गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गढ़ में रैली करेंगे, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले। कोलकाता के विक्टोरिया हाउस में यह बैठक होगी। शाह बुधवार 29 नवंबर को दोपहर में एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां वे हेलिकॉप्टर से सीधे रैली स्थल पर पहुंचेंगे। भाजपा ने इस रैली में एक लाख से अधिक लोगों का आयोजन किया है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अहम होगी शाह की रैली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि अगले वर्ष बंगाल में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अमित शाह माहौल बना सकते हैं। अप्रैल में एक चुनाव में 35 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया था। गौरतलब है कि 2019 में भाजपा ने राज्य की 42 में से 18 संसदीय सीटों में जीत हासिल की थीं।
रैली को ममता बनर्जी सरकार ने अनुमति नहीं दी थी
इस रैली को ममता बनर्जी सरकार ने अनुमति नहीं दी थी। प्रदेश भाजपा ने कलकत्ता हाईकोर्ट में शिकायत की थी। रैली को एकमात्र बेंच ने मंजूरी दी थी। राज्य सरकार ने फिर बड़ी बेंच में फैसले के खिलाफ याचिका लगाई।
पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका को सिंगल बेंच के आदेश को बरकरार रखते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस सिवागनानम और जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की डिवीजन बेंच ने खारिज कर दिया था। बड़ी बेंच में सुनवाई के दौरान, राज्य सरकार से बैठक की अनुमति नहीं देने का कारण पूछा गया।
कोर्ट ने कहा- बेवजह समस्या खड़ी की जा रही है
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की बेंच ने कहा कि इस मामले को लेकर बेवजह समस्या खड़ी की जा रही है। कोलकाता में कई ऐसी सभाएं और रैलियां हुई हैं, जिनकी इजाजत नहीं थी। इन रैलियों की वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई थी और पुलिस भी उसे नियंत्रित नहीं कर पाई थी।
ये भी पढ़ें: अडाणी टोटल गैस का शेयर चढ़ा 20%, ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी
from Hindi Khabar https://ift.tt/UAqHOWY
Comments
Post a Comment