अमेरिका के 25% टैरिफ पर सरकार की प्रतिक्रिया, निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक लाभ वाले व्यापार समझौते की उम्मीद
फटाफट पढ़ें
- ट्रंप का ऐलान: भारत से आयात पर 25% टैरिफ
- रूस से खरीद पर पेनल्टी भी लगेगी
- भारत ने टैरिफ के असर का मूल्यांकन शुरू किया
- निष्पक्ष और लाभकारी समझौते की उम्मीद बरकरार
- बीटीए वार्ता का छठा दौर अगस्त में प्रस्तावित
US 25% Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले सभी सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. साथ ही, उन्होंने रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के लिए इस टैरिफ के साथ पेनल्टी भी लगाने की घोषणा की है.
बुधवार को सरकार ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ और पेनल्टी लगाने की घोषणा के प्रभावों का मूल्यांकन कर रहीं है. सरकार ने यह भी कहा कि अब भी एक निष्पक्ष, संतुलित और परस्पर लाभदायक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) को लेकर आशावान है. सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी, जैसा कि हाल में ब्रिटेन समेत अन्य देशों के साथ हुए व्यापार समझौतें में किया गया है.
भारत से आयात पर 25% टैरिफ
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले सभी सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. साथ ही, ट्रंम ने रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के लिए इस टैरिफ के साथ पेनल्टी भी लगाने की घोषणा की है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “सरकार ने द्विपक्षीय व्यापार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है. सरकार इसके प्रभाव का अध्ययन कर रही है. भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत कर रहे हैं.
निष्पक्ष और लाभकारी समझौते की उम्मीद बरकरार
हम अपने उद्देश्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. सरकार ने अपने बयान में यह स्पष्ट्र किया कि “किसानों, उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के हितों को हम सर्वोच्च महत्व देते हैं. सरकार राष्ट्रहित की रक्षा के लिए आवश्यक सभी जरूरी कदम उठाएगी, जैसा कि हाल ही में ब्रिटेन के साथ हुए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) सहित अन्य व्यापार समझौतों में किया गया है.
बीटीए वार्ता का छठा दौर अगस्त में प्रस्तावित
भारत और अमेरिका मार्च से द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत कर रहे हैं, इसका उद्देश्य 2030 तक वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार को वर्तमान 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है. अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, और छठे दौर के लिए, अमेरिकी प्रतिनिधिमंड़ल 25 अगस्त को भारत आएगा. अमेरिका की योजना है कि बीटीए का पहला चरण सितंबर-अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाए. दोनों देश फिलहाल अंतिम समझौते से पहले एक अंतरिम व्यापार समझौते पर भी विचार कर रहे हैं.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/nYArc0W
Comments
Post a Comment