Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2025

बर्फ में दबे 22 मजदूरों की तलाश के लिए राहत बचाव कार्य जारी, सेना ने शुरू क‍िया रेस्क्यू ऑपरेशन

Uttarakhand : उत्तराखंड के चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ और बागेश्वर हिमस्खलन को लेकर चेतावनी जारी की गई है। सबसे अधिक खतरा चमोली जिले को है। उत्तराखंड के माणा में ग्‍लेशियर टूटने से हिमस्‍खलन हो गया था। जिससे बीआरओ के कैंप को क्षति पहुंची है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रो में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से कर्फ्यू जैसी स्थित हो गई है। बर्फबारी की वजह से कई मार्ग बंद हो गए हैं। सड़कों पर कई किमी तक बर्फ पसरी हुई है। जिससे जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। आज भी उत्‍तराखंड के कई जिलों में बारिश के संभावना हैं। इसके बाद तीन और चार मार्च को भी मौसम खराब रहने की संभावना है। बारिश की संभावना शनिवार को देहरादून उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग टिहरी पौड़ी चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर अल्मोड़ा नैनीताल और चंपावत में बारिश की संभावना है। 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। हिमस्खलन को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। हिमस्खलन को लेकर चेतावनी जारी उत्तराखंड के उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ और बागेश्वर हिमस्खलन को लेकर चेतावनी जारी की गई है। सबसे अधिक खतरा चमोली...

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी

Weather Update : दिल्ली में शनिवार की सुबह बारिश की शुरुआत से हुई है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में कमी की संभावना है। बीते दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली- एनसीआर में शुक्रवार देर शाम से बूंदाबादी जारी है। शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई। धूलभरी तेज हवा चलने की उम्मीद मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार के दिन के समय बादल छाए रहेंगे। दिल्ली में रुक-रुककर हल्की बारिश होने की संभावना है। शनिवार को ​अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। 6 मार्च तक न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक चार और पांच मार्च को दिन के समय धूलभरी तेज हवा चलने की उम्मीद है। अधिक दर्ज की गई दिल्ली में इस साल फरवरी का महीना गर्म रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में पिछले साल की तुलना में अधिक दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक इस मही...

पुणे रेप केस का एक लाख का इनामी शिरूर से गिरफ्तार, पुलिस कर रही थीं तलाश

Maharashtra : रेप के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 13 टीमें बनाई थीं। साथ ही स्निफर डॉग और ड्रोन का भी प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस ने गन्ने के खेतों में ड्रोन के जरिए तलाश की थी। महाराष्ट्र के पुणे जिले के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर एक महिला के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है। हिस्ट्रीशीटर गाडे ने मंगलवार की सुबह एसटी बस के अंदर घटना को अंजाम दिया था। पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी डकैती और चेन-स्नेचिंग के कई मामलों में गाडे का नाम है। वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है। तलाशी के लिए ड्रोन की मदद ली इससे पहले फरार आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। दत्तात्रेय की तलाशी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही थी और स्निफर डॉग भी लगाए गए थे। पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया था कि दतात्रेय की तलाश के लिए पुलिस की 13 टीमें गठित की गई थीं। आरोपी फरार था 25 फरवरी की सुबह आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे स्वारगेट बस अड्...

भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद साफ होगा जहरीला कचरा, सुरक्षित निपटान की प्रक्रिया शुरू

Union Carbide Waste Disposal : भोपाल गैस त्रासदी के चालीस साल बाद पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरे के 337 टन में से दस टन कचरे के सुरक्षित निपटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हाई कोर्ट के आदेश पर परीक्षण जारी है। दो से तीन दिसंबर 1984 की रात मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव की वजह से कई जानें चली गईं। अब 40 साल बाद कारखाने से 337 टन कचरे को साफ करने की प्रक्रिया कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू कर दी गई है। मध्य प्रदेश के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में यूनियन कार्बाइड कारखाने के 337 टन कचरे में से दस टन कचरे को जलाकर खाक किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया को सुरक्षा मानकों के तहत अंजाम दिया जा रहा है। हस्तक्षेप करने से इनकार सुप्रिम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े वेस्ट को पीथमपुर के एक निजी कचरे निपटान संयंत्र में स्थानांतरित करने और निपटान के मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था। खतरनाक रसायनों का प्रभाव खत्म सरकार के मुताबिक यूनियन कार्बाइड कारखाने के कचरे में मिट्टी रिएक्टर अवशेष स...

जम्मू- कश्मीर हिमाचल में हिमपात और बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Updates : मौसम विभाग के मुताबिक तीन से चार दिनों तक पहाड़ी राज्यों में मौसम ऐसा ही रहेगा। जनवरी और फरवरी में कम बारिश और हिमपात से जूझ रहे इन राज्यों के लिए मौसम का यह बदलाव बड़ी राहत बन कर भी आया है। जम्मू-कश्मीर हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम बदलने के साथ हिमपात और बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में लगातार हिमपात होता रहा। साथ ही निचले इलाकों में बारिश भी हुई। इस वजह से तापमान में दस डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। श्रीनगर शहर में भी हिमपात देर शाम श्रीनगर शहर में भी हिमपात हुआ। जम्मू-श्रीनगर जम्मू-पुंछ और श्रीनगर-लेह सहित तीनों हाईवे समेत कई रास्ते बर्फबारी पत्थर गिरने और भारी फिसलन से बंद हो गए हैं। इससे कश्मीर का सड़क संपर्क कट गया है और जगह-जगह वाहन फंसकर रह गए हैं। सात को बचा लिया गया पुंछ जिला में एक यात्री कैब उफनती नदी में गिर गई जिसमें एक ही परिवार के दस सदस्य सवार थे। व्यापक बचाव अभियान चलाकर सात को बचा लिया गया। एक नवजात सहित परिवार के तीन सदस्यों के नदी...

सुरंग में फंसे लोगों को निकालने में ली जाएगी स्निफर डॉग की मदद, 8 लोगों की उम्मीद बरकरार

Telangana : तेलंगाना के नगरकुरनूल जिलान्तर्गत श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 8 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में बचाव दल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पांच दिन बाद भी अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। फंसे हुए मजदूरों का पता लगाने के लिए अब खोजी कुत्ते की मदद ली जाएगी। नगरकुरनूल जिला कलेक्टर बी. संतोष ने कहा सुरंग में कीचड़ जमने लगा है। इसलिए अब हम फंसे हुए लोगों से संपर्क करने के लिए स्निफर डॉग की मदद लेने पर विचार कर रहे हैं। हम भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) और राष्ट्रीय भौगोलिक अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआइ) के विशेषज्ञों की भी सलाह ले रहे हैं ताकि आगे की कार्य योजना तैयार की जा सके। कोशिश करेंगे जो हमारी प्राथमिकता कलेक्टर बी. संतोष ने कहा कि बचाव दल थर्मल फिशिंग बोट का उपयोग करके सुरंग के अंदर दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में सक्षम हो गए हैं। शुरू में फंसे हुए लोगों और बचाव दल के बीच 40 या 50 मीटर का फासला था। वहां कीचड़ था। लेकिन अब कीचड़ अधिकतम सीमा तक जम गया है। इसलिए बचाव दल दुर्घटना स्थल तक पहुंच सका है। हमारे पास एक ...

असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.0 तीव्रता से कांपी धरती

Earthquake Guwahati : असम के मोरीगांव में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार असम के मोरीगांव में रिक्टर स्केल पर पांच की तीव्रता से धरती हिली। असम में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह असम के मोरीगांव में रिक्टर स्केल पर पांच की तीव्रता से धरती हिली। गहराई 16 किलोमीटर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप बृहस्पतिवार की सुबह आया। इसकी गहराई 16 किलोमीटर रही। न सिर्फ मोरीगांव बल्कि भूकंप के झटके गुवाहाटी शिलांग और असम के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप चलते किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। रिक्टर स्केल पर पांच की तीव्रता वाले भूंकप को मध्य तीव्रता का भूकंप माना जाता है जिसमें घर के अंदर रखी वस्तुओं में वाइब्रेशन महसूस होती है। इतनी तीव्रता के भूंकप में मामूली क्षति होने की भी संभावना होती है। भूकंप के झटके महसूस किए असम में इसके पहले जनवरी में भी भूकंप के झटके मह...

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी, मौसम विभाग की चेतावनी

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के चलते मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जहां बर्फबारी हुई है वहीं कुछ राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं। वहीं महाराष्ट्र और गोवा में गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है। बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर लद्दाख गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 27 फरवरी से एक मार्च के दौरान उत्तर प्रदेश राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। 27 और 28 फरवरी को पंजाब और हरियाणा में तेज हवाएं तीस से चालीस किमी प्रति घंटे की गति चलने की संभावना है। बारिश की संभावना मौसम विभाग ने बताया कि 28 फरवरी को पंजाब में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 27 और 28 फरवरी को पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर ओला...

महाशिवरात्रि पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं और मंत्रियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

Maha Shivratri 2025 : आज (26 फरवरी) महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन का महत्व धार्मिक दृष्टि से बहुत अधिक है और यह भगवान शिव की पूजा का दिन होता है। देश के विभिन्न हिस्सों में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा और अर्चना की जा रही है। बता दें कि महाशिवरात्रि का शाब्दिक अर्थ ‘शिव की महान रात’ है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन लोग उपवास करते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वहीं आज महाशिवरात्रि के अवसर पर राजनीतिक हस्तियों ने भी मंदिरों में पूजा-अर्चना की और अपने विचार व्यक्त किए। कुछ प्रमुख नेताओं ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने संदेश दिए और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर्व पर अपने एक्स हैंडल पर लिखा, सभी देशवासियों को भगवान भोलेनाथ को समर्पित पावन-पर्व महाशिवरात्रि की असीम शुभकामनाएं। यह दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित ...

देश में धूमधाम से मनाया जा रहा महाशिवरात्रि का पर्व, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Maha Shivratri 2025 : आज (26 फरवरी) महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन का महत्व धार्मिक दृष्टि से बहुत अधिक है और यह भगवान शिव की पूजा का दिन होता है। देश के विभिन्न हिस्सों में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा और अर्चना की जा रही है। ऐसे में आज महाशिवरात्रि पर प्रयागराज महाकुंभ में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन पर प्रयागराज के डिप्टी SP सिया राम ने बताया कि यहां पुलिस फोर्स की बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसलिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। श्रद्धालुओं से यही अपील करेंगे कि शांतिपूर्वक स्नान करें और अपने गंतव्य के लिए रवाना हों।” #WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: #Mahashivratri2025 के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन पर प्रयागराज के डिप्टी SP सिया राम ने कहा, "…यहां पुलिस फोर्स की बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसलिए… pic.twit...

धनंजय मुंडे पर शरद पवार का हमला, कहा- ‘आत्मसम्मान वाला कोई होता तो…’

Maharashtra : एन सीपी प्रमुख शरद पवार ने धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग पर कहा कि आत्मसम्मान वाला कोई भी व्यक्ति होता तो इस्तीफा दे देता। शरद पवार ने महाराष्ट्र में बढ़ते विवादों पर सरकार पर भी सवाल उठाए। राज्य में एक बार फिर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। एन सीपी प्रमुख शरद पवार ने मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग के बीच तीखी टिप्पणी की है। शरद पवार ने कहा आत्मसम्मान वाला कोई भी व्यक्ति होता तो इस्तीफा दे देता। मामले में गिरफ्तार किया गया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धनंजय मुंडे को उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड की गिरफ्तारी के बाद से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कराड को बीड के मसाजोग में सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मंत्री भी विवादों में धनंजय मुंडे के अलावा महाराष्ट्र सरकार के एक और मंत्री भी विवादों में घिरे में हैं। उन पर जाली दस्तावेजों के जरिए निम्न आय वर्ग के घरों को हासिल करने का आरोप है। जिसके चलते उन्हें अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है। इस पर एन सीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा यह राज्य के लिए अच्छा स...

पश्चिम बंगाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.1 तीव्रता से कांपी धरती

Earthquake in West Bengal : बंगाल की खाड़ी में मंगलवार की सुबह 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 91 किलोमीटर नीचे था जिससे काफी तेज झटके महसूस किए गए। कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कोलकाता के पास भूकंप की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है। NCS ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.1 थी। इसका केंद्र 19.52 उत्तर अक्षांश और 88.55 पूर्व देशांतर पर था। भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी महसूस हुए। दहशत में लोग घर के बाहर निकलने लगें । An earthquake with a magnitude of 5.1 on the Richter Scale hit the Bay of Bengal at 06:10 IST today (Source – National Center for Seismology) pic.twitter.com/Fro47VpwTK — ANI (@ANI) February 25, 2025 भूकंप के झटके महसूस हुए थे बता दें कि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। दिल्ली में बीते सात दिनों के अंदर तीन बार भूकंप आ चुका है। यह इलाका भूकंप के खतरे के रेड जोन में है। लोगों से दहशत में न आने की अपील की गई है। दो जिलों के शेष हिस्से बंगाल का जलपाईगुड़ी औ...