Jammu Kashmir : जम्मू – कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों कों गिरफ्तार किया है। भारतीय सेना ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। आतंकियों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं। इसमें 2 मैंग्जीन, 27 कारतूस आदि शामिल है। बता दें कि चुनाव से पहले यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ इलाकों में टारगेट किलिंग की प्लानिंग कर रहे थे। कुलगाम, काजीगुंड जैसे इलाकों को टारगेट करना चाहते हैं। यह आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब होते सुरक्षाबलों ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि यह आतंकी स्थानीय हैं। इनके पास से कई असलाह बरामद हुए हैं। इसमें 2 मैंग्जीन, 27 कारतूस 1 पिस्तौल, 3 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।
इस बात की सूचना मिली
ऐसा बताया जा रहा है कि उनके हैंडलर ने काजीगुंड और आस – पास के इलाकों पर टारगेट किलिंग करने का प्लान कर रहे थे। पुलिस को इस बात की सूचना मिल गई। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में चुनाव होने है। ऐसे में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताई जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन पहले आतंकवादी एक्टिव हुए थे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/40yes7l
Comments
Post a Comment