PM Modi : अगले पीएम मोदी सितंबर में तीन देशों का दौरा करेंगे। पहले चरण की बात करें तो सिंगापुर और ब्रुनेई जाएंगे। 5 सितंबर से दौरे की शुरुआत हो सकती है। पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे। सिंगापुर दौरे पर कई अहम मुद्दों पर बात होगी। इसमें सेमीकंडक्टर जैसे मुद्दों पर बात होगी। अधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी हाल ही में पोलैंड और युक्रेन का दौरे पर गए थे. यूक्रेन दौरे पर शांति का संदेश दिया। यूक्रेन दौरे पर दुनिया की नजर थी। यूक्रेन दौरा इस लिए भी अहम था। क्योंकि इस दौरे से पहले पीएम ने रूस का दौरा किया था। जैसा कि पता है कि यूक्रेन और रूस में यूद्ध जारी है। इसलिए इस दौरे दुनियाभर में काफी अहम माना गया। इस दौरान कुछ अहम समझौते भी हुए थे। इस दौरे के बाद अमेरिका राष्ट्रपति ने बात भी की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि पाता दें कि पीएम को थाईलैंड भी जाना है। भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। दूसरे चरण की बात करें तो अमेरिका का दौरा करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से बात भी की थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि बाइडन ने बांग्लादेश के हालात पर भी चर्चा की. जहां पीएम मोदी संयुक्त महासभा को भी संबोधित करेंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/Rl9cF3t
Comments
Post a Comment