Jammu – Kashmir : NIA ने रियासी इलाकों में 7 स्थानों पर छापेमारी की। जानकारी के लिए बता दें कि आतंकवादी ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया था। इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई थी। कई घायल हो गए थे। इसके बाद गृह मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए थे। आज एनआईए ने 7 ठिकानों पर छापेमारी की। यह बस पर हमले का मामला है। दरअसल पहले भी हाइब्रिड आतंकवादियों और उनके ओवरग्राउंड गुर्गों पर छापेमारी हुई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू में माता वैष्णों देवी मंदिर में तीर्थ यात्री बस में जा रहे थे। इस दौरान बस में आतंक वादी हमला हो गया। बस खाई में गिर गई थी। इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई। कई लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों का कहना था कि बस में सवार श्रद्धालु माता वैष्णो देवी मंदिर के बैस कैंप आ रहे थे। इस दौरान हमला हुआ। इसके बाद 50 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
गृह मंत्रालय ने एनआईए को …
जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्रालय ने एनआईए को जांच सौंप दी थी। हमले की जिम्मेदारी की बात करें तो लश्तरे ताइबा ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। अभी गिरफ्तारी की बात करें तो राजौरी के हाकम खान को गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि भोजन, पनाह और रसद की सप्लाई की। इसके अलावा 30 जून को जांच एजेंसी ने हाइब्रिड आतंकवादियों और उनके ओवरग्राउंड गुर्गों पर छापा मारा था। इनके पांच ठिकानों पर छापा मारा गया था।
ये भी पढ़ें : PM मोदी ने शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से की मुलाकात, दी बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/BS2Z48v
Comments
Post a Comment