देश के उत्तरी राज्यों में अगले दो दिन तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
30 और 31 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है, IMD ने बताया है। 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में घनी धुंध ने 12 लोगों को मार डाला। मौसम विभाग ने गुरुवार की एडवाइजरी में सड़क पर यात्रा करते समय फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी है।
पिछले तीन दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 60 विमान डायवर्ट हुए
पिछले तीन दिनों में घनी धुंध ने दिल्ली एयरपोर्ट से 60 फ्लाइट्स को दूसरे शहरों के एयरपोर्टों पर स्थानांतरित कर दिया है। 25 दिसंबर की रात 12 बजे से 28 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक 58 फ्लाइट्स को बदल दिया गया था।
कोहरे के चलते घरेलू और विदेशी फ्लाइटों पर लगभग 134 फ्लाइटों का असर पड़ा। दिल्ली से 35 अंतरराष्ट्रीय विमानों के टेकऑफ और 28 विमानों की लैंडिंग में देरी हुई। साथ ही, ४३ घरेलू विमानों के टेकऑफ और २८ घरेलू विमानों की लैंडिंग में देरी हुई।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फ्लाइट को गुरुवार को घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर डायवर्ट किया गया। पार्टी ने गुरुवार को कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर नागपुर में एक बड़ी रैली का आयोजन किया था। इसी रैली में शामिल होकर राहुल दिल्ली लौट रहे थे।
कोहरे के चलते देखने की क्षमता कम होने से रेलवे सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। गुरुवार को दिल्ली की ओर चलने वाली २२ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट गईं। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन लगभग पंद्रह घंटे की देरी से चल रही थी।
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में चार्जशीट में दर्ज किया नाम
from Hindi Khabar https://ift.tt/p4efiGn
Comments
Post a Comment