रविवार 29 अक्टूबर की सुबह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के काठ बाजार क्षेत्र में भीषण आग लग गई, जिससे कई दुकानें जलकर खाख गईं। सूचना की जानकारी मिलने के तुरन्त बाद घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं। हालांकि आग लगने से किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन बताया जा रहा है कि आग लगने से लगभग चौबीस दुकानें जलकर खाक हो गईं।
भीषण आग में जलकर खाक हुई 20 दुकानें
दरअसल, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के काठ बाजार में आज आग लग गई, जिसमें लगभग 20 दकाने जल गई। सूचना की जानकारी मिलते ही फौरन वहां दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को शान्त कराया। वहां के एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा भी जानकारी के तुरन्त बाद घटना स्थल पर पहुंचे।
सर्वेश कुमार मिश्रा (एसपी सिटी) ने कहा, “हमें लगभग एक घंटे पहले सूचना मिली कि काठ बाजार इलाके में जहां फर्नीचर का काम होता है, वहां आग लग गई है। क्योंकि यह एक भीषण आग थी इसलिए आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।” फिल्हाल वहां के इलाके को खाली करा लिया गया है। अभी तक के रिपोर्ट के अनुसार किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन आग में करीब 24 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।”
ये भी पढ़ें- Rojgar Mela: युवाओं के लिए आज है खुशी का दिन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 51,000 युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र
from Hindi Khabar https://ift.tt/ODTNcxb
Comments
Post a Comment