Earthquake in West Bengal : बंगाल की खाड़ी में मंगलवार की सुबह 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 91 किलोमीटर नीचे था जिससे काफी तेज झटके महसूस किए गए। कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
कोलकाता के पास भूकंप की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है। NCS ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.1 थी। इसका केंद्र 19.52 उत्तर अक्षांश और 88.55 पूर्व देशांतर पर था। भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी महसूस हुए। दहशत में लोग घर के बाहर निकलने लगें ।
भूकंप के झटके महसूस हुए थे
बता दें कि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। दिल्ली में बीते सात दिनों के अंदर तीन बार भूकंप आ चुका है। यह इलाका भूकंप के खतरे के रेड जोन में है। लोगों से दहशत में न आने की अपील की गई है।
दो जिलों के शेष हिस्से
बंगाल का जलपाईगुड़ी और कूच बिहार के उत्तरी जिलों के पश्चिमी भाग भूकंप के जोन चार में स्थित हैं। दार्जिलिंग उत्तर दिनाजपुर दक्षिण दिनाजपुर मालदह 24 उत्तर परगना और 24 दक्षिण परगना जिलों के साथ इन दो जिलों के शेष हिस्से जोन पांच में आते हैं।
यह भी पढ़ें : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंचा भाव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/vA1lXnq
Comments
Post a Comment