Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात को बारिश ने भारी तबाही मचाई है. राज्य के तीन जगहों कुल्लू, मंडी और रामपुर में बादल फटने से भारी नुकसान होने की खबर सामने आ रही है. मंडी की चौहारघाटी में भारी बारिश के बाद पहाड़ी दरकने से एक मकान मलबे में तबदील हो गया. वहीं राज्य के तीन जगहों पर बादल फटने से अब तक 53 लोग लापता हैं. यहां 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं. वहीं बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान गुरुवार को बंद कर दिए गए हैं. वहीं इस प्राकृतिक आपदा में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिला प्रशासन और एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, दुर्गम क्षेत्र होने की वजह से प्रशासन का पंचायत प्रतिनिधियों व टिक्कन उपतहसील के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. मोबाइल सेवा पूरी तरह ठप है. साथ ही संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से कट गए हैं. वहीं शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है. सीएम सुखविंद...