अक्टूबर में टाटा, रांची, पटना और दरभंगा से ओडिशा या दक्षिण भारत जाने वाले रेल यात्रियों को समस्या होने वाली है। रेलवे ने 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक झारखंड और बिहार से ओडिशा या दक्षिण भारत जाने वाले करीब 66 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल, थर्ड लाईन को दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के राउलकेला स्टेशन के पास स्थित यार्ड में जोड़ना है। इसलिए इस मार्ग से चलने वाली लगभग 66 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इन ट्रेनों में टाटानगर और रांची से भी ट्रेनें हैं।
29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, झारसुगुड़ा-राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल और हटिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द हैं। झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 29 सितंबर से 16 अक्टूबर तक, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई है। राउरकेला से पुरी, राउरकेला से भुवनेश्वर, राउरकेला से जदलपुर, राउरकेला से गुनुपुर, टाटानगर से बिलासपुर, टाटानगर एक्सप्रेस, राउरकेला से चक्रधरपुर, राउरकेला से हटिया पैसेंजर और राउरकेला से हटिया पैसेंजर हैं। 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ये सभी बंद रहेंगे। बीरमित्रपुर-बरसुआं-बीरमित्रपुर पैसेंजर और संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नहीं चलेंगे। हजूर साहिब नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस 2 और 4 अक्टूबर को।
“इसके अलावा ये ट्रेनें प्रभावित होंगी“
हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-बेंगलुरु एक्सप्रेस 1 से 10 अक्टूबर को, बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस 3 से 10 और 13 अक्टूबर को, कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस 30 और 14 अक्टूबर को, एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 3 और 17 अक्टूबर को, पुणे-हटिया एक्सप्रेस 8 और 11 अक्टूबर को, हटिया-पुणे एक्सप्रेस 9 और 13 अक्टूबर को, शालीमार-भु जबलपुर से सांतरागाछी एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को, रानी कमलापति से संतरागाछी एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को, संतरागाछी से रानी कमलापति एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को, हावड़ा से जगदलपुर एक्सप्रेस 11 से 14 अक्टूबर तक, जगदलपुर से हावड़ा एक्सप्रेस 12 से 15 अक्टूबर तक, बिलासपुर से पटना एक्सप्रेस 29 सितंबर से 13 अक्टूबर।
“कई ट्रेनों को बदले हुए रुट से चलाने का फैसला”
इस दौरान, रेलवे ने कई ट्रेनों को बदले हुए रुट से चलाने का फैसला किया है। जबकि कुछ ट्रेनों की यात्रा छोटी की गई है। 28 सितंबर, 29 सितंबर और 1 अक्टूबर को हटिया में जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस की यात्रा समाप्त होगी। वहीं 2 अक्टूबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को हटिया से संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस चलेगी। 29 सितंबर को शुरू होने वाली जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 2 अक्टूबर, 4 अक्टूबर, 6 अक्टूबर, 11 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को हटिया में समाप्त होगी। 30 सितंबर, 3, 5, 7, 10, 12 और 14 अक्टूबर को राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस हटिया से चलेगी।
29 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक, आईबी-झारसुगुड़ा रोड-संबल के माध्यम से पुरी-योग नगरी-पुरी एक्सप्रेस चलेगी। 11 अक्टूबर को एर्नाकुलम से टाटानगर एक्सप्रेस कटक, जखापुरा, नयागढ़, जरोली, डांगोअपोसी और राजखरस्वान के बीच बदले हुए मार्ग पर चलेगी। 12 अक्टूबर को टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस राजखरसवां, डांगोआपोसी, जरोली, नयागढ़, जखापुरा और कटक तक परिवर्तित मार्ग पर चलेगी। 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस कटक से जाजपुर क्योंझर रोड, भद्रक, हिजली, मिदनापुर, आद्रा, भोजुडीह और एनएससी गोमो पर परिवर्तित मार्ग पर चलेगी। 13 अक्टूबर को टाटानगर से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल की बेंगलुरु एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी. इसमें राजखरस्वान, डांगोअपोसी, जरोली, नयागढ़, जखापुरा और कटक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: TEACHER’S FIGHT: स्कूल में शिक्षकों की हाथापाई का वीडियो वायरल
from Hindi Khabar https://ift.tt/JK2U1jR
Comments
Post a Comment