Hindi Khabar https://ift.tt/FkHc4TG
Comments
Post a Comment