Delhi Pollution : दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद, बुधवार खूब पटाखे चले. वहीं शहर की हवा में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ गया। गुरुवार की सुबह, दिल्ली की सड़कों पर धुंध की चादर छाई हुई थी, जो कि वातावरण की खराब गुणवत्ता को दर्शा रही थी। मौसम विभाग के अनुसार, आज आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन प्रदूषण का असर दिवाली के उत्सव को फीका कर रहा है।
नरेला में 311 और अलीपुर में 322 रहा AQI
दिल्ली में दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन हवा की गुणवत्ता ने उत्सव का आनंद कुछ हद तक कम कर दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को शाम चार बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 307 के स्तर पर पहुंच गया था, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। इसके बाद गुरुवार की सुबह भी AQI के स्तर में कोई खास सुधार नहीं दिखा। नरेला में AQI 311 और अलीपुर में 322 दर्ज किया गया, जबकि कई अन्य क्षेत्रों में भी यह 200 के पार था।
सेहत पर डाल रहा बुरा प्रभाव
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इस प्रकार का प्रदूषण जारी रहा, तो यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या बन सकता है। लोगों ने सांस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन की शिकायत की है, जिससे यह साफ है कि प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो चुका है।
ऐसा रहेगा आज का दिन
मौसम की बात करें तो गुरुवार का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह की हवा की रफ्तार 5 किमी प्रति घंटे रही, और दिन में धूप निकलेगी। रात के तापमान में मामूली गिरावट आने की उम्मीद है। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का मौसम इसी तरह का रहने वाला है, जिसमें धूप के साथ थोड़ी ठंडक का अनुभव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Punjab : सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य के 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली का तोहफा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/1PBxLG6
Comments
Post a Comment