Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

Himachal cloudburst: हिमाचल में भारी तबाही, 3 जगह फटे बादल…मकान-पुल और सड़कें बही, 53 लोग लापता

Himachal Cloudburst:  हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात को बारिश ने भारी तबाही मचाई है. राज्य के तीन जगहों कुल्लू, मंडी और रामपुर में बादल फटने से भारी नुकसान होने की खबर सामने आ रही है. मंडी की चौहारघाटी में भारी बारिश के बाद पहाड़ी दरकने से एक मकान मलबे में तबदील हो गया. वहीं राज्य के तीन जगहों पर बादल फटने से अब तक 53 लोग लापता हैं. यहां 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं. वहीं बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान गुरुवार को बंद कर दिए गए हैं. वहीं इस प्राकृतिक आपदा में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिला प्रशासन और एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, दुर्गम क्षेत्र होने की वजह से प्रशासन का पंचायत प्रतिनिधियों व टिक्कन उपतहसील के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. मोबाइल सेवा पूरी तरह ठप है. साथ ही संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से कट गए हैं. वहीं शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है. सीएम सुखविंद...

Rahul Gandhi In Wayanad: वायनाड जाने के लिए रवाना हुए राहुल-प्रियंका गांधी, लैंडस्लाइड पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi in Wayanad: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को वायनाड का दौरा करेंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज वायनाड दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. वायनाड में हुए लैंडस्लाइड के कारण 170 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड पहुंचते ही सबसे पहले भूस्खलन पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले दोनों नेता बुधवार को वायनाड आने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें अपना यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. वायनाड जिले में मेप्पडी के पास भारी बारिश के कारण विभिन्न पहाड़ी इलाकों में मंगलवार सुबह लैंडस्लाइड हुआ. जिसके चपेट में आने से 158 लोगों की मौत हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया था। शहजाद पूनावाला ने कहा कि इन्हें जब सीट चाहिए, वोट चाहिए तो दक्षिण भारत याद आएगा, केरल और वायनाड याद आएगा। भाई जब अमेठी से जीत नहीं पाए तो वायनाड चले गए। चुनाव लड़ने के लिए बहन को वायनाड भेज दिया...

Weather News: दिल्ली-NCR और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

Weather News: देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. बारिश के लिए तरस रही दिल्ली-NCR में बुधवार शाम को हुई तेज बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव के कारण उन्हें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बुधवार को पूरी रात हुई बारिश के कारण तबाही का मंजर देखने को मिला है. दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश होने के बाद दिल्ली सरकार की ओर से को 1 अगस्त (गुरुवार) के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. तेज बारिश के कारण मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में अलर्ट IMD के मुताबिक, आज भी राज्ये के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से अधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट...

UP News: नोएडा में एक झोपड़ी में लगी भीषण आग, 3 मासूम बच्चियों की जलकर मौत, पिता की हालत गंभीर

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार सुबह 4 बजे सेक्टर-8 स्थित एक झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई. हादसे में 3 मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि बच्चियों के माता पिता झुलस गए. जिन्हें नोएडा के जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण पिता को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, वहीं दूसरी ओर मृतक बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं आग का कारण कमरे में रखी बैटरी को चार्ज करते समय शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है. घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे की है. आसपास के लोगों ने पहले फायर ब्रिगेड को सबसे पहले जानकारी दी. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं. उस समय तक आग पूरी झोपड़ी में फैल चुकी थी. आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग फैलती ही जा रही थी, इसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तीन बच्चियों की हुई मौत पुलिस के अनुसार- तीनों बच्चियां परिवार के साथ झोपड़ी के अंदर सो रही थीं. बच्चियां बेड पर और माता-पिता जमीन पर सो रहे थे. आग ने कुछ ही देर में भयावह रूप ले लिया, जिससे तीनों बच्चियां आस्था (उम्र 10 वर्ष), नै...

Wayanad Landslide: भूस्खलन में 143 पहुंचा मौत का आंकड़ा, आज वायनाड दौरे पर जा सकते हैं राहुल गांधी

 Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में बीते दिन मंगलवार को मेप्पाडी के पास अलग-अलग पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। वायनाड में आए इस प्राकृतिक आपदा की वजह से अबतक 143 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 128 घायल है. वहीं एनडीआरफ की टीम राहत व बचाव में जुटे हैं. शोक के मद्देनजर विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका केरल: वायनाड भूस्खलन में 143 लोगों की मौत के बाद राज्य में दो दिवसीय शोक के मद्देनजर केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है। #WATCH तिरुवनंतपुरम, केरल: वायनाड भूस्खलन में 143 लोगों की मौत के बाद राज्य में दो दिवसीय शोक के मद्देनजर केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है। pic.twitter.com/Ny02y9Sblr — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024 आज राहुल कर सकते हैं वायनाड का दौरा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज वायनाड का दौरा करने जा सकते हैं. वे बीते दिन मंगलवार को ही वायनाड जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण दौरा पाएं. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट...

Wayanad Landslide: PM मोदी ने केरल के CM से की बात, मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में लगातार भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुई. बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. वहीं लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक, 30 जुलाई की सुबह करीब 2 बजे पहली बार लैंडस्लाइड हुई. इसके बाद सुबह करीब 4:10 बजे दोबारा लैंडस्लाइड हुई. जिसके बाद राहत बचाव के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर Mi-17 और एक ALH सुबह 7.30 बजे तमिलनाडु के सुलूर से रवाना किए गए हैं। पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान वहीं पीएम मोदी ने हुए भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा...

Kerala: केरल के वायनाड में भूस्खलन, पांच लोगों की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

Kerala: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद आए भूस्खलन ने भारी तबाही हुई है. राज्य के वायनाड जिले में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से मंगलवार तड़के कई जगहों पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 100 से अधिक लोगों की मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है, लोगों को बचाने के लिए रेसक्यू अभियान चलाया जा रहा है. भूस्खलन से 5 लोगों की हुई मौत अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन की चपेट में आने से चूरलमाला शहर में एक बच्चे समेत 4 लोगों, जबकि थोंडरनाड गांव में एक नेपाली परिवार के एक साल के बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि भूस्खलन प्रभावित इलाकों में मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांव शामिल हैं. वायनाड भूस्खलन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष खोला और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 जारी किए। वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पताल तैयार हैं। वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमें तैनात की जाएंगी. Kerala: सीएमओ से दिए निर्देश केरल सीएमओ की तरफ स...

हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 6 घायल, बचाव अभियान जारी

Howrah Mumbai Mail Accident: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार सुबह करीब 3.45 बजे ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए। कुल घायलों में 5 लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया. जबकि 1 व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है. चक्रधरपुर रेलवे संभाग के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों को रवाना करने के लिए ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है।  झारखंड: चक्रधरपुर डिवीजन में राजखरसवान वेस्ट आउटर और बाराबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास सुबह करीब 3:45 बजे ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। ARME स्टाफ और ADRM CKP के साथ मौके पर मौजूद हैं। 6 लोग घायल हुए हैं। रेलवे मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है:… pic.twitter.com/FCX9rgf7gN — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2024 हादसे में 2 व्यक्ति की हुई मौत पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांस के पास सुबहर 3 बजकर 45 मिनट पर हुई। बड़ाबांस के पास मुंबई-हावड़ा मेल के 22 में से 18 डिब्बे ...

Bhopal: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Bhopal: भोपाल से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील का सोमवार 29 जुलाई को निधन हो गया है. उन्होंने आज सुबह 72 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. बीते दिन उन्हें सीने में दर्द की शिकायत होने पर भोपाल के एक अपोलो सेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद दर्द से लड़ते हुए आज सुबह उनका निधन हो गया. 6 बार विधायक चुने गए थे उनके बेटे और विधायक आतिफ अकील ने बताया कि, आरिफ अकील को दर्द की शिकायत के बाद उन्हें रविवार शाम भोपाल के एक अपोलो सेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरिफ अकील भोपाल उत्तर सीट से लगातार 6 बार विधायक रह चुके थे. आरिफ अकील को लोग प्यार से शेर ए भोपाल बुलाते थे. Bhopal: बीजेपी नेता यशपाल सिंह सिसोदिया ने जताया दुख भाजपा नेता यशपाल सिंह सिसोदिया ने शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, एमपी विधानसभा में लंबे समय तक भोपाल से विधायक के पद पर रहे पूर्व मंत्री श्री आरिफ़ अकील जी का लंबी बीमारी के बाद निधन का समाचार जानकर दुख हुआ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें, परिजनों को यह दुख सहन करने की शक...

Monsoon Update: महाराष्ट्र में अगले 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल

Monsoon Update: देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे हफ्ते पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है. अगर बात दिल्ली एनसीआर की करें तो यहां मंगलवार को लोगों को उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज तेज बारिश होने के आसार हैं. कैसा रहेगा यूपी के मौसम का हाल वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिन रविवार को तापमान 36 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. IMD के मुताबिक 30 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. साथ ही 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों मे बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में होगी तेज बारिश  मौसम विभाग के मुताबिक, 29, जुलाई से 1 अगस्त तक छत्तीसगढ़, कोंकण, मध्यप्रदेश और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश हो सकती है. इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जार...

BJP: PM मोदी ने की BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, नड्डा-शाह भी रहे मौजूद

BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान कई मुद्दों पर मंथन किया गया. वहीं पीएम मोदी ने रविवार को भी मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा मौजूद रहें. BJP: लोकसभा चुनाव के बाद हुई पहली बड़ी बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही है यह बैठक केंद्रीय बजट पेश किए जाने को लेकर हो रही है. जिसमें विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर बिहार और आंध्र प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों की नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बड़ी बैठक है। चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि पार्टी ने लोकसभा में अपना बहुमत खो दिया. ये भी पढ़ें- New governors: राष्ट्रपति मुर्मू ने की कई राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति, जानें किसे किस राज्य की मिली जिम्मेदारी Hindi Khabar App:  देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को ...

Delhi: IAS कोचिंग सेंटर हादसे के बाद फूटा छात्रों का गुस्सा, MCD के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

Delhi: सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में पानी भरने से 2 छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. लगातार तेज बारिश के कारण इलाके के मुख्य मार्ग पर पानी भर गया और तल नीचे होने से ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने लगा. इसी दौरान कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स जान बचाने के लिए सीढ़ी के रास्ते भागने लगे. इसी दौरान कुछ छात्र-छात्राएं फंस गए. जिसमें से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद गुस्साए छात्रों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. #WATCH ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मृत्यु पर छात्रों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/nHhOAjGByM — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024 Delhi: दोषियों पर की जाए कड़ी कार्रवाई वहीं घटना को लेकर एक छात्र ने कहा कि एमसीडी का कहना है कि यह आपदा है, लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से लापरवाही ...

New governors: राष्ट्रपति मुर्मू ने की कई राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति, जानें किसे किस राज्य की मिली जिम्मेदारी

New governors: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार देर रात राजस्थान, झारखंड, पंजाब समेत कई राज्यों में कई राज्यपालों की नियुक्ति की. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. साथ ही संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया है. बता दें कि गंगवार सी पी राधाकृष्णन की जगह लेंगे. वहीं सी पी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र के गर्वनर के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा गुलाब चंद कटारिया को पंजाब के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. गुलाब चंद कटारिया पंजाब के राज्यपाल बने राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने गुलाब चंद कटारिया की जगह ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक पद से पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया पंजाब के राज्यपाल और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य असम के गवर्नर बने बता दें कि सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम के नए राज्यपाल के...