Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम के समय ठंड महसूस हो रही है. वहीं रविबार को दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 फरवरी को मध्य भारत में बारिश और ओलावृष्टि के आसार है. साथ ही पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी होने के आसार है.
दिल्ली-NCR में साफ रहेगा मौसम
IMD के मुताबिक दिल्ली-NCR में रविवार को मौसम साफ रहेगा, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।. साथ ही दिल्ली-NCR के प्रदूषण के स्तर में आंशिक रूप से बढ़ोतरी हुई है.
Weather Update: फिर करवट लेगा बिहार का मौसम
बिहार का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में आने वाले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, पश्चिमी हवाओं के कारण सुबह-शाम के समय ठंड बरकरार रहेगी. वहीं 27 फरवरी से राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
UP कई जिलों में बारिश के आसार
बता दें कि यूपी में भी मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में यूपी के कुछ दिनों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है. 26 फरवरी से मौसम बदलेगा जिससे 27 और 28 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-UP: BJP का लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/NZX4zqB
Comments
Post a Comment