Bhopal: भोपाल से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील का सोमवार 29 जुलाई को निधन हो गया है. उन्होंने आज सुबह 72 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. बीते दिन उन्हें सीने में दर्द की शिकायत होने पर भोपाल के एक अपोलो सेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद दर्द से लड़ते हुए आज सुबह उनका निधन हो गया.
6 बार विधायक चुने गए थे
उनके बेटे और विधायक आतिफ अकील ने बताया कि, आरिफ अकील को दर्द की शिकायत के बाद उन्हें रविवार शाम भोपाल के एक अपोलो सेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरिफ अकील भोपाल उत्तर सीट से लगातार 6 बार विधायक रह चुके थे. आरिफ अकील को लोग प्यार से शेर ए भोपाल बुलाते थे.
Bhopal: बीजेपी नेता यशपाल सिंह सिसोदिया ने जताया दुख
भाजपा नेता यशपाल सिंह सिसोदिया ने शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, एमपी विधानसभा में लंबे समय तक भोपाल से विधायक के पद पर रहे पूर्व मंत्री श्री आरिफ़ अकील जी का लंबी बीमारी के बाद निधन का समाचार जानकर दुख हुआ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें, परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
ये भी पढ़ें- UP Monsoon Session: यूपी में आज से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/1nS5x3I
Comments
Post a Comment