MP: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है. दरअसल राज्य के छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामुहिक हत्या कर दी गई है. वहीं आरोपी ने वारदात को अंजान देने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
बता दें कि आरोपी ने अपने ही परिवार के 8 सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. उसने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां, भाई, बहन, भाभी और बच्चों को की हत्या कर दी. आरोपी ने 10 साल के ताऊ के लड़के पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया और आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस हत्याकांड की सूचना दी. आरोपी के ताऊ के लड़के ने बताया कि घटना देर रात करीब 3 बजे के की है जब आरोपी ने मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 व डेढ़ साल) का कुल्हाड़ी से सोते वक्त गला काटकर हत्या कर दी.
MP: 21 मई आरोपी की हुई थी शादी
इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की 21 मई को शादी हुई थी. एसपी मनीष खत्री ने कहा, ” घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी ने जिनका बेरहमी से कत्ल किया, उसमें उसकी पत्नी, मां, भाई के बच्चे व बहन आदि शामिल हैं.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/oTCvAes
Comments
Post a Comment