Budget 2024 Live: नए संसद भवन में आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश होने जा रहा है। ये बजट अंतरिम होगा जो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री के तौर पर ये निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का लगातार छठा बजट पेश करेंगी। सभी को उम्मीदें है कि इस बजट में महिला, किसान और युवाओं पर खासा फोकस होगा। वित्त मंत्री सीतारमण पहले ही इसके संकेत दे चुकी हैं।अंतरिम बजट को ‘वोट ऑन अकाउंट’ भी कहा जाता है।
लाइव अपडेट्स
बजट पर मोदी कैबिनेट की मुहर
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट बैठक ने अंतरिम बजट को मंजूरी दे दी है। छोड़ी देर में वित्त मंत्री का भाषण शुरू होगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुलाकात
बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

‘वादों को पूरा करेंगी वित्त मंत्री’
केंद्रीय अंतरिम बजट की प्रस्तुति से पहले, कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, ‘हमें उम्मीद है कि निर्मला सीतारमण उन वादों को पूरा करेंगी जिन्हें उन्होंने स्वीकार किया था। वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के बजाय, उन्हें बेरोजगारी, किसानों के दर्द को संबोधित करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि अंतरिम बजट इन महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करेगा, न कि केवल अडानी जैसे दोस्तों और अन्य व्यापारिक घरानों की मदद करेगा जिनके स्तंभों पर मोदी सरकार चल रही है।’
‘ये एक महत्वपूर्ण दिन’
- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज के दिन को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में बजट सभी के सामने पेश किया जाएगा।
संसद पहुंची वित्त मंत्री
- देश का अंतरिम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं। थोड़ी देर में बजट पर मोदी सरकार की मुहर लग जाएगी। फिलहाल पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक जारी है।
Budget 2024 Live: संसद में कैबिनेट की बैठक हुई शुरू
प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। संसद भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इसमें अंतरिम बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा, कैबिनेट की बैठक में 7-8 दूसरे एजेंडे भी रखे जाएंगे।
संसद के लिए रवाना हुईं वित्त मंत्री
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से संसद के लिए रवाना हुईं।
Budget 2024 Live: संसद पहुंची अंतरिम बजट की कॉपी
- अंतरिम बजट की प्रतियां यानी कॉपी संसद भवन पहुंच गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना लगातार छठा बजट पेश करेंगी।
Budget 2024 Live: बजट से पहले शेयर बाजार में दिखी तेजी
संसद में अंतरिम बजट पेश होने से पहले भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 40 अंक तक चढ़ा है। निफ्टी में 11 अंक की तेजी है, ये 21,737 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लेेकिन RBI की कार्रवाई के बाद Paytm के शेयर में करीब 20% की गिरावट है।
Budget 2024 Live: निर्मला सीतरमण ने टीम के साथ करवाया फोटो सेशन
ये भी पढ़ें- Union Budget 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट, निर्मला सीतारमण आज करेंगी पेश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए
from Hindi Khabar https://ift.tt/FiUz2xH
Comments
Post a Comment