Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

Weather Update: दिल्ली-NCR में होगी तेज बारिश, UP समेत 15 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी

Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली समते पूरे उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगें. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ तूफान आने के आसार है. वहीं राजधानी दिल्ली के अलावा दक्षिण गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत 15 से अधिक राज्यों में भी बारिश होने के आसार है. कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?  IMD ने राजधानी दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने और तेज बारिश होने की आशंका जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली और इससे सटे राज्यों के कुछ स्थानों पर भी तेज बारिश की आशंका जताई है. UP के इन जिले में भारी बारिश की चेतावनी बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. रविवार को राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बिहार में अगले तीन दिनों होगी बारिश  राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मानसून का दौर जारी है. रविवार की सुबह पटना...

Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, UP-बिहार में भी होगी झमाझम बारिश, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Weather Update:  दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. बीते दिन शक्रवार को राजधानी दिल्ली में हुई तेज बारिश के बाद शनिवार को आसमान में बादल छाए रहे. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही उत्तरी भारत में आने वाले पांच दिनों में तेज बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब, हिमाचल राज्यों तेज बारिश हो सकती है. यूपी के इन जिलों में होगी बारिश यूपी के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. वहीं बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में बारिश हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जून यानी आज यूपी के महाराजगंज, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, समेत कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. Weather Update: कैसा रहेगा दक्षिण भारत का मौसम? मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक में गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार है. साथ ही मराठवाड़ा, रायलसीमा, तेलंगाना...

World Cup: कोहली के बल्ले से फाइनल में उम्मीद, रोहित शर्मा का भरोसा बरकरार

World Cup: रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले विश्व टी20 कप 2024 के फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस महामुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी हैं, जो टूर्नामेंट में अब तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सात मैचों में कुल 75 रन के साथ, कोहली की फॉर्म को लेकर चिंताएँ हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को उन पर पूरा विश्वास है। शर्मा का मानना है कि कोहली एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फाइनल के लिए बचाकर रखा है। World Cup: कोहली के बल्ले से फाइनल में उम्मीद, रोहित शर्मा का भरोसा बरकरार कोहली का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड विराट कोहली का बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन का इतिहास रहा है, जिससे उन्हें “चेज़ मास्टर” का खिताब मिला है। 2011 विश्व कप फाइनल: कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिससे भारत को विश्व कप जीतने में मदद मिली थी। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: इंग्लैंड के खिलाफ, कोहली ने 43 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2014 टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल: दक्...

Weather Update: दिल्ली में इस वीकेंड मौसम रहेगा सुहावना, UP-बिहार में होगी झमाझम बारिश

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन बुधवार को हुई तेज बारिश से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है. वहीं IMD ने दिल्ली के एलान कर दिया है कि राजधानी दिल्ली में मानसून दस्तक दे चुकी है. साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार को भी देत बारिश हो सकती है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली झोंकेदार हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने के आसार है. रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. यूपी के इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी वहीं अगर बात करें उत्...

Delhi Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू बोले – ‘हादसे पर पूरी नजर’

Delhi Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयपोर्ट के टर्मिनल – 1 की छत गिरने से यह हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों की गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयपोर्ट के टर्मिनल – 1 की छत गिरने से यह हादसा हुआ। यह हादसा आज सुबह हुआ। शुक्रवार को भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से छत की शीट नीचे गिर गई। टर्मिनल में खड़ी गाड़ियों में मलवा गिर गया। छह लोगों में से एक को कार से बचाया गया। कार में लोहे की बीम गिर गई थी। दमकल कमियों को इस हादसे की सूचना की मिली। जिसके बाद दमकल कर्मी की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस हादसे में लगभग 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि   हमारी हादसे पर पूरी नजर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत बचाव का काम जारी है।...

Delhi – NCR RAIN : दिल्ली – एनसीआर में हुई भारी बारिश, सकड़ों पर लगा जाम, जलभराव में फंसे लोग

Delhi – NCR RAIN : दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश हुई है। शुक्रवार की सुबह भारी बारिश देखने को मिली। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई। साथ ही जलभराव भी देखने को मिला। जिसकी वजह से सकड़ों पर जाम भी लग गया। अगले दो से तीन दिन ऐसा मौसम रहने की संभावना जताई जा रही है। इसमें दिल्ली , गाजियाबाद, नोएडा आदि शामिल है। मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश होने की संभावना जताई। इसके साथ ही तेज हवा भी चलेगी। आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, 28 जून को तेज हवा और आंधी चलने की संभावना है। 28 , 29 और 30 जून को भारी बारिश हो सकती है। जैसा की गुरुवार की सुबह देखने को मिला वहीं शुक्रवार की सुबह भी भारी बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी की बात करें तो सुबह बारिश देखने को मिली। 5.2 मिलीमीटर की बारिश दर्ज हुई। अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। भारी बारिश की वजह से ट्रेफिक जाम की समस्या नजर आई। जगह – जगह जलभराव भी देखने को मिला। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी गई। BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी AIIMS से हुए डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने पर कराया गया था भ...

T20WorldCup : फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, इंग्लैंड को 68 रनों से दी शिकस्त

T20WorldCup : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया। अब फाइनल में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ेगी। अगर भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा और सूर्या कुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली, वहीं इंग्लैंड की टीम की बात करें तो इंग्लैंड टीम के ओपनर्स जल्दी आउट हो गए। इंग्लैंड की टीम के लगातार विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से टीम पारी को संभाल नहीं पाई और 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि भारत ने इंग्लैंड की पारी को 103 रनों पर रोक दिया। इंग्लैंड टीम के ओपनर्स जल्दी आउट हो गए। पहला विकेट जॉस बटलर और दूसरा विकेट साल्ट का गिरा। मोईन अली और जॉनी बेयस्टो भी कुछ खास नहीं कर पाए, वहीं लिविंगस्टोन 11 रन ही बना सके। हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला। उन्होंने 19 गेंदों में 25 रन बनाए, वहीं भारत की पारी की बात करें तो रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कप्तानी पारी खेली। रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। सूर्या कुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत भारत ने 171 रन बनाए। Hamirpur: आकाशीय बिजल...

Delhi NCR Rain: दिल्ली NCR में गुरूवार सुबह बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत…

Delhi NCR Rain: गुरूवार सुबह उमस से परेशान दिल्ली और उसके आस पास रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर लाई, तेज़ हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश को इस सीजन की पहली मानसूनी बारिश माना जा रहा है । कई जगह तेज बारिश के चलते होर्डिंग उड़ गई या फिर गिर गई। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। सुबह करीब 8 बजे के बाद आई तेज हवाओं के साथ झमाझम हुई बारिश ने पारा गिराया और ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना हो गया । Delhi NCR Rain: क्या कहता है मौसम विभाग मौसम विभाग (IMD) ने आज, 27 जून को इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 28 और 29 जून को मध्यम जबकि 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. 1 और 2 जुलाई को गरज के साथ बारिश होगी. जबकि आज यानी 27 जून को आसमान में बादलों के डेरे के बीच हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी । यह भी पढ़ें- सैम पित्रोदा को फिर बनाया गया इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष Hindi Khabar App:  देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म...

Lok Sabha Speaker: ओम बिरला चुने गए 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष, PM मोदी ने दी बधाई

Lok Sabha Speaker: बीजेपी सांसद ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा का नया स्पीकर चुन लिया गया है. बता दें कि ओम बिरला को बुधवार को ध्वनिमत से स्पीकर चुना गया है. वह लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. परम्परा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लोकसभा के नए स्पीकर ओम बिरला को आसन तक लेकर गए. श्री ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। pic.twitter.com/1JcOm7ghY2 — BJP (@BJP4India) June 26, 2024 पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, “यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं. आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं. अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है. हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे.” ये भी पढ़ें- Speaker election: स्पीकर चुनाव में मतदान नहीं कर पाऐंगे 7 सांसद, जानें किसे होगा न...

Speaker election: स्पीकर चुनाव में मतदान नहीं कर पाऐंगे 7 सांसद, जानें किसे होगा नुकसान 

Speaker election: जब सरकार और विपक्ष में ठनी तो ऐसी ठनी की हमेशा निर्विरोध चुने जाने वाले लोकसभा स्पीकर के लिए सदन में 48 साल बाद मतदान होने जा रहा है । NDA की ओर से ओम बिरला और विपक्ष की ओर से के. सुरेश स्पीकर पद के लिए मैदान में हैं । 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू हो चुका है. पहले दिन 250 से ज्यादा नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ग्रहण की. दूसरे दिन  कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी जैसे दिग्गजों ने शपथ ली. लेकिन अभी भी 7 सांसदो का शपथग्रहण बाकी है । किस पार्टी के हैं ये 7 सांसद ? लोकसभा सत्र के दूसरे दिन भी पांच विपक्षी सांसद और 2 निर्दलीय सांसद अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित रहने वाले सांसदों में टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा, दीपक अधिककारी, नुरूल इस्लाम. कांग्रेस के शशि थरूर. सपा के अफजाल अंसारी ने शपथ नहीं ली है. वहीं, दो निर्दलीय सांसद इंजीनियर रसीद और अमृत पाल ने भी शपथ नहीं ली है. पूरा गणित अगर जोड़ लें तो विपक्ष के 5 और 2 निर्दलिय सांसद आज होने वाले स्पीकर चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगें । NDA को मिला जगन रेड्डी की YSRCP का साथ...

Weather Update: दिल्ली में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, गुजरात समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update: राजधानी दिल्ली में बीते सप्ताह को हुई बारिश के बाद से मौसम खुशनुमा बना हुआ. जिससे लोगों को लू और भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं हल्की बारिश के बाद से उमस से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, हालांकि काले बादल और ठंडी हवा की वजह से लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली वालों को बारिश को लेकर खुशखबरी दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में पूरे सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा. साथ ही मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज 25 जून को दिल्ली के अलावा गुजरात, कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले तीन दिनों में उत्तरी अरब सागर और गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ओर बढ़ने की उम्मीद जताई है. बिहार के इन जिलों में होगी बारिश मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है. वह...

Lok Sabha Speaker Poll: ओम बिरला होंगे NDA के उम्मीदवार, कुछ ही देर में करेंगे नामांकन

Lok Sabha Speaker Poll:  सोमवार को संसद सत्र की शुरूआत हुई थी. आज संसद सत्र का आज दूसरा दिन है. आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया. ओम बिरला एक बार फिर मंगलवार (25 जून, 2024) को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ओम बिरला ने पीएम मोदी से मुलाकात की. लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए सत्तारूढ़ एनडीए के प्रयासों के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों से संपर्क किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही ये बात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे के पास केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का फोन आया. राजनाथ सिंह जी ने खरगे जी से अपने स्पीकर के लिए समर्थन मांगा, विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर मिलना, राजनाथ सिंह जी ने कल शाम कहा था कि वे खरगे जी कॉल रिटर्न करेंगे अभी तक खरगे जी के पास कोई जवाब नहीं आया है। पीएम मोदी कह रहे हैं रचनात्मक सहयोग हो फिर हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है। नीयत साफ न...

Weather Update: दिल्ली वालों को भीषण लू के थपेड़ों से मिली राहत, UP-बिहार समेत इन राज्यों में भी होगी बारिश

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन रविवार को शहर के कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. जिसके कारण दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बीते दिन राजधानी दिल्ली के तापमान में थोड़ी कमी आई. यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया, लेकिन उमस की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में जून के अंतिम सप्ताह तक लू चलने के आसार है. वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में अगले सात दिनों में तक हल्की बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 27 जून तक मानसून आ सकता है, इसके साथ ही मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पूर्वी गुजरात, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में मानसून को लेकर खुशखबरी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक र...