Lok Sabha Speaker: बीजेपी सांसद ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा का नया स्पीकर चुन लिया गया है. बता दें कि ओम बिरला को बुधवार को ध्वनिमत से स्पीकर चुना गया है. वह लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. परम्परा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लोकसभा के नए स्पीकर ओम बिरला को आसन तक लेकर गए.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, “यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं. आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं. अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है. हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे.”
ये भी पढ़ें- Speaker election: स्पीकर चुनाव में मतदान नहीं कर पाऐंगे 7 सांसद, जानें किसे होगा नुकसान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/bUN4fMh
Comments
Post a Comment