Cyclone Asna : पिछले कुछ दिनों से गुजरात में भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से हालात बेकाबू हो गए। वोडदरा में बाढ़ आ गई। अब चक्रवात का खतरा भी मंडरा रहा है। गुजरात के कच्छ – सौराष्ट्र क्षेत्र में शुक्रवार को चक्रवात आ सकता है। इसके साथ ही कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। NDRF को अलर्ट पर कर दिया गया है।
वहीं मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा दो दिनों तक तेज हवाएं चल सकती हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि 1976 के बाद अगस्त में अरब सागर के ऊपर बनने वाला पहला चक्रवात है। चक्रवाती तूफान आएगा। इसका नाम असना रखा जाएगा। पाकिस्तान ने इस नाम को रखा है। इतिहास पर जाएं तो 1944 की बात करें तो चक्रवात तीव्र गति से आ रहा था। कुछ समय बाद ही कमजोर पड़ गया था।
1964 में दक्षिण गुजरात तट…
1964 में दक्षिण गुजरात तट के पास चक्रवात आया था। हालांकि तक के पास कमजोर हो गया। यह छोटा चक्रवात था, वहीं बंगाल की खाड़ी में 132 बार ऐसी परिस्थितियां बनीं। जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून से 29 अगस्त के बीच बारिश की बात करें तो 799 मिमी की बारिश हुई है, वहीं समान्यत: 430.6 मिमी की बारिश होती है।
UP : औद्योगिक-व्यावसायिक भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू, सितंबर में होगा मेगा ई-ऑक्शन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/3jnzgR1
Comments
Post a Comment